कूल! और स्टाइलिश दिख रहा है यार! शायद आपने भी कई बार टैटू को लेकर इन शब्दों का जिक्र सुना हो। खैर, फैशन के इस दौर में लगभग सभी लोग नई-नई चीजें ट्राई करना पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है टैटू। आजकल टैटू का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स और आम लोगों को भी टैटू करवाना बेहद पसंद होता है। यह देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन इन्हें बनवाने से पहले आपको कई बातों पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप भी पहली बार टैटू बनवाने के लिए जा रहे हैं तो आपको इन विशेष बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है, ताकि आप किसी भी मुसीबत में ना पड़े। तो चलिए जानते हैं-
टैटू बनवाने जाने से पहले ये ज़रूर सोच और समझ लीजिए कि क्या सच में टैटू बनवाने की ज़रूरत है, क्यूंकि शरीर पर बना टैटू जीवन भर आपके साथ रहेगा। जब एक बार टैटू बन जाएगा तो उसे हटाना बहुत मुश्किल और जोखिम भरा काम होता है। इसलिए किसी भी तरह का टैटू बनवाने जाने से पहले इसके बारे में सोच-विचार ज़रूर कर लीजिए।
इसे भी पढ़ें: Expert Tips: ट्रेंडी हेलिक्स टैटू बनवाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें
कई बार दोस्तों को देखकर दूसरे लोग भी टैटू बनवाने के लिए निकल जाते हैं। लेकिन, ये भूल जाते हैं कि किसी के भी दर्द को सहन करने की क्षमता अलग-अलग होती है। अगर अगले कुछ घंटें या एक से दो दिन के लिए टैटू के दर्द को सहन करने की क्षमता हो तभी आप टैटू बनवाने के लिए निकले, क्यूंकि इसे बनवाते समय आपको दर्द का सामना करना पड़ेगा।
जब आपने ये तय कर ही लिया है कि मुझे टैटू बनवाना है, तो फिर टैटू का डिज़ाइन भी तय कर लीजिए। डिज़ाइन के लिए आप इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हैं। डिज़ाइन के साथ-साथ आप ये भी तय कर लीजिए कि टैटू को शरीर के किस हिस्से में बनवाना है। बिना सोचे समझे शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू को आप कतई ना बनवाए।
इसे भी पढ़ें: थाइलैंड से लेकर जापान तक, इन 4 देशों में बैन हैं इस तरह के टैटू!
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का जल्द पता कैसे लगाएं? एक्सपर्ट से जानें
इन तीन क़दमों पर ध्यान देने के बाद, आप इस बात पर विशेष ध्यान दें कि क्या टैटू आर्टिस्ट ने टैटू मशीन की सुई को बदला है कि नहीं। कई बार आर्टिस्ट्स एक ही सुई से कई लागों का टैटू बनाने लगते हैं। ऐसे में इंफैक्शन होने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं। इसके अलावा आप सही टैटू आर्टिस्ट का भी चुनाव करें ताकि परफेक्ट टैटू बन सके।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@res.cloudinary.com,squarespace.com,www.byrdie.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।