यकीनन यह परेशानी अधिकतर मांओं को होती ही है। आप खुद की अलमारी को कितना ही सहेजकर रख लें, लेकिन बच्चे की अलमारी आपको हर समय बिखरी हुई ही नजर आएगी। खासतौर से, अगर आपका बच्चा उम्र में छोटा है या फिर आपके एक से अधिक बच्चे हैं। यह मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से कह रही हूं। मैं खुद दो बच्चों की मां हूं और मेरी जैसी कई मांएं मेरी इस बात से जरूर सहमत होंगी। मुझे अपनी अलमारी को महीने में एक बार ही आर्गेनाइज करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन बच्चों की अलमारी को हर दूसरे दिन आर्गेनाइज करना पड़ता है। जब बच्चे अलमारी में से एक कपड़ा निकालते हैं तो उसमें से चार कपड़े नीचे गिरा देते हैं। इतना ही नहीं, वह कपड़ों को अलमारी में फैला देते हैं, जिससे किसी भी सामान को ढूंढने में काफी समय नष्ट हो जाता है। हालांकि बच्चों की अलमारी को आर्गेनाइज करना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस जरूरत है कि आप कुछ आसान टिप्स को अपनाएं। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं, बच्चों की अलमारी को आर्गेनाइज करने के कुछ आसान लेकिन प्रभावकारी तरीके-
ट्रांसपेरेंट बैग्स का सहारा
यह बच्चों के कपड़ों को रखने का एक आसान तरीका है। आजकल मार्केट में कई साइज में ट्रांसपेरेंट स्टोरेज बैग्स मिलते हैं। आप अलग-अलग बैग्स लेकर उसमें बच्चों के कपड़े रख सकती हैं। इस तरह बैग्स में कपड़े रखने से ना सिर्फ अलमारी अधिक आर्गेनाइज होगी, बल्कि इसमें स्पेस भी बढ़ेगा। इस तरह आप एक ही रैक में कई सामान आसानी से रख सकती हैं।
इसे भी पढ़े:इन स्टेप बाय स्टेप तरीकों से अपने वार्डरोब को करें आर्गेनाइज
लिमिटेड हो सामान
जब आप बच्चे की अलमारी को आर्गेनाइज कर रही हैं तो आपको यह ध्यान देना चाहिए कि आप उसमें लिमिटेड और सिर्फ बच्चे की जरूरत का ही सामान रखें। अगर आप उसमें अतिरिक्त सामान रखेंगी तो उसे मैनेज करने में आपको ही परेशानी होगी। साथ ही बच्चे के सामान को रखते समय भी आपको थोड़ा स्मार्ट होना पड़ेगा। मसलन, बच्चे के डेली यूज के कपड़ों को आप नीचे रखें। वहीं आने-जाने के कपड़ों को उपर के सेक्शन में रखें ताकि बच्चे का हाथ वहां तक ना जाए और अलमारी जल्दी-जल्दी फैले नहीं।(इसे भी पढ़ें: घर को आर्गेनाइज इन Storage Ideas से )
बास्केट की लें मदद
अगर आप अलमारी में बच्चे के जूते या फिर उसके टॉयज रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप पुरानी छोटी बास्केट की मदद ले सकती हैं। आप अलग-अलग साइज के बास्केट लेकर उसमें बच्चे के खिलौने रखें। इस तरह जब भी बच्चे का खेलने का मन होगा, वह बास्केट से टॉयज निकाल लेगा। साथ ही उन टॉयज को बाद में समेटने में आपको या बच्चे को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।(इसे भी पढ़ें:Small Closet को Spacious बनाएगा ये टिप्स)
इसे भी पढ़े:हर लड़की की वार्डरोब में होनी चाहिए ये 11 चीजें
हैंगिंग स्टोरेज
अगर आप बच्चे की अलमारी में उसके छोटे कपड़े या फिर स्टेशनरी को रखने के लिए हैंगिंग स्टोरेज की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप अलमारी के दरवाजे पर अंदर की तरफ एक हुक लगाएं। फिर इसमें हैंगिंग शू आर्गेनाइजर लटकाएं। इस तरह ना सिर्फ आप बच्चे की अलमारी को अधिक स्पेशियस बना पाएंगी, बल्कि छोटे-छोटे सामान को आर्गेनाइज करना भी काफी आसान हो जाएगा।(इसे भी पढ़ें: समर में बनाएं इस ड्रेस वार्डरोब का हिस्सा )
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों