herzindagi
tattoo design

टैटू डिजाइन सलेक्ट करते समय ध्यान रखें यह बातें

अगर आप टैटू बनवाने का मन बना रही हैं तो किसी भी डिजाइन को सलेक्ट करते समय इन टिप्स का ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2022-08-12, 13:45 IST

टैटू बनवाने का क्रेज पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। लोग बॉडी के डिफरेंट पार्ट पर तरह-तरह के डिजाइन बनवाना पसंद करते हैं। आज के समय में टैटू के डिजाइन की कोई कमी नहीं है और इसलिए जब किसी व्यक्ति को टैटू बनवाना होता है तो उसे समझ ही नहीं आता है कि वह किस डिजाइन को सलेक्ट करें। यूं तो हर डिजाइन का अपना एक लुक होता है, लेकिन इसका एक अर्थ यह नहीं है कि हर डिजाइन हर व्यक्ति पर अच्छा लगे।

परमानेंट टैटू बनवाने में ना केवल दर्द होता है, बल्कि बाद में अगर वह अच्छा नहीं लगता है तो उसे रिमूव करना भी एक लंबा प्रोसेस होता है। जिसमें काफी खर्च आता है। इसलिए, यह जरूरी होता है कि आप टैटू बनवाने से पहले सही डिजाइन को सलेक्ट करे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि टैटू डिजाइन सलेक्ट करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

पहले टैटू बनवाने का कारण जानें

st tattoo tips

अगर आप टैटू बनवाने का मन बना रही हैं तो सबसे पहले आपको खुद से यह सवाल पूछना चाहिए कि आप टैटू क्यों बनवा रही हैं। मसलन, आप अपनी फैमिली के लिए टैटू बनवाना चाहती हैं या फिर अपने पार्टनर या किसी दोस्त के लिए। जब आपके माइंड में टैटू बनवाने के कारण के बारे में पता होगा, तो आपके लिए डिजाइन सलेक्ट करना अधिक आसान हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-पहली बार टैटू बनवाने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

ऑफिस व काम पर भी दें ध्यान

focus office work

टैटू भले ही इन दिनों चलन में है, लेकिन फिर भी किसी भी डिजाइन को सलेक्ट करने से पहले एक बार अपने वर्कप्लेस व वर्ककल्चर के बारे में जान लेना चाहिए। आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि टैटू बनवाने का असर आपके काम या प्रोफेशनल लाइफ पर नहीं पड़ना चाहिए। अगर आप अपनी प्रोफेशनल छवि को बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप टैटू डिजाइनके साइज व प्लेसिंग पर ध्यान देना चाहिए।

कुछ यूं चुनें डिजाइन

tattoo designs

जब आप डिजाइन सलेक्ट कर रही हैं तो ऐसा कुछ डिजाइन चुनें, जो कहीं ना कहीं आपकी पर्सनैलिटी को रिफ्लेक्ट करे। डिजाइन कुछ ऐसा होना चाहिए, जो आपके रिप्रेजेंट करे, ताकि आप उस डिजाइन से कभी भी बोर ना हों। वहीं, अगर आप कोई कोट लिख रहे हैं तो आप उसके फोन्ट व कलर पर भी ध्यान दें। अगर आप किसी अन्य लैंग्वेज में टैटू लिखवा रही हैं तो यह जरूरी है कि आपको उसका अर्थ अवश्य पता हो।

कहां बनवाना चाहती हैं टैटू

आपके शरीर पर टैटू का प्लेसमेंट बहुत महत्वपूर्ण है। आप उसे दिखाना चाहती हैं या फिर कवर करना चाहती है। किसी भी डिजाइन को सलेक्ट करते समय आपको उसकी प्लेसमेंट के साथ-साथ अपने द्वारा पहने जाने वाले कपड़े, बालों की स्टाइलिंग आदि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें। जिस डिज़ाइन पर आप विचार कर रही हैं उसे प्रिंट करके देखें कि यह कैसा दिखेगा। अधिकांश टैटू कलाकार डिज़ाइन को प्रिंट भी करेंगे और प्लेसमेंट को चेक करने के लिए अस्थायी रूप से आपकी त्वचा पर लगाएंगे।

मेहंदी डिजाइन पर करें विचार

यह एक आसान तरीका है, जिससे आप बेहतर तरीके से डिजाइन, उसके लुक व प्लेसमेंट को समझ सकती हैं। अगर आपको कोई डिजाइन पसंद आ रहा है, लेकिन फिर भी आप उसे लेकर कशमकश में है, तो आप पहले मेंहदी टैटू बनवाएं। मेंहदी से बनने वाला टैटू अस्थायी है, लेकिन कुछ वक्त में आपको समझ में आ जाएगा कि डिजाइन आप पर कैसा लगेगा।(10 मिनट में हाथों पर लगाएं मेहंदी)

खुद का डिजाइन करें क्रिएट

new tattoo design create

टैटू के डिजाइन को लेकर आपके पास ऑप्शन अनलिमिटेड है, लेकिन फिर भी अगर आप सबसे अलग टैटू डिजाइन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप थोड़ा क्रिएटिव बनें। अगर आप चाहें तो खुद का डिज़ाइन कस्टमाइज करवा सकती हैं। आपको इसे स्वयं डिज़ाइन बनाने की आवश्यकता नहीं है, बस आप अपना आइडिया अपने टैटू आर्टिस्ट को दे सकती हैं और फिर वह आपके आइडिया के अनुसार टैटू डिजाइन करने में आपकी मदद करेगा।(वेडिंग रिंग टैटू के फायदे और नुकसान)

इसे जरूर पढ़ें-बॉलीवुड सेलेब्स से लें मेहंदी डिजाइन आइडिया, ईद पर बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती

तो अब आप भी नया टैटू बनवा रही हैं तो इन आसान टिप्स को फॉलो करके अपने लिए परफेक्ट टैटू डिजाइन सलेक्ट करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।