फैशन आते-जाते रहते हैं। अगर आप बजट शॉपिंग करती हैं तो यह बहुत मुश्किल होता है कि किसी फैशन के बीतने के पहले आप उसको अपनी कप्बोर्ड का हिस्सा बना सकें। कितनी बार कपड़े खरीदने के पहले यह विचार भी मन में होता है कि उन खरीदे गए कपड़ों को कितनी बार पहन सकते हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि 1-2 बार पहनने के बाद वह कपड़े हेंगर पर टंगे रह जाएं। इसलिए बजट शॉपिंग को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे कपड़े लेने चाहते हैं जो सदाबहार और आरामदायक भी हों। आज इसी फैक्ट को ध्यान में रखते हुए हम आपको कुछ ड्रेसिंग आईडिया देंगे जो आपको भी पसंद आएंगे।
मिडी स्कर्ट्स
आप इन गर्मियों में अपने वार्डरोब में मिडी स्कर्ट को जरूर शामिल करें। यह गर्मियों में पहनने के लिए एक परफेक्ट फिट होगा। आप आसानी से इसको चेंज कर सकती हैं। आप इसके साथ हील्स पहन सकती हैं। अगर आप इसको कैज़ुअल वियर करना चाहती हैं तो इसके साथ स्नीकर्स की पेयरिंग भी की जा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की ये दिलकश तस्वीरें देखिए
पफ स्लीव्स ड्रेस
खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इन गर्मियों में पफ स्लीव वाली ड्रेस चूज़ कर सकती हैं। आप पफ स्लीव्स वाली टॉप के साथ स्कर्ट भी वियर कर सकती हैं। इस तरह का ड्रेस डेली वियर और ऑफिस वियर में आसानी से पहना जा सकता है। डिसेंट लुक के लिए कम से कम एक्सेसरीज पहनें।
इसे जरूर पढ़ें:फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने बताया, क्यों उनकी ड्रेसेस हैं इतनी महंगी
फिटिड फॉर्मल के साथ नेट का अपर
अगर आपको नए-नए स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद है तो इस बार लेयरिंग मिक्सिंग एलिमेंट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप अपने ऑउटफिट में अपर लेयर को ट्रांसपेरेंट रख सकती हैं। अंदर ब्रा टॉप और कोई भी फिटिड फॉर्मल पहनकर ऊपर से नेट का अपर वियर कर सकती हैं। यह समर आपके लिए एक परफेक्ट ड्रेस हो सकता है।
पोल्का डॉट ड्रेस
हालांकि पोल्का डॉट 70 के दशक का भी फैशन रहा है। लेकिन यह भी सच है कि यह डिजाइन आज भी ओल्ड फैशन नहीं है। आप इन गर्मियों में अपने लिए पोल्का डॉट वाली रफेल्ड टॉप ले सकती हैं। इसको जीन्स या पेंट के साथ वियर कर जा सकता है और फंकी लुक के लिए साथ में स्नीकर्स पहने जा सकते हैं। आप चाहें तो पोल्का डॉट मिडी भी ट्राई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:रमजान में कियारा आडवाणी के इन स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
जम्प सूट
अगर जम्प सूट आज तक आपकी वार्डरोब का हिस्सा नहीं है तो आप इन गर्मियों में जम्प सूट जरूर खरीदें। यह आपको स्टाइलिश लुक तो देता ही है साथ ही यह बहुत कम्फर्टेबल भी रहता है। ऑनलाइन स्टोर्स पर आपको इसकी अच्छी रेंज देखने को मिलती है। आप वहां से आईडिया लेकर अपने लिए कोई अच्छा डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह आप इन समर में खुद के लिए कम्फर्टेबल और मॉडर्न ड्रेस खरीद सकती हैं।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों