herzindagi
trendy helix tattoo MAIN

Expert Tips: ट्रेंडी हेलिक्स टैटू बनवाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें

आज के समय का सबसे ट्रेंडी लुक है हेलिक्स टैटू जो एक इस प्रकार की ज्वेलरी है जो ज्वेलरी का लुक कम बल्कि एक असली टैटू का लुक देता है।
Editorial
Updated:- 2019-09-15, 15:00 IST

मौसम कोई सा भी हो या उम्र कुछ भी हो, टैटू का क्रेज तो हमेशा बरकरार रहता है। फंकी लुक के लिए टैटू कई फैशनपरस्तों की पसंद है। आजकल  जो  फैशन  टैटू  चल  रहा  है वो है हेलिक्स टैटू. आपको याद होगा की हाई स्कूल के समय आपने अपने कानो में पहली बार डबल पियर्सिंग करवाई होगी, लेकिन आपके डबल पियर्सिंग करवाने के बाद ही आपको पता चला होगा की अब कार्टिलेज पियर्सिंग ट्रेंड में है। अपने आप को स्टाइलिश रखने के लिए आपने कार्टिलेज पियर्सिंग करवाने की जगह ईयर कफस खरीदने में पैसे लगाएं होंगे लेकिन इसके कुछ समय बाद फिर यह ट्रेंड भी बदल गया होगा। आज के समय का सबसे ट्रेंडी लुक है हेलिक्स टैटू जो एक इस प्रकार की ज्वेलरी है जो ज्वेलरी का लुक कम बल्कि एक असली टैटू का लुक देता है।

इसे भी पढ़े: क्‍लासी और स्‍टाइलिश दिखने के लिए शरीर के किन हिस्‍सों में बनवाएं टैटू

trendy helix tattoo INSIDE

हेलिक्स टैटू आपके कान के एज के कर्व पर बनाय जाते है और याहू स्टाइल के मुताबिक सीओल में रहने वाले टैटू आर्टिस्ट जिही ने इस स्टाइल को बहुत मशहूर कर दिया है। इस स्टाइल के पीछे कोई खास मतलब या रिधम नहीं है लेकिन कुछ लोगों को यह स्टाइल बहुत पसंद आता है।

 

अभी इसको बहुत अच्छे से टेस्ट नहीं किया गया है लेकिन हमे यह मान लेना चाहिए की इसमें थोड़ा सा दर्द ज़रूर होगा क्योकि आप अपनी कोमल त्वचा पर टैटू करवा रहे हैं। अगर आपको अपने कान में छेद नहीं करवाना तो यह टैटू एक अच्छा विकल्प है। यह ज़रूरी नहीं है की यह स्टाइल लम्बे समय तक ट्रेंड में रहे लेकिन इससे आपके कान सुंदर ज़रूर लगेंगे।

टैटू बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखें

trendy helix tattoo INSIDE

जी हां, फैशन के लिए बनाए गए टैटू आपके लिए खतरनाक भी हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं टैटू बनवाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कॉस्मैटिक एक्सपर्ट्स की मानें तो टैटू से कई प्रकार के संक्रमण का खतरा होता है। इससे हैपेटाइटिस, एच.आई.वी, ग्रैनूलौम्स और कैल्यॉड जैसी बीमारियां फैल सकती हैं।  जो टैटू की एक ही सुई के कई लोगों पर बार-बार इस्तेमाल होने से हो सकती हैं।

टैटू बनवाने से पहले हैपेटाइटिस बी का टीका लगवा लेना चाहिए।

इसे भी पढ़े: National Tattoo Day: शान से फ्लॉन्ट करें अपना टैटू, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

trendy helix tattoo INSIDE

 


इसके अलावा किसी स्पैशलिस्ट से ही टैटू बनवाना चाहिए जो इस कला में माहिर हो क्योंकि स्पैशलिस्ट उपकरण और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं।

जिस जगह पर टैटू बनवाएं वहां पर रोजाना एंटीबॉयोटिक क्रीम जरूर लगाते रहें।

आपको यह भी देखना है कि टैटू आर्टिस्ट के पास टैटू से जुड़े जरूरी उपकरण जैसे दस्ताने, मास्क, सुई हो और ये सभी स्टर्लाइज्ड होने भी जरूरी हैं। यदि आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, जैसे दिल के रोग, एलर्जी, डायबिटीज तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।