हर महिला का यह सपना होता है कि उसका घर अधिक व्यवस्थित लगे। घर के व्यवस्थित होने के एक नहीं, बल्कि कई लाभ होते हैं। सबसे पहले तो इससे आपको कोई भी सामान आसानी से मिल जाता है और आपको अपना समय यूं ही नष्ट नहीं करना पड़ता। दूसरा, व्यवस्थित घर देखने में भी अच्छा लगता है। अगर आप होम डेकोर में हजारों-लाखों रूपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इसके अलावा, अगर आपके घर में सामान अधिक है तो ऐसे में घर फैला-फैला लगता है और आपको उसे समेटने में काफी वक्त लगता है। लेकिन अगर आप उसे सही तरह से स्टोर करके आर्गेनाइज करती हैं तो ऐसे में अधिक सामान को भी आसानी से मैनेज किया जा सकता है। हालांकि अगर आपका घर छोटा है तो ऐेसे में उसे आर्गेनाइज करने के लिए आपको कुछ स्टोरिंग आईडियाज की मदद लेनी होगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन स्टोरेज आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपके घर को आर्गेनाइज करने में आपकी मदद करेंगे-
जब होम आर्गेनाइजेशन व स्टोरेज की बात होती है तो यकीनन फ्रूट बास्केट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। वैसे तो फ्रूट बास्केट में अक्सर फल व सब्जियों को रखा जाता है, लेकिन इसके अलावा भी आप इसे स्टोरेज में कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे आप फ्रूट बास्केट को बाथरूम में टांग सकती हैं और उसे बाथरूम आर्गेनाइजर की तरह यूज कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
जब घर में स्टोरेज और आर्गेनाइजिंग की बात होती है तो अमूमन छोटी चीजों को मैनेज करना मुश्किल होता है और इसलिए बॉब पिन से लेकर ईयरबड आदि इधर-उधर पड़े रहते हैं, जिससे घर गंदा लगता है। ऐसे में आप टिक टेक डिसपेंसर की मदद लें। इसमें आप बटन से लेकर ईयरबड रख सकती हैं। इस तरह छोटी-छोटी चीजों को मैनेज करना भी आपके लिए आसान हो जाएगा। छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
मार्केट में आपको डोर में टांगने वाले शू आर्गेनाइजर आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप इन्हें सिर्फ जूते रखने के लिए ही इस्तेमाल करें। यह एक मल्टीपर्पस आर्गेनाइजर साबित हो सकता है। अगर आप इसे बच्चे के कमरे में टांगती हैं तो उसमें बच्चे से स्टफ व अन्य खिलौनों व स्टेशनरी के सामान को वहां पर आसानी से स्टोर कर सकती हैं। इसी तरह, अपने कमरे में टांगकर आप वहां पर रूमाल, जुराब, मेकअप प्रॉडक्ट व ब्रश आदि रख सकती हैं। शादीशुदा कपल कम खर्चे में इस तरह सजाएं अपना घर, बढ़ेगा रोमांस
इसे भी पढ़ें: घर को अलग अंदाज़ में है सजाना, सीशेल्स के लें मदद
अगर आप बेहद कम स्पेस में अपने घर के किसी भी हिस्से को आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में पेग बोर्ड से बेहतर आपको शायद ही कोई दूसरा ऑप्शन मिले। चाहें आप इसे अपनी किचन में टांगे या फिर बच्चों के कमरे में, इससे छोटी से लेकर बड़ी चीज को आसानी से हैंग किया जा सकता है। जिन घरों में स्पेस कम होता है और सामान अधिक, वहां पर पेगबोर्ड लाइफ सेवर की तरह सामने आता है। इतना ही नहीं, पेगबोर्ड पर रखा सामान काफी आर्गेनाइज लगता है। इसलिए इसे अपने घर में जरूर इस्तेमाल करें। इंटीरियर में ये थोड़े से बदलाव आपके घर को देंगे ‘कूल लुक’
यकीनन इन स्टोरेज आईडियाज को जानने के बाद आपके लिए अपने घर को आर्गेनाइज करना काफी आसान हो जाएगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।