होली पर हम अपने बालों पर और शरीर पर तेल लगा लेते हैं, ताकि रंग निकालने में आसानी हो। मगर कपड़ों में लगे रंगों को निकालना एक बड़ा टास्क हो जाता है। कुछ रंग फिर भी निकल जाते हैं मगर कुछ रंग बड़े जिद्दी होते हैं जो आपके कपड़े को खराब कर देते हैं। अब इन कपड़ों को आप फेंक देते हैं या अगली होली पर पहनने के लिए बक्से में रख देते हैं।
लेकिन अगर बाहर या ऑफिस वाले कपड़ों पर रंग लग गया हो तो आप क्या करेंगे? अगर आप सोच रहे हैं कि बिना कमरतोड़ और स्क्रबिंग जैसे हार्श तरीकों का सहारा लिए बिना कपड़ों से रंग के दाग कैसे हटाए जाएं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
सफेद सिरके से करें साफ
सफेद सिरका एक बढ़िया और प्रभावी क्लीनिंग एजेंट है। इससे भी आप कपड़ों में लगे होली के रंग को आसानी से साफ कर सकते हैं। आधी बाल्टी पानी में कपड़े धोने का डिटर्जेंट मिलाएं और साथ में 1 कप विनेगर डालकर मिक्स करें। इसमें कपड़े डालकर 20-25 मिनट रुकें। विनेगर में मौजूद एसिड रंग को निकालने में मदद करेगा।
विंडो क्लीनर से करें साफ
जी हां, आपका विंडो क्लीनर भी कपड़ों से दाग हटा सकता है। बस इतना ध्यान रखें कि आप क्लीयर अमोनिया बेस्ड स्प्रे का इस्तेमाल करें। आपके कपड़े में जहां भी दाग लगा है, वहां इसे स्प्रे करके 15-20 मिनट के लिए रहने दें। इसके बाद अपने कपड़ों को नॉर्मल तरीके से धो दें। अगर दाग ज्यादा लगा है तो इस प्रोसेस को रोजाना भी दोहरा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से निकालें कपड़ों पर लगे दाग
ब्लीच से करें साफ
अगर आपके सफेद कपड़ों में रंग लगा है तो उनसे रंग निकालना थोड़ा मुश्किल होता है। सफेद कपड़े रंग को बहुत जल्दी अब्सॉर्ब करते हैं। अगर आप सफेद कपड़ों से रंग निकालना चाहते हैं तो आधी बाली गर्म पानी में नॉन-क्लोरीन ब्लीच डालकर मिलाएं और फिर इसमें अपने सफेद कपड़े डालें। इसके कुछ देर भिगोने के बाद, नॉर्मल तरीके से धोकर सुखा लें। सफेद कपड़ों में लगा रंग हल्का हो जाएगा (सफ़ेद कपड़े में लगे दाग हटाने के हैक्स)।
नींबू के रस से करें साफ
नींबू की एसिडिक प्रकृति दाग को हटाने में मदद करती है। एक कटोरी में डिटर्जेंट और नींबू का रस (नींबू का रस कैसे करें स्टोर) डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और फिर इसे दाग के ऊपर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए रहने दें। 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और नॉर्मल तरीके से धो लें।
इन बातों का भी रखें ध्यान-
- दाग लगे कपड़ों को जल्द से जल्द धो लें। रंग जितना लंबा रहेगा, उसे हटाना उतना ही मुश्किल होगा। जिन कपड़ों को धोया नहीं जा सकता है, उन्हें जल्द से जल्द ड्राईक्लीनर्स के पास ले जाएं।
- दाग लगे और साफ कपड़ों को एक साथ न धोएं और दाग हटाने वाले दो उत्पादों को कभी न मिलाएं। कुछ दाग जिद्दी होते हैं और उन्हें हटाने के लिए एक से अधिक प्रयासों की आवश्यकता हो सकती है।
- जिन कपड़ों में आपने केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया है उन्हें अच्छी तरह से धोएं ताकि उनमें केमिकल का कोई भी ट्रेस न रह जाए।
- रंगीन कपड़ों पर क्लोरीन ब्लीच का प्रयोग न करें क्योंकि यह कपड़े को फीका और फीका कर देगा।
अब आप भी अपने कपड़ों से रंग हटाने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल करके देखें। अगर आपको ऐसे कोई अन्य टिप्स पता हैं, तो वह हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों