ब्रेकअप के बाद कोई भी लड़की इमोशनली काफी टूट जाती है। ऐसे में किसी के लिए भी खुद को संभाल पाना काफी मुश्किल होता है। कभी बहुत गुस्सा आता है तो भी दुख होता है और रोना आता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी मन करता है कि यह रिश्ता दोबारा जुड़ जाए। इन्हीं सभी उलझन के बीच अगर लड़की अपने एक्स से बात करती है तो उसे समझ नहीं आता कि वह अपने एक्स पार्टनर से क्या कहे, क्या नहीं।
कई बार भावनाओं में बहकर हम ऐसी बातें कह देते हैं, जो वास्तव में हमें नहीं कहनी चाहिए। उस समय वह सब बोलकर हम भले ही अपना मन हल्का कर लें, लेकिन बाद में यही बातें कहने का हमें दुख होता है या फिर हम जिन बातों को अपने एक्स को वापिस लाने के लिए बोलते हैं, वही बातें हमें उससे दूर करती हैं।
इसे भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद हमेशा ध्यान रखें ये 3 बातें, कभी नहीं आएगी पास्ट की याद
आप चाहे अपने पुराने टूटे हुए रिश्ते को फिर से जोड़ना चाहती हों या फिर अपने इस रिश्ते से पूरी तरह दूर होना चाहती हों, आपको अपने एक्स पार्टनर से बात करते हुए बेहद ध्यान रखना चाहिए। ऐसी बहुत सी बातें होती हैं, जो सुनने में भले ही आपको अच्छी लगें, लेकिन वास्तव में आपको उन्हें अपने एक्स पार्टनर से कहने से बचना चाहिए। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही बातों के बारे में-
आई मिस यू
यकीनन यह हम सभी के साथ होता है। जब एक रिश्ता टूटता है तो उसकी याद मन में रह ही जाती है। हो सकता है कि आप अभी तक मूव ऑन ना कर पाई हों या फिर अपने एक्स पार्टनर का साथ दोबारा अपनी जिन्दगी में चाहती हों। लेकिन भूलकर भी अपने पार्टनर से यह ना कहें कि आपको उनकी याद आती है, क्योंकि आपका एक्स वास्तव में मूव ऑन कर चुका है।
आपको भले ही लगे कि आई मिस यू बोलने से आपके एक्स पार्टनर का दिल पिघल जाए, लेकिन ऐसा नहीं होता। मनोवैज्ञानिक रूप से भी यह बात साबित हो चुकी है कि अगर आपका एक्स आपको भूल चुका है और आप उन्हें कहती हैं कि आपको उनकी याद आती है तो वह आपसे और भी ज्यादा दूर जाने की कोशिश करेंगे।
आई एम लोनली
ऐसा भी यकीनन हर किसी की लाइफ में होता है। जब आपका प्यार भरा रिश्ता टूटता है तो आपको काफी अकेलापन महसूस होता है। हो सकता है कि आप उदास व निराश हों, लेकिन अपने एक्स पार्टनर से भूलकर भी यह ना कहें कि आप उनके बिना बिल्कुल अकेली हैं। इससे वह आपके कमजोर पक्ष को देखते हैं।
इस समय सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने एक्स पार्टनर से कुछ वक्त के लिए बात ना करें और खुद को वापिस पाने की कोशिश करें। आपको वापिस आने में कुछ वक्त लग सकता है, लेकिन अगर आप एक बार कम्युनिकेशन बंद कर देंगी तो आपके लिए खुद को सेटल करना आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- पति को कैसे बताएं कि आज भी आप अपने एक्स पार्टनर से बात करती हैं?
लेट्स बी फ्रेंड्स
अगर आपने किसी से ब्रेकअप कर लिया है तो यह बेहद जरूरी है कि आप उन्हें दोबारा अपने जीवन में शामिल करने की कोशिश ना करें। किसी रिश्ते के खत्म होने के बाद संपर्क में रहना और खासतौर पर, दोस्त बनने की कोशिश करना बेहद मुश्किल है। हो सकता है कि दो-चार साल बाद जब आप मिलें तो आप भले ही दोस्त बन जाएं। लेकिन अभी ऐसा सोचना या करना बेवकूफी है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों