हमलोग जब भी जैकेट्स की बात करते हैं तो विंटर्स की ही याद आती है। लेकिन इस बार थोड़ा ट्विस्ट है। इस बार कुछ नये स्टाइल के कूल समर जैकेट्स भी ट्रेंड कर रहे हैं जिन पर पूरा बॉलीवुड फिदा है। क्योंकि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस इस तरह के जैकेट्स में दिख रही हैं। हुमा कुरैशी से लेकर कल्कि कोचलिन तक रेड कार्पेट में ग्लैमरस फ्लॉर-लेंथ जैकेट का जलवा बिखेर चुकी हैं।
फ्लॉर-लेंथ जैकेट वैसे तो बॉलीवुड का बहुत पहले का ट्रेंड है जिसे इंडियन फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना से लेकर रोहित बाल तक ने फिर से रिइंटरपरेट किया है। लेकिन फिर भी अगर आपका ध्यान इन समर जैकेट ट्रेंड में नहीं गया है तो एक नजर इन नये तरह के जैकेट्स पर डाल लीजिए।