Easy Hacks: सफ़ेद कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

सफ़ेद कपड़े में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटाने के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकती हैं। 

how to remove stains from white clothes tips

कपड़े में दाग लगने और उसे हटाने के लिए हर किसी को बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं। अमूमन किसी रंगीन शर्ट, टी-शर्ट या फिर पैंट में लगे दाग दिखाई नहीं देते हैं लेकिन, जब सफ़ेद कपड़े में दाग लग जाते हैं, तो उस कपड़े को किसी कोने में रखने के अलावा कोई उपाय नहीं रहता है। ऐसे बहुत से लोग आपको मिल जायेंगे, जो सफ़ेद कपड़े में दाग लगने के बाद उसे कभी भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आपके भी किसी व्हाइट ड्रेस में दाग लग गए हैं, तो अब उस ड्रेस को फेकने की जगह दाग को आसानी से हटा सकती हैं। जी हां, आज आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप व्हाइट ड्रेस में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को भी आसानी से घर पर ही हटा सकती हैं। तो आइए जानते हैं इन हैक्स के बारे।

हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड

how to remove stains from white clothes inside

किसी भी कपड़े में लगे दाग को आसानी से हटाने के लिए हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड एक बेस्ट घरेलू उपाय है। खासकर सफ़ेद कपड़े में लगे दाग को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए आप एक बर्तन में एक से दो चम्मच हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड को गरम पानी में मिक्स कर लीजिए। मिक्स करने के बाद व्हाइट ड्रेस में लगे दाग वाली जगह को इस मिश्रण में डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए। कुछ देर बाद आप ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लीजिए। इससे दाग आसानी से निकल जाते हैं। अगर दाग नहीं जाते हैं, तो इस टिप्स का फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे, इससे बच्चों को दूर करना कतई न भूलें।

रबिंग अल्कोहल से दाग हटाए

how to remove stains from white clothes inside

रबिंग अल्कोहल की मदद से भी आप सफ़ेद शर्ट, टी-शर्ट, पैंट या किसी अन्य कपड़े में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को कुछ ही मिनटों में आसानी से निकाल सकती हैं। इसके इस्तेमाल से कपड़े का रंग भी नहीं उड़ता है और दाग भी आसानी से निकल जाता है। इसके लिए आप रबिंग अल्कोहल और नींबू रस का एक घोल तैयार कर लीजिए। इसके बाद इस घोल को दाग वाली जगह पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। (खून के जिद्दी दाग को हटाने के आसान हैक्स) दस मिनट बाद इसे रगड़कर साफ कर लीजिए। आप देखेंगी कि कपड़े से दाग गायब है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

remove stains from white clothes inside

बेकिंग सोडा को सिर्फ खाने बनाने में ही इस्तेमाल न करें। इसके भी इस्तेमाल आप व्हाइट ड्रेस में लगे टमाटर, हल्दी, सब्जी आदि के दाग को आसानी से हटा सकती हैं। अगर शर्ट में हल्दी के दाग लगे हैं, तो दाग वाली जगह पर आधा से एक चम्मच बेकिंग सोडा को रखकर रगड़े। इससे दाग आसानी से निकल जाते हैं। ऐसे ही अन्य दाग को निकालने के लिए दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा को रखकर ब्रश से रगड़े। गरम पानी के साथ मिश्रण तैयार करके भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इस आसान तरीके से साफ करें कारपेट पर लगे दाग, फिर से चमक उठेंगे

अमोनिया या फिर नींबू रस का करें उपयोग

how to remove stains from white clothes inside

अमोनिया या फिर नींबू रस, ये दोनों ही चीजें सफ़ेद कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए सबसे सरल उपाय है। इसके लिए दाग वाली जगह पर अमोनिया को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए और कुछ देर बाद इसे रगड़कर साफ कर लीजिए। इससे दाग आसानी से निकल जाते हैं। ऐसे ही आप दाग वाली जगह पर नींबू के रस को डालकर रगड़े। इससे भी दाग आसानी से गायब हो जाते हैं।

अब यक़ीनन बोला जा सकता है कि सफ़ेद कपड़े में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को आप आसानी से इन टिप्स की मदद से हटा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@cf.ltkcdn.ne,static.fibre2fashion.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP