बाथरूम को रोमांटिक अंदाज में सजाकर पार्टनर के साथ बिताएं कुछ प्यार भरे पल

अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ प्यार भरे पल बिताना चाहती हैं तो अपने बाथरूम को कुछ इस तरह रोमांटिक अंदाज में सजाएं।

 

set up romantic bathroom for your partner ideas

बाथरूम में रोमांस का एक अलग ही अहसास होता है। जब कपल्स कुछ पल एक साथ बाथरूम में बिताते हैं तो उन पलों को आप शायद ही कभी भूल पाएं। शादी के बाद शुरूआती दिनों में अधिकतर कपल्स एक साथ कुछ वक्त बाथरूम में जरूर बिताते हैं। लेकिन जैसे-जैसे रिलेशन का हनीमून पीरियड खत्म होता है और कपल्स काम की भागदौड़ में बिजी हो जाते हैं तो वह इन सुनहरे पलों को बिताना भूल जाते हैं। लेकिन अब जब पूरे देश में लॉकडाउन है और कपल्स काम को एक तरफ रखकर पूरा वक्त साथ बिता रहे हैं तो क्यों ना आप अपने पुराने दिनों को एक बार फिर से ताजा करें। यह एक ऐसा वक्त है, जब कपल्स अपने रिश्ते की डोर को मजबूत करके उसे फिर से उर्जावान बना सकते हैं। इसलिए आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ वक्त फिर से बाथरूम में बिताएं। हालांकि बाथरूम में रोमांस करते हुए आपको माहौल को भी वैसा बनाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि बाथरूम को किस तरह रोमांटिक अंदाज में सजाया जाए, ताकि आप अपने पुराने दिनों को एक बार फिर से ताजा कर सकें-

फ्रेगरेंस का इस्तेमाल

set up romantic bathroom for your partner Inside

किसी भी जगह को डेकोरेट करने में फ्रेगरेंस का भी एक अहम् रोल होता है। जब आप बाथरूम को डेकोरेट कर रही हैं तो सिर्फ परफ्यूम का इस्तेमाल करना ही काफी नहीं है। वैसे आप परफ्यूम के अलावा पानी में लैवेंडर व जैसमीन जैसे एसेंशियल ऑयल डाल सकती हैं। इसके अलावा बाथरूम को डेकोरेट करते समय अरोमा कैंडल्स का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा आईडिया है। इतना ही नहीं, बाथ वाटर में आप गुलाब की पंखुडियों को डालकर पूरे माहौल को एक रोमांटिक टच दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:नए रिश्ते की परफेक्ट शुरूआत के लिए इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान


यूं बनाएं माहौल

set up romantic bathroom for your partner Inside

बाथरूम को रोमांटिक टच देने के लिए आप कुछ अलग तरह से सेटअप करें। जैसे- आप बाथरूम में रोमांटिक म्यूजिक की व्यवस्था करें। इसके लिए आप फोन में भी पहले से ही रोमांटिक सॉन्ग की प्लेलिस्ट तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा बाथरूम की लाइट को डिम रखें या फिर अगर संभव हो तो रोमांटिक लाइट्स की व्यवस्था करें। इस तरह पूरे बाथरूम का माहौल ही रोमांटिक बन जाएगा।

फूलों का साथ

set up romantic bathroom for your partner Inside

बाथरूम को रोमांटिक अंदाज में सजाते समय फूलों की मदद ली जा सकती हैं। जैसे आप बाथटब में पानी के साथ-साथ गुलाब के फूलों की पंखुडी डालें। इसके अलावा, आप बाथटब के साइड में फूलों का एक गुलदस्ता भी रख सकती हैं। इससे पूरा माहौल खुशनुमा बनता है।

इसे भी पढ़ें:ये आदतें बताएंगी कि आपके पति का प्यार कितना हैं सच्चा


खाने-पीने का सामान

set up romantic bathroom for your partner Inside

बाथरूम को डेकोरेट करते समय शायद इस ओर आपका ध्यान ना जाए, लेकिन यह भी बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल, जब आप दोनों एक साथ बाथटब में होंगे तो उस दौरान खाने का सामान आपके मूड को और भी अधिक रोमांटिक बनाएगा। इसलिए आप चाहें तो शैम्पेन, कोल्ड ड्रिंक या फिर चॉकलेट जैसी चीजें बाथरूम में एक तरफ रख सकती हैं।

यकीन मानिए, यह एक ऐसा वक्त है, जो आपको दोबारा शायद ही कभी मिले। इसलिए इस वक्त में नकारात्मक होने की जगह इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर अपने रिश्ते में रोमांस को फिर से जगाएं। और इसी तरह के रिश्तों से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Imafe Credit:(@Freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP