herzindagi
Tips to Wash White Clothes

Easy Hacks: सफेद रंग के कपड़ों को धोते वक्‍त न करें ये 5 ग‍लतियां, चमक रहेगी बरकरार

सफेद रंग के कपड़ों की सफेदी और चमक को बरकरार रखना चाहती हैं तो कभी न दोहराएं ये 5 ग‍लतियां। 
Editorial
Updated:- 2020-08-15, 16:54 IST

सफेद रंग के कपड़े पहनने का शौक कई लोगों को होता है। सफेद रंग के कपड़े लाइट महसूस कराने के साथ ही प्रेजेंटेबल लुक भी देते हैं। मगर, बात जब इन्‍हें वॉश करने की आती है तो अधिकतर लोग गलतियां कर बैठते हैं, जिससे इनका रंग फीका पड़ जाता है। अगर आप अपने सफेद रंग के कपड़ों की सफेदी और चमक को बरकरार रखना चाहती हैं तो आपको इन्‍हें वॉश करते वक्‍त गलतियां करने से बचना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि सफेद रंग के कपड़ों को धोते वक्‍त वो कौन सी 5 गलतियां हैं, जो उन्‍हें खराब कर सकती हैं। 

अगर आपके भी सफेद रंग के कपड़ों पर दाग-धब्‍बे लग गए हैं या फिर उनका रंग पीला पड़ चुका है तो भूल से भी उन्‍हें वॉश करते वक्‍त ये 5 गलतियां न करें।

इसे जरूर पढ़ें: Easy Hacks: कपड़ों की देखभाल से जुड़े 5 आसान हैक्‍स आजमाएं कपड़ों को नए जैसा बनाएं

रंगीन कपड़ों के साथ न करें वॉश 

अमूमन घरों में वॉशिंग मशीन (वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के टिप्‍स) में जब कपड़े धुलते हैं तो हर तरह के कपड़े को एक साथ मशीन में डाल दिया जाता है। रंगीन कपड़े धुलते वक्‍त थोड़ा बहुत रंग जरूर छोड़ते हैं, ऐसे में  अगर मशीन के अंदर सफेद रंग के कपड़े भी मौजूद हैं तो उनमें वह रंग लग सकता है। इसलिए सफेद रंग के कपड़ों को हमेशा अलग से वॉश करें। अगर आप वॉशिंग मशीन में सफेद रंग के कपड़ों को वॉश कर रही हैं तो यूज किए हुए डिटर्जेंट के घोल से न धोएं। यूज्ड डिटर्जेंट में मौजूद गंदगी से भी सफेद रंग के कपड़े खराब हो जाते हैं। 

Ways to Clean White Clothes

कपड़े पर लगे दाग को ज्‍यादा न रगड़ें 

अगर सफेद रंग के कपड़े पर कोई दाग लगा है तो उसे नेचुरली हटाने की कोशिश करें। दाग वाली जगह को ज्‍यादा रगड़ें नहीं। इससे दाग बेशक हल्‍का हो जाएगा मगर, कपड़े को ज्‍यादा रगड़ने से उसके धागे कमजोर हो जाएंगे, जिससे वह जल्‍दी फट भी सकता है। इतना ही नहीं दाग (कपड़े में लगे दाग हटाने के टिप्‍स) को ज्‍यादा रगड़ने से वह और भी फैलने लगता है। आप नींबू या विनेगर की मदद से सफेद रंग के कपड़ों पर लगे दाग को नेचुरली हटा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: बच्चे के वार्डरोब को आर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

फैब्रिक व्‍हाइटनर का कम करें इस्‍तेमाल 

बाजार में सफेद रंग के कपड़ों के लिए बहुत सारे फैब्रिक व्‍हाइटनर आते हैं। इनमें से कुछ ब्‍लू कलर के होते हैं। अक्‍सर कपड़ों में ज्‍यादा सफेदी लाने की कोशिश में लोग ज्‍यादा फैब्रिक व्‍हाइटनर का यूज करने लगते हैं। ऐसे में सफेद रंग के कपड़ों पर नीला रंग डॉमिनेट करने लगता है और सफेदी की जगह उनमें नीलापन झलकने लगता है । फैब्रिक व्‍हाइटनर को 2-3 ड्रॉप से ज्‍यादा कभी यूज न करें। 

 

ज्‍यादा डिटर्जेंट का न करें यूज 

सफेद रंग के कपड़ों को बहुत ज्‍यादा डिटर्जेंट में वॉश न करें। इससे उनकी चमक खत्‍म हो जाती है और उनमें पीलापन आने लगता है। यदि आपके सफेद रंग के कपड़ों में पीलापन आ रहा है तो आप पानी में विनेगर की कुछ बूंदें डालें और उसमें सफेद रंग के कपड़े 30 मिनट के लिए डुबो कर रख दें। ऐसा करने से कपड़ा साफ भी हो जाता है और उसकी चमक भी बरकरार रहती है। 

Ways to Get White Clothes Whiter

तेज धूप में कपड़े को सुखाने से बचें 

आमतौर पर सभी लोग कपड़ों को वॉश करने के बाद धूप में सुखाते हैं। ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है मगर, ज्‍यादा देर तक कपड़ों को तेज धूप में सूखने के लिए मत छोड़ें। इससे उनका रंग और चमक दोनों पर प्रभाव पड़ता है। अगर आप तेज धूप में सफेद रंग के कपड़ों को सूखने के लिए छोड़ देती हैं तो वह बहुत जल्‍दी पीले पड़ सकते हैं। कपड़ों को हल्‍की धूप या फिर छांव में ही सुखाएं। 

 

अगली बार जब आप सफेद रंग के कपड़ों को वॉश करें तो इन टिप्‍स को जरूर ध्‍यान में रखें, इससे आपके सफेद रंग के कपड़े हमेशा चमकते रहेंगे। लाइफस्‍टाइल से जुड़े रोचक और आसान हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi। 

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।