कई बार आर्थिक मुसीबत आने पर लोग अपनी पुरानी गोल्ड ज्वेलरी को बेच देते हैं और उसकी ज्यादा से ज्यादा वैल्यू हासिल करने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी गोल्ड की ज्वेलरी बेचने जा रही हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आपको गोल्ड ज्वेलरी बेचते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अलग-अलग जगह से पुरानी गोल्ड ज्वेलरी की कीमत पता करें
सबसे पहले आपको पुरानी गोल्ड ज्वेलरी बेचने से पहले यह पता करना चाहिए कि अलग-अलग ज्वेलर्स कितना मैक्सिमम वैल्यू आपको गोल्ड ज्वेलरी का दिला पाएंगे। आप कम-से-कम 2 से 3 ज्वेलर्स के पास जाकर सोने की वैल्यूएशन कराएं। कई ज्वेलर्सआपसे अपनी शर्तों के मुताबिक सोना खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा, कई बार कुछ ज्वेलर्स मेल्टिंग चार्ज के रूप में काफी पैसा काट लेते है। ऐसे में आपको आपके सोने की लगभग 65 प्रतिशत की ही कीमत मिल पाती है। इस बात को आपको ध्यान में रखकर ही पुरानी गोल्ड ज्वेलरी बेचनी चाहिए।
पुरानी गोल्ड ज्वेलरी को बेचने से पहले चेक करें ये चीजें
सोने के गहने खरीदने और बेचने को लेकर सरकार के नए नियम के मुताबिक, बिना हॉलमार्क या 6 डिजिट वाले HUID नंबर के ज्वेलरी को खरीदा या बेचा नहीं जा सकता। अगर आपकी पुरानी गोल्ड ज्वेलरी में हॉलमार्क है, तो आपको अपने गहनों में हॉलमार्किंग कराने के लिए, गोल्ड का सामान हॉलमार्किंग सेंटर ले जाना होगा।
हॉलमार्किंग के लिए आपको सेंटर पर 45 रुपये एक आइटम के लिए देना होगा। हॉलमार्किंग फीस देने के बाद, आपका सामान नए नियम के मुताबिक हॉलमार्क कर दिया जाएगा।इसे जरूर पढ़ें- क्या 18 कैरट सोना है 22 कैरट से बेहतर? खरीदारी से पहले जान लें कितना खरा है आपका सोना
ज्वेलरी बेचने से बाद बिल संभालकर रखें
कई बार ऐसा होता है कि गोल्ड ज्वेलरी या सोने के सिक्के का बिल कहीं खो जाता है या आपको सोना किसी ने उपहार में दिया हो, ऐसी स्थिति में ज्वेलर्स आपसे मनमाने दाम पर सोना खरीदना चाहते हैं। अगर आप सोने की ज्वेलरी बेचने जा रही हैं, लेकिन आपके पास बिल नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप जब सोने की ज्वेलरी बेचकर आएं तो उसका बिल संभालकर रखें। साथ ही सोने की ज्वेलरी को पिघलाकर यह जरूर देखें कि उसका वजन कितना है।इसे जरूर पढ़ें- सरकार दे रही है महिलाओं को सोना खरीदने के लिए पैसे, तुरंत करें अप्लाई वरना हो जाएगी देर
पुरानी गोल्ड ज्वेलरी बेचते समय आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों