छोटे परदे से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस हिना खान आज के समय में ना सिर्फ टीवी का ही जाना माना नाम है, बल्कि वह बड़े परदे पर भी नजर आ चुकी है। हिना खान की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में भी नजर आ चुकी हैं। कभी छोटे परदे पर एक संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली हिना खान अपनी रियल लाइफ में काफी स्टाइलिंश हैं और इसलिए वह यंग गर्ल्स के लिए एक इंस्पिरेशन हैं। उनका हर आउटफिट एकदम यूनिक व स्टाइलिश होता है। ऐसे में अगर आप भी समर्स में अपना वार्डरोब अपडेट करने के बारे में सोच रही हैं तो आप हिना खान के स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
चूंकि समर्स में लाइट कलर्स पहनना अधिक कंफर्टेबल माना जाता है और येलो एक लाइट व ब्राइट कलर है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप भी समर्स में येलो कलर पहनना चाहती हैं तो आप हिना खान के इन लुक्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। हाल ही में हिना ने येलो सूट लुक में अपना एक फोटो भी पोस्ट किया। तो चलिए देखते हैं हिना खान के कुछ येलो कलर आउटफिट स्टाइल-
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss से लेकर छोटे पर्दे तक, हिना खान दे रहीं हैं ग्लैमर्स फैशन goals
येलो सूट लुक
अगर आप इंडियन वियर में येलो कलर एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हिना खान का यह लेटेस्ट लुक देखिए। इस लुक में हिना ने कॉटन फैब्रिक में येलो सूट पहना है। इस येलो सूट में व्हाइट कलर को बेहद ही खूबसूरती से एड किया गया है। साथ ही लाइट मेकअप और बन लुक बनाया है। वही एसेसरीज में स्टेटमेंट ईयररिंग्स हिना की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहे हैं।
बॉडीकॉन स्ट्राइप्ड ड्रेस
अगर आप येलो कलर को एक स्टाइलिश व एलीगेंट तरीके से पहनना चाहती हैं तो हिना खान का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में हिना ने येलो कलर का बॉडीकॉन आउटफिट पहना है, जिसमें व्हाइट कलर से स्ट्राइप्ड लुक दिया गया है। एक सिंपल लुक होने के बावजूद भी हिना इसमें काफी ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। अपने इस लुक में हिना ने नो मेकअप लुक रखा है।
शार्ट ड्रेस लुक
समर्स में शार्ट ड्रेस हर किसी के वार्डरोब का हिस्सा होती हैं, लेकिन अगर आप शार्ट ड्रेस में भी येलो कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप हिना खान के इस लुक को अपना स्टाइल बना सकती हैं। इस लुक में हिना ने स्लीवलेस हाईनेक शार्ट ड्रेस कैरी की है। इस लुक में हिना ने ग्लेडिएटर फुटवियर टीमअप किए है। वहीं नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर के साथ हिना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
इसे भी पढ़ें:Monsoon Fashion: Hina Khan के इन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
फुल लेंथ ड्रेस
हिना खान का यह फुल लेंथ ड्रेस किसी भी गर्ल पर काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में हिना ने येलो कलर की मैक्सी स्टाइल ड्रेस कैरी की है, हालांकि बॉटम से आउटफिट लूज पैंट लुक दिया गया है। इस स्लीवलेस आउटफिट पर व्हाइट प्रिंट इसे और भी खास बना रहा है। इसे साथ हिना ने गॉगल्स कैरी किए हैं।
इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी येलो कलर को कई डिफरेंट स्टाइल में अपने वार्डरोब एड सकती हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें। व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों