अपने रिश्ते को देना चाहती हैं दूसरा चांस तो पहले इन बातों पर जरूर करें विचार

अगर आपका ब्रेकअप हो गया है और आपका पार्टनर वापिस आना चाहता है तो उसे दूसरा चांस देने से पहले इन बातों के बारे में जरूर सोचें।

things to consider before second chance m

कई बार ऐसा होता है कि आपका प्यार भरा रिश्ता टूट जाता है और उस समय आपको काफी दुख होता है। आप मन ही मन यह सोचती हैं कि आपका पार्टनर वापिस आपके पास लौटकर आ जाए। कई बार मन की मुराद पूरी भी होती है और कुछ लोग अपने पार्टनर के पास वापिस लौटना चाहते हैं। उस समय हम लड़कियां एक सबसे बड़ी गलती कर बैठती हैं। कभी बार भावनाओं में बहकर हम तुरंत अपने पार्टनर को माफ कर देती हैं और उसे पूरे दिल से अपना लेती हैं। हो सकता है कि आगे चलकर आपका यह डिसिजन सही साबित हो, लेकिन अधिकतर मामलों में ऐसा नहीं होता।

इसे भी पढ़ें-ये 3 गलतियां ब्रेकअप के बाद करने से बिखर जाती है जिंदगी

कई बार हम जिस इंसान और रिश्ते को दोबारा अपनाते हैं, हमें उस रिश्ते से फिर से वहीं दर्द और तकलीफ मिलती है, जिसे हम पहले भी झेल चुके होते हैं। ऐसे में लड़कियां फिर से टूटने लगती हैं। जिस रिश्ते से आप बहुत मुश्किल से बाहर निकल रही थी, उसे फिर से अपनाकर आप बहुत पछताती हैं। इस बार स्थिति पहले से भी अधिक कष्टकारी होती है। उस समय आपको समझ ही नहीं आता कि क्या करें।

इस स्थिति से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि अपने पार्टनर को दूसरा चांस देने से पहले आप एक या दो बार नहीं कई बार सोचें। आप उस हर पहलू के बारे में सोचें, जिसने आपके रिश्ते को प्रभावित किया था। अगर आपको लगता है कि वह सभी समस्याएं दोबारा नहीं आएंगी, तभी कदम आगे बढ़ाएं। तो चलिए आज हम आपको उन पहलूओं के बारे में बता रहे हैं कि अपने रिश्ते को दूसरा चांस देने से पहले आपको किन-किन बातों पर विचार करना चाहिए-

ब्रेकअप की वजह

consider this before giving second chance

अपने रिश्ते को दोबारा जोड़ने से पहले आपको यह जरूर देखना चाहिए कि आपके ब्रेकअप की वजह क्या थी। अगर कुछ गलतफहमियों के कारण आपका रिश्ता टूटा था तो आप दोबारा इस रिश्ते का भविष्य देख सकती हैं। लेकिन अगर ब्रेकअप की वजह शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना रही थी तो भूलकर भी रिश्ते को दूसरा चांस देने की गलती ना करें।

सेंकड थर्ड या सिक्स चांस

consider this before giving second chance ()

कई बार ऐसा होता है कि कपल्स के बीच झगड़े होते हैं और बात इतनी बढ़ जाती है कि उनके बीच ब्रेकअप हो जाता है। कुछ वक्त बाद उनके बीच सुलह हो जाती है और कुछ वक्त तक सब कुछ अच्छा चलता है, लेकिन कुछ समय बाद फिर से वहीं झगड़े व प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। अगर आपका रिश्ता भी ऐसा ही है तो अब उस रिश्ते को चांस देने का कोई मतलब नहीं है। दरअसल, ऐसे रिश्ते में कोई भी व्यक्ति एडजस्टमेंट करने के लिए तैयार नहीं होता, जिससे समस्या हमेशा बनी रहती है। ऐसे रिश्ते से निकल जाना ही दोनों के लिए अच्छा है।

दूसरी बार परेशानी

consider this before giving second chance ()

कहते हैं कि आदमी की फितरत कभी नहीं बदलती। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर को सेंकड चांस दे रही हैं तो यह सोचकर दें कि अगर आपके साथ फिर से वही सब होता है, जिससे आप निकलकर आई हैं तो क्या आप उन सभी स्थितियों को दोबारा झेलने के लिए तैयार है। इस बार आपको अपने पार्टनर के उस बर्ताव से या उन परिस्थितियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा या फिर आप उन सभी चीजों को स्मार्टली हैंडल कर लेंगी।

इसे भी पढ़ें-ब्रेकअप के दर्द से उबरना चाहती हैं तो जरूर देखें बॉलीवुड की ये 4 मूवीज

आपको इन सवालों के जवाब में ही अपना जवाब भी मिल जाएगा, बस खुद के साथ ईमानदारी बरतिएगा।

पहचानें बदलावों को

consider this before giving second chance ()

हो सकता है कि आपका एक्स पार्टनर आपसे कहे कि वह बदल गया है या अब वह आपको कभी भी दोबारा शिकायत का मौका नहीं देगा। ऐसा सच में होता भी है। लोग अपने प्यार के लिए बदलते भी हैं, लेकिन कहते हैं ना कि actions speak louder than words. इसलिए आप पार्टनर के शब्दों से ज्यादा उसके हाव-भाव पर ध्यान दें। अगर वह सच में बदला होगा तो यह उसके व्यवहार से भी नजर आएगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP