herzindagi
kajol devgan

'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान काजोल का हुआ था मिसकैरेज, दो बार झेल चुकी है इसका दर्द

काजोल दो बच्चों की मां हैं, लेकिन एक्ट्रेस को अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
Editorial
Updated:- 2020-10-29, 17:32 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें करती आई हैं। इंटरव्यू के अलावा वह सोशल मीडिया पर भी पर्सनल एक्सपीरिएंस को फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने बॉम्बे ह्यूमन्स के सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट शेयर की थी। जहां उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ से लेकर पति अजय देवगन, करियर और असफलता को लेकर काफी कुछ कहा था। इस दौरान उन्होंने बताया वह दो बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं।

अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात

kajol and ajay devgan

काजोल और अजय देवगन की मुलाकात 25 साल पहले फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वह शॉट के लिए रेडी थी। जब उन्होंने पुछा कि उनका हीरो कहां है तो किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। वह एक कोने में बैठे हुए थे। काजोल के अनुसार वह पहली बार अजय को देखकर इंप्रेस नहीं हुई थी। लेकिन बाद में धीरे-धीरे दोनों की बातचीत शुरू हुई और फिर दोस्त बन गए। काजोल ने बताया कि वह उस वक्त किसी और को डेट कर रहीं थीं और अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में अजय से बात भी करती रहती थीं। फिर उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद काजोल और अजय एक दूसरे को डेट करने लगे। ना ही काजोल और ना अजय ने एक दूसरे को कभी प्रपोज किया। दोनों के बीच चीज़ें खुद-ब-खुद ही आगे बढ़ती चली गई। 

दोस्तों ने काजोल को दी थी ये सलाह

a kajol and ajay devgan

डेटिंग के दिनों में काजोल और अजय देवगन एक साथ डिनर के लिए जाते थे क्यूंकि उस समय अजय देवगन जुहू में रहते थे और काजोल साउथ बॉम्बे रहती थी। काजोल इस बात का ज़िक्र करते हुए कहती भी हैं, "हमारा सारा वक्त कार में ही बीतता था। हमारी दोस्ती देख मेरे दोस्तों ने मुझे चेताया भी था। लेकिन मैं सिर्फ इतना जानती थी कि वह मेरे साथ काफी अलग थे। वहीं समय के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत होता चला गया।"

बता दें कि काजोल और अजय देवगन ने एक-दूसरे को चार साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं दीपिका पादुकोण, एक एड के लिए चार्ज करती हैं इतने रुपये

दो बार हुआ था मिसकैरेज

yug and naysa

काजोल को अपनी प्रेग्नेंसी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। शादी के बाद कुछ साल बाद ही दोनों फैमिली प्लानिंग कर थे और फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान काजोल प्रेग्नेंट भी थीं, लेकिन बाद में दुर्भाग्यवश उनका मिसकैरेज हो गया। हालांकि मूवी बहुत बड़ी हिट साबित हुई मगर काजोल के लिए ये समय बेहद उदासीन रहा। काजोल इस ग़म से कुछ देर बाद थोड़ी उभरीं और ईश्वर के आशीर्वाद से एक बार फिर उनके मां बनने की आस जगी। मगर फिर से उन्हें मिसकैरेज का दर्द झेलना पड़ा। उतार-चढ़ाव से भरे उस वक़्त को काजोल बहुत ही मुश्किल मानती हैं। लेकिन बाद में चीजें बेहतर हुईं। उनकी ज़िन्दगी में खुशियों ने दस्तक दी और फिर नीसा और युग ने उनकी फेमिली पूरी की।

इसे भी पढ़ें: इन 7 बॉलीवुड स्टार्स ने एक साथ काम करने से कर दिया था मना, ये थी दुश्मनी की वजह

इस साल पैदा हुई थीं नीसा

kajol daughter

काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा का जन्म 2003 में हुआ था। 17 साल की नीसा इस वक्त सिंगापुर में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। काजोल अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं। उनके दूसरे बच्चे युग की बात करें तो वह अभी 10 साल के हैं और वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई में ही रहते हैं। अजय अक्सर युग के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग देखते बनती है। 

 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।