काजोल और उनकी मां तनूजा बॉलीवुड की बेहद उम्दा एक्ट्रेस में से एक है और दोनों ने ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत अच्छी तरह मैनेज किया है। लेकिन, फिर भी काजोल को लगता है कि वो अपनी मां के लेवल तक आकर पेरेंटिंग नहीं कर सकतीं। उन्हें लगता है कि उनकी मां की परवरिश और उनकी परवरिश में बहुत अन्तर है और शायद यही जनरेशन गैप है।
काजोल ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि कैसे वो अपनी मां से बिलकुल अलग है। अब वो भले उनका फ़िल्मी करियर हो या फिर पर्सनल लाइफ!
काजोल ने कहा कि मैं मेरी मां से करीब तो थी मगर हमारे बीच कहीं ना कहीं गैप भी था क्योंकि मेरी मां बहुत काम करती थीं और मैंने ज़्यादातर अपना बचपन अपनी नानी और परनानी के साथ ही बिताया है... और फिर मैं बोर्डिंग स्कूल चली गयी, तो मुझे इतना वक़्त नहीं मिला अपनी मां से चिड़ने का या फिर गुस्सा होने का और मेरी मां वैसी थी भी नहीं।
Read more: एडल्ट बच्चों को अपना फैसला उन्हें खुद लेने दें, अपनी सोच को उन पर थोपें नहीं – काजोल
मेरी मां बहुत ही प्रोग्रेसिव थी, बहुत ही ब्रेव थी... मैं कभी उनके लेवल पे नहीं पहुंचूंगी। उनका लेवल कुछ और ही था, कुछ अलग ही था, मैं जो हूं मेरी जो एक्टिंग एबिलिटी हैं, जो पिक्चरें मैंने की है वो इस सोसाइटी के हिसाब से हैं । मम्मी ने जो पिक्चरें की हैं वो उस सोसाइटी के हिसाब से नहीं थी और उस वक़्त के हिसाब से बहुत... बहुत आगे थी
काजोल ने आगे कहा कि मेरे और मां की पेरेंटिंग में बहुत अंतर है। वो हमें पूरी छूट दिया करती थी और मुझे नहीं लगता कि मैं अपने बच्चों को इतनी छूट दे पाती हूं। क्योंकि ये जनरेशन बहुत ही अलग है, इनके बचपन में ही इन्टरनेट आ जाता है। इन्हें सारी इनफार्मेशन चुटकियों में मिल जाती है इसलिए नज़र बनाए रखना बहुत ज़रूरी है।
Read more: अजय और काजोल ने एक-दूसरे को नहीं किया था प्रपोज फिर कैसे शुरू हुई यह लव स्टोरी?
मेरे बच्चे घूमा फिर कर मुझसे कहते हैं कि मॉम चिल करो, बहुत हो गया.. हमें थोडा स्पेस दो, ड्रामा बंद करो। मुझे नहीं लगता कि मैं जितना मेरी मां से डरती थी, मेरे बच्चे मुझसे उतना डरते हैं। इस जनरेशन को समझने में थोडा वक़्त लगता है, ये बहुत फ़ास्ट हैं... आप इनकी बात समझेंगे तब तक ये आगे निकल जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि ये जनरेशन गैप कभी फिल-अप होगा, लेकिन मैं कोशिश लगातार करती रहती हूं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।