क्‍लासी और स्‍टाइलिश दिखने के लिए शरीर के किन हिस्‍सों में बनवाएं टैटू

आइए हम आपको बताते हैं कि महिलाओं के शरीर के किस हिस्से में टैटू सबसे ज्‍यादा अच्‍छे लगते है और उन्‍हें अपने शरीर के किस हिस्से में टैटू बनवाना चाहिए।

best places on your body for tattoo main

क्या आप भी टैटू बनवाने की सोच रही हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा की शरीर के किस भाग में टैटू बनवाएं तो आज आपकी इस उलझन का समाधान लेकर आए है। आपको टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा। वैसे तो टैटू दिखने में काफी क्‍लासी और स्‍टाइलिश लगते हैं, लेकिन टैटू क्‍लासी और स्‍टाइलिश तभी लगेगे जब आप इसके सही डिजाइन का चुनाव करेंगे। इसके लिए आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा की आपको किस डिजाइन का टैटू बनवाना है और साथ ही शरीर के किस हिस्से में टैटू बनवाना है। चूंकि यह टैटू आपके शरीर में हमेशा के लिए बन जाता हैं, इसलिए आपको बहुत सोच समझकर इन्हें बनवाना चाहिए। आपकी एक गलती आपको जिंदगी भर के लिए अफसोस में डाल सकती हैं।

how to get tatto on your body inside

इसे जरूर पढ़ें: अगर आप भी जा रही हैं टैटू बनवाने तो इन बातों को जरूर जान लें

अगर आपने अभी तक एक भी टैटू नहीं बनवाया है और आप पहली बार टैटू बनवाने जा रही हैं तो आपको ज्‍यादा जानकारी की जरूरत है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि महिलाओं के शरीर के किस हिस्से में टैटू सबसे ज्‍यादा अच्‍छे लगते है और उन्‍हें अपने शरीर के किस हिस्से में टैटू बनवाना चाहिए।

गर्दन के नीचे

आजकल गर्दन के नीचे टैटू बनवाना काफी चलन में है और महिलाएं इस टैटू को बनवाना काफी पसंद करती हैं। आप इस टैटू के लिए अपने हिसाब से डिजाइन चुन सकती हैं। इस टैटू को बनवाने के बाद आपको इसकी केयर भी करनी होती है। अगर आप उस दर्द को सहने के लिए तैयार है तो आप इस टैटू का चयन कर सकती हैं।

कलाई पर बनवाएं टैटू

टैटू बनवाने का सोच रही हैं तो कलाई में बनवा सकती है, क्‍योंकि कलाई में टैटू बनवाने में समय कम लगता है और यह दर्द भी कम करता है। कलाई पर बने टैटू की शुरूआती केयर करना भी काफी आसान होता है। अगर आपको दर्द से बचना है तो ऐसे में आप कलाई पर टैटू को बनवा सकती हैं। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि आप अपनी कलाई पर इस दौरान कोई भी ज्वैलरी ना पहनें। कभी कभी अगर आपका दिल इस टैटू को छिपाने का करें तो आप इसे घड़ी या ब्रेसलेट पहनकर छिपा सकती हैं।

अंगुलियों पर बनवाएं टैटू

अंगुलियों पर बने टैटू दिखने में काफी स्‍टाइलिश लगते है। अंगुलियों पर बनने वाले टैटू आकार में काफी छोटे होते हैं। अगर आपको छोटी और नाजुक चीजें पसंद हैं, तो ऐसे में आप अपने हाथ की अंगुलियों पर टैटू बनवा सकती हैं, यह दिखने में काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आपको लंबे समय तक दर्द भी झेलना नहीं पड़ेगा।

get tatto on your body inside

एंकल पर बनवाएं टैटू

एंकल पर टैटू बनवाने से काफी कम दर्द होता है, वहीं, एंकल टैटू अच्छे डिजाइन्स के साथ काफी ट्रेंडी भी लगते हैं। अगर आप चाहे तो एंकल टैटू को छुपा भी सकते है क्‍योंकि इसे छुपाना काफी आसान होता है। वैसे आप सिर्फ एक बूट्स या सैंडल पहनकर इस टैटू को फ्लॉन्ट भी कर सकती हैं।घुमक्कड़ लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये ट्रेवल टैटू

कान के पीछे

कान के पीछे के हिस्‍से पर टैटू बनवाना फैशन में है। चूंकि यह हिस्सा बालों के पास होता है, इ‍सलिए यह हमेशा दिखता नहीं है लेकिन फिर भी यह काफी अच्छा लगता है। आप चाहे तो इस टैटू को अपनी गर्दन तक भी बनवा सकती हैं। वैसे आपको बता दें कि इस जगह पर टैटू बनवाने में दर्द बहुत होता है।टैटू से जुड़ी गलतफहमियां जिन्हें आप जान लें

tatto on your body inside

कान के अंदर की तरफ

अगर आपको क्‍यूट और साइज में छोटे टैटू पसंद है, तो ऐसे में आप अपने कान के अंदर टैटू को बनवा सकती हैं। आपको इसके लिए बड़े डिजाइन्स की जरूरत नहीं होती है। अगर आपको छोटा सा टैटू बनवाना है तो ऐसे में आप कान के अंदर की तरफ ही टैटू बनवाएं। कान के टैटू बनवाने में पैसे भी कम लगते।

know about how to get tatto on your body inside

इसे जरूर पढ़ें: टैटू बनवाने जा रही हैं तो जरा सोचें, body को नुकसान पहुंचाता है tattoo

बाहों में अंदर की तरफ

आप बाहों के अंदर अपने व्यक्तित्व से जुड़े किसी भी तरह के शब्द को टैटू के तौर पर बनवा सकती हैं। आप चाहें तो इसे अपने पूरे आस्तीन के नीचे छिपा सकती हैं। वैसे आपको बता दें हाथों के अंदर की तरफ टैटू बनवाने में दर्द बहुत होता है।टैटू बनवाने के बाद अगर रखेंगे इन चीजों का ख्याल तो नहीं होगी स्किन खराब

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP