टैटू से जुड़ी गलतफहमियां जिन्हें आप जान लें

टैटू करवाने से ऐसे कई गलतफहमियां जुड़ी हुई हैं जिनके बारे में हर किसी को सच जानना जरूरी है। इस सच को बता रहे हैं टैटू एक्सपर्ट विकास मलानी। 

Gayatree Verma

टैटू के बारे में आपकी क्या राय है...?

कूल लगते हैं दिखने में। स्टाइलिश होते हे हैं खूब। लेकिन इनसे जुड़ी गलतफहमियां भी आपने सुनी होंगी इसलिए शायद आप भी टैटू नहीं करवा रही होंगी। मैंने भी नहीं करवाया है। लेकिन अगर ये गलतफहमियां अगर सच होती तो क्या प्रियंका चोपड़ा टैटू बनवाती?

सोचा नहीं कभी इस बारे में?

तो अब सोचिए। तो अगर आप सोचने बैठ ही गई हैं तो ये वीडियो भी देख लीजिए जिसमें टैटू से जुड़ी गलतफहमियां टैटू एक्सपर्ट विकास मलानी दूर करे रहे हैं और इस गलतफहमियों से जुड़ी सच्चाई बता रहे हैं। 

टैटू का क्रेज

आजकल टैटू का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। पिछले कुछ दिनों में टैटू का ट्रेंड भी बदला है। लेकिन टेंड बदलने से क्या हो गया जब आप उस ट्रेंड को फॉलो ही नहीं कर रही हैं तो? तो पहले इ न गलतफहमियों को दूर करते हैं।

Misconception about Tattooing Inside

टैटू से होता है एड्स

कई लोगों को मानना है कि टैटू बनवाने से एड्स होता है। लेकिन ये सच नहीं है। विकास बता रहे हैं कि टैटू बनवाने से अगर एड्स होता तो दुनिया के इतने बड़े-बड़े सेलीब्रिटी टैटू नहीं बनवा रहे होते। एड्स का खतरा केवल एक नीडल का यूज़ करने से ही होता है। अगर टैटू बनवाने से एड्स का खतरा होता तो की सारे देशों में ये अब तक बंद हो गया होता। इंडिया में भी। लेकिन ऐसा नहीं है। 

ऐसे ही कई फैक्ट्स जानने के लिए ये वीडियो देखें और जानें कि आप कौन-कौन सी गलतफहमियां पाले हुए हैं। साथ ही अगर टैटू बनावने मन करें तो इसका ख्याल रख लें।

Read More: टैटू बनवाने के बाद अगर रखेंगे इन चीजों का ख्याल तो नहीं होगी स्किन खराब 

टैटू आर्टिस्ट के बारे में रिसर्च कर लें

कुछ लोग अक्सर कहीं से भी टैटू बनवा लेते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो सबसे पहले आप अपने टैटू आर्टिस्ट के बारे में पूरी तरह से रिसर्च कर लें और उसे परख लें कि उसने कभी किसी और के टैटूज बनाएं हैं या नहीं। बेहतर है उसकी पूरी प्रोफाइल आप टैटू बनवाने से पहले जान लें।

तो समझ गए कि क्या है टैटू का झूठ और अगर टैटू बनवाना है तो कैसे बनवाना है। अगर नहीं तो एक बार फिर से ये वीडियो देख लें। 

 

Credit

Producer - Rohit Chavan 

Editor - Anand Sarpate