आप शादी के बाद भी अगर अपने एक्स पार्टनर से बात कर रहीं हैं और चाहती हैं कि ये बात अपके पति को भी बता हो लेकिन आप उसे ये बात कैसे बताएं तो आपकी इस परेशानी के बारे में जब हमने रिलेशनशिप कोच पंकज दीक्षित से बात की्तो उन्होंने इसका सही तरीका बताया।
अगर आप अपने पति को अपने एक्स पार्टनर के बारे में बताना चाहती हैं तो आपको उन्हें ऐसी बात बताने का सही तरीका जरुर बता होना चाहिए। आपको ये कैसे बताना चाहिए ये जानिए
पति को एक्स पार्टनर के बारे में बताने से पहले खुद से करें ये सवाल
शादी के बाद आप अपने एक्स पार्टनर के साथ अगर अभी भी बात करती हैं और करती रहना चाहती हैं तो आपके अपने पति को ये बात बताने से पहले खुद से कुछ सवाल करने चाहिए अगर आपके पास इन सभी सवालों का जवाब है तभी आप अपने पति को इस बारे में बताने के बारे में सोचिए
- आप अपने एक्स पार्टनर के साथ अभी भी क्यों बात करती हैं?
- क्या एक्स पार्टनर और आप आज भी एक दूसरे को प्यार करते हैं? (अगर जवाब हां है तो पति को बताने के बारे में सोचिए भी नहीं और इस रिश्ते को खत्म करने की कोशिश करें)
- क्या आपका एक्स पार्टनर सिर्फ आपका दोस्त है या काम की वजह से आपको उससे बात करनी पड़ती है?
इन सब सवालों के जवाब आपको किसी और को नहीं बल्कि खुद को देने हैं इससे आपको अपने एक्स पार्टनर से बात करने की सही वजह जरुर पता चलेगी और ये कितना सही है या गलत है इसका जवाब आपको मिल जाएगा। अगर आपको सारे जवाब सही लगें तब आप अपने पति को एक्स पार्टनर के बारे में कैसे बताएं ये जानिए
Image Courtesy: Wikihow.com
अगर आप अपने एक्स पार्टनर के साथ क्यों बात करती हैं इस बारे में क्लीयर हैं तो आप अपने पति को सीधा उसके बारे में सब ना बताएं। क्यूंकि ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि आपमें और आपके पार्टनक के बीच में कितना ट्रस्ट है। इसलिए आप पहले इस विश्वास के बारे में सोचकर ही अपने पति से ये बात शेयर करने के बारे में सोचें।
अगर आपके पति और आपका रिश्ता इतना मजबूत है कि वो आपकी हर बात का यकीन मानता है और सवाल नहीं करता या आपकी बात का उल्टा मतलब नहीं निकालता या नहीं निकालेगा तो ऐसे विश्वास पाने के बाद भी आप उसे अपने एक्स पार्टनर के साथ अभी भी बात करने के बारे में बता सकती हैं। साथ ही ये भी बताएं कि आप क्यों बात करती हैं। ऐसा करने से उसके मन का सारा संदेह और सवाल अपने आप ही खत्म हो जाएंगें। लेकिन आप ये नहीं जानती कि आपका पति आप पर कितना विश्वास करता है तो ये बात जानन के लिए आपको क्या करना है ये भी जानिए
कैसे जानें कि पति आपकी बात का विश्वास करेगा?
एक छोटा सा टेस्ट है ये जानने के लिए कि आपका पति आप पर कितना विश्वास करता है। टेस्ट ये है कि आप अगर अपने पति को ये बात बताने से पहले डर रही हैं तो इसका मतलब है कि आप ये जानती हैं कि अभी आपका रिश्ता इतना मजबूत नहीं है कि आपका पति आपकी बात पर यकीन करें
अगर ऐसा है तो तब तक इंतज़ार करें जब तक आप दोनों का रिश्ता इतना मजबूत नहीं हो जाता कि वो आपकी कही हर बात पर आपका पति यकीन करे तब तक आप अपने रिश्ते का विश्वास और भी मजबूत बनाने की कोशिश करती रहें।
आपको कैसे कोशिश करनी है या ये टेस्ट करना है कि ये विश्वास बना है कि नहीं तो आप पहले उसे हल्की सी एक बात बताएं और उस पर अपने पति का रिएक्शन देखें और फिर कुछ दिनों के लिए शांत हो जाएं
सबसे पहले उसे ये बता दें कि आप पहले रिलेशनशिप में थी- फिर उसे कुछ दिन तक पचने दें और देखें कि आपके पति आपकेसाथ कैसे बिहेव कर रहे हैं कुछ समय जरुर बीतने दें पहली बात करने के बाद
ध्यान रखें कि अपने एक्स पार्टनर के बारे में ज्यादा कुछ ना कहें जितना कम से कम हो उतना ही बताएं
फिर धीरे-धीरे अपने पति के कान में ये बात डालें कि आप उसे फोन पर बात करती हैं या मलती है लेकिन इससे ज्यादा कुछ ना कहें कि क्या बात होती है क्यों मिलती हैं ये कहकर फिर कुछ दिन चुप हो जाएं
फिर एक अच्छा मुमेंट देखकर आप फिर कुछ दिन बाद ये बताएं कि आप एक्स पार्टनर से क्यों बात करते हैं और क्यों मिलते हैं अभी तक क्यों टच में हैं।
अगर एकदम से आपका पार्टनर ये सुनकर खुश नहीं होता तो ये नॉर्मल है उसे कुछ समय दीजिए इस बीच आप ये तरीका निकालिए कि आप एक्स पार्टनर से बात करना और मिलना कम कर दें अपने लंबे रिश्ते पर यकीन रखें क्योंकि पति के साथ आपका रिश्ता जिंदगीभर का है ऐसे में एक्स पार्टनर के लिए अपने पति से अपना रिश्ता ना बिगाड़ें
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों