herzindagi
times when salman khan lost his cool with bigg boss contestants in hindi

इन कंटेस्टेंट पर सलमान खान खो चुके हैं अपना आपा

बिग बॉस के शो में सलमान खान के कई रूप देखने को मिलते हैं। इनमें सबसे खतरनाक होता है सलमान का गुस्सा। बिग बॉस के घर में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की वजह से कई बार अपना आपा खो चुके हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-02-01, 13:18 IST

सलमान खान बिग बॉस शो को सीजन 4 से होस्ट कर रहे हैं। वीकेंड के वार पर उनकी एंट्री के बाद घर का पूरा माहौल बदल जाता है। कभी वह घरवालों को हंसाते हैं तो कभी वह कहां गलत और कहां सही है यह बताते है। शो में ऐसे कई मौके आए हैं जब सलमान खान अपना आपा खोते हुए नजर आए।

प्रतीक पर हुए गुस्सा

View this post on Instagram

A post shared by Pratik Sehajpal (@pratiksehajpal)

बिग बॉस 15 के पहले वीकेंड में सलमान खान प्रतीक सहजपाल के बिहेवियर के कारण गुस्से में आ गए थे। एक टास्क के दौरान प्रतीक ने बाथरूम की कुंडी तोड़ दी थी। इस दौरान विधि पंड्या अंदर शॉवर ले रही थीं। इस पर प्रतीक ने कहा था कि अगर बाथरूम में उनकी मां या बहन होती तो भी वह ऐसा ही करते। इस बात पर सलमान खान को और गुस्सा आ गया।

जब शालीन और एमसी पर भड़के सलमान

when salman khan lost his cool with contestantsबिग बॉस 16 में शालीन भनोट और एमसी स्टैन की लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में जिस भाषा का प्रयोग किया गया वह बेहद ही आपत्तिजनक था। साथ ही भाषा पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं रखा गया। ऐसे में वीकेंड के वार पर सलमान खान ने कहा कि एक अपने आप को ब्रुस्ली समझ रहा है तो दूसरा दारा सिंह।

मजा तब आता जब आप दोनों असली में लड़ते। इस पर शालीन ने कहा कि एमसी को घर से बाहर निकला चाहिए वरना वह चले जाएंगे। ऐसे में सलमान खान ने कहा कि आपको यह करने से कौन रोक रहा है। यह वह समय था जब सलमान ने काफी लंबे समय बाद अपना आपा खो दिया था।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस शो के ये मोमेंट्स हैं गवाह, सलमान खान है असली भाई जान

पारस छाबड़ा की लगाई क्लास

View this post on Instagram

A post shared by Paras Chhabra (@paraschhabra)

बिग बॉस 13 में सलमान खान ने पारस छाबड़ा को बताया था की वह माहिरा के करीब आने लगे हैं। इस पर पारस अपने एक्शन को जस्टिफाई करने लगे थे, जिस पर सलमान खान ने कहा था की उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी ने कॉल करके कहा है कि आप इस मैटर को देखें।

इस पर पारस ने कहा कि यह सब झूठ है। पारस की यह बात सलमान खान को पसंद नहीं आई और इस पर सलमान खान ने कहा कि वह अपनी टोन का ध्यान रखें। तू ना ... अपनी आवाज नीची रख।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस हाउस में सलमान खान के ये फनी मोमेंट्स जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल

करिश्मा तन्ना पर गुस्सा हुए सलमान

बिग बॉस के सीजन 8 में करिश्मा तन्ना भी थीं। करिश्मा के साथ भी सलमान की बहस हो गई थी। हुआ कुछ यूं था कि सलमान खान ने प्रीतम पर एक मजाक किया था जो करिश्मा तन्ना से जुड़ा हुआ था। यह मजाक करिश्मा को पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि यह यह फनी नहीं है। सलमान को करिश्मा का यह जवाब अच्छा नहीं लगा और फिर वह स्टेज से चले गए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।