सक्सेस और फेलियर को दिल पर नहीं लेती श्रद्धा कपूर, जानिये कहाँ से मिलती हैं इन्हें इंस्पिरेशन

सक्सेस सिर्फ मेहनत से मिलती है। वहीं नाकामी भी बहुत कुछ सिखा देती है,  इन दो बातों को आप हमेशा याद रखें और यह सलाह दे रही हैं द आशिक़ी गर्ल श्रद्धा कपूर!

 
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-21, 19:25 IST
shraddha kapoor inspiring main

श्रद्धा ने कहा कि सब कुछ टेम्परेरी है तो किसी बात का घमंड किये बिना आगे बढ़ना चाहिए। और क्यूंकि सब टेम्परेरी है इसलिए बुरा वक़्त भी चला जाएगा यह भी याद रखना चाहिए। क्या आप जानते हैं कि करियर की शुरुआत में श्रद्धा को कोई भी फ़िल्म देने के लिए तैयार नहीं था, तो आइये जानते हैं कि कैसे श्रद्धा अपनी किस्मत से लड़ीं और यहाँ तक पहुंची-

सक्सेस हो या फेलियर, कुछ भी दिल पर नहीं लेती

shraddha kapoor inspiring inside

श्रद्धा बताती हैं कि उन्हें ‘आशिक़ी 2’ मिली तो लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू किया। इससे पहले वो ‘तीन पत्ती’ और ‘लव का द एंड’ में भी नज़र आ चुकी थीं मगर, उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया। लोगों को लगता है कि शक्ति कपूर की बेटी है इसलिए फ़िल्में मिलती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे भी ऑडिशन देने होते हैं और मैंने बड़ी मेहनत से दिए भी हैं। मेरा मानना है कि फेलियर हो या सक्सेस उसे दिल पर नहीं लेना चाहिए। सक्सेस को दिल पर लिया तो वो आपका घमंड बन जाएगा और फेलियर को दिल पर लिया तो अप कभी फिर से खड़े नहीं हो पाओगे।

इंडस्ट्री ही नहीं पूरी दुनिया चलती है ‘मेहनत’ से

shraddha kapoor inspiring inside

श्रद्धा ने आगे कहा कि फ़िल्मी बैकग्राउंड से कुछ फर्क नहीं पड़ता। अगर आपमें टैलेंट है तो आप एक ही फ़िल्म में सक्सेस की सीढ़ियाँ चढ़ना शुरू कर सकते हैं और अगर टैलेंट नहीं है तो कुछ भी नहीं है। टैलेंट के बाद मेहनत ही है जो आपको आगे बढ़ाती है। इंडस्ट्री को तो आप जानते ही हैं, अगर आप सही परफॉर्म नहीं कर रहे हो तो आपको कोई फ़िल्म साइन करने नहीं मिलेगी, कई प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी। मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मोहित ने मुझे ‘आशिक़ी 2’ ऑफर की। मैं अब अपने हर किरदार को यादगार बनाना चाहती हूँ।

छोटे शहरों के लोगों से लेती हैं इंस्पिरेशन

shraddha kapoor inspiring inside

श्रद्धा अपनी आने वाली फ़िल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में एक स्मॉल टाउन लड़की का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार से अपने कनेक्शन के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा कि मैंने स्मॉल टाउन के निवासियों से बहुत इंस्पिरेशन ली है। सिंपल ज़िन्दगी जीने की चाह, छोटी चीज़ों में सुकून मिल जाता है और यही उनके स्वभाव में भी होता है। शहर में सब कुछ कितना फ़ास्ट होता है वहीं छोटे शहर के लोग सब कुछ एन्जॉय करते हुए आगे बढ़ते है। वो लोग मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट को देखकर भी बहुत खुश हो जाते हैं! कितना सिंपल है उनके लिए खुश रहना और हम खुशियाँ ढूँढने में लगे रहते हैं।

Recommended Video

Image Courtesy: instagram (@shraddhakapoor )

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP