गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है। इस मौसम में बहुत जरूरी है कि अपने शरीर को ठंडा रखा जाए। इसके लिए अपने खान-पान से लेकर लोग अपने रहन-सहन तक में बदलाव करते हैं। घरों में एसी और कूलर लगाए जाते हैं ताकि घर ठंडा बना रहे। इसके अलाव कुछ लोग घर में ऐसे पेड़ पौधे लगाते हैं, जो घर को कूललिंग इफेक्ट देते हैं। मगर, इन सबके अलावा आपको अपने घर के इंटीरियर में भी हल्के-फुल्के बदलाव करने चाहिए। यह बदलाव आपको ठंडक का अहसास करा सकते हैं। इन बदलावो से जहां एक तरफ आपके घर को नया लुक मिलेगा वहीं दूसरी तरह आपकी आंखों को सकून भी। तो फिर देर किस बात की, हम आपसे कुछ समर इंटीरियर आइडियाज शेयर कर रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने घर में छोटे बदलाव कर उसे समर सीजन के लिए तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर में लाना है गुड लक तो वास्तु के अनुसार लगाएं आईना
समर सीजन के आते ही सबसे पहले आपको अपने घर के खिड़की दरवाजों के पर्दों को बदलना चाहिए। इस मौसम में हल्के रंग जैसे, पिंक, लाइट ब्लू, ऑरेंज, लाइट पर्पल और व्हाइट कलर को कर्टेंस के लिए चुनें। इसके साथ ही अगर आपको प्लेन की जगह प्रिंटेड पर्दे लगाने हैं तो आपको हल्के और फ्लेरल प्रिंट्स को प्रिफरेंस देनी चाहिए। इतना ही नहीं आपको कर्टेंस के फैब्रिक पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको बेहद लाइट या यूं कहें शीर फैब्रिक का यूज करना चाहिए।
बाजार में आपको बहुत सारे सी-थ्रू फैब्रिक के कर्टेंस मिल जाएंगे। ऐसे पर्दे हवादार होते हैं और साथ ही इनके द्वारा घर में नेचुरल हवा और प्रकाश का प्रवेश हो पाता है। वहीं आपको अपने घर की बेडशीट और कुशन कवर चेंज कर देने चाहिए। इनमें भी आपको हल्के रंग और फ्लोरल प्रिंट का इस्तेमाल करना चाहिए। कॉटन फैब्रिक के ही बेडशीट और कुशन कवर लेने चाहिए। इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: लिविंग रूम की डेकोरेशन में इन वास्तु टिप्स का रखेंगी ध्यान तो फैमिली रहेगी पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर
अगर आप यलो लाइट यानी ब्ल्ब का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो आपको अपने घर में लाइट कलर की लाइट्स यानी व्हाइट, पिंक और ब्लू लाइट्स का यूज करना चाहिए। कोशिश करें कि आपके घर में ज्यादा नेचुरल लाइट्स का प्रवेश हो। इससे आपका घर सेनेटाइज भी हो जाएगा और ठंडक भी मिलेगी। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि घर में जितनी कम लाइट्स होंगी उतनी ज्यादा ठंडक होगी। मगर, ऐसा नहीं है। घर में कम वॉट की उचित मात्रा में लाइट होने के लिए आप छोटे बल्ब्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में डिजाइनर लाइट्स आती हैं, जिन्हें आप घर में डेकोरेशन के लिए यूज कर सकती हैं। यह भी आपके इंटीरियर को नया लुक देंगी।
बेशक आप घर के बाहर प्लांट्स लगाएं मगर, उससे भी ज्यादा जरूरी है कि समर सीजन में आप घर के अंदर भी प्लांट्स लगाने जरूरी हैं। यह घर के एटमॉसिफयर को शुद्ध करते हैं साथ ही घर में तरावट लाते हैं। इससे आंखों को भी सकून मिलता है।
हो सके तो उन पौधों को घर के अंदर लगाएं जो, कीटनाशक हों और गर्मियों में होने वाले मच्छरों को घर में प्रवेश करने से रोक सकें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।