herzindagi
things to know before selling gold

अगर बेचने जा रही हैं पुरानी गोल्ड ज्वेलरी तो इन बातों का रखें ख्याल

गोल्ड ज्वेलरी को निवेश करना और जरूरत पड़ने पर उसे बेचना आम बात है, लेकिन पुरानी गोल्ड ज्वेलरी को बेचने से पहले आपको कुछ चीजें जरूर पता होनी चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-31, 15:45 IST

कई बार आर्थिक मुसीबत आने पर लोग अपनी पुरानी गोल्ड ज्वेलरी को बेच देते हैं और उसकी ज्यादा से ज्यादा वैल्यू हासिल करने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी गोल्ड की ज्वेलरी बेचने जा रही हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आपको गोल्ड ज्वेलरी बेचते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

अलग-अलग जगह से पुरानी गोल्ड ज्वेलरी की कीमत पता करें 

what to know before selling your old gold jewellery

सबसे पहले आपको पुरानी गोल्ड ज्वेलरी बेचने से पहले यह पता करना चाहिए कि अलग-अलग ज्वेलर्स कितना मैक्सिमम वैल्यू आपको गोल्ड ज्वेलरी का दिला पाएंगे। आप कम-से-कम 2 से 3 ज्वेलर्स के पास जाकर सोने की वैल्यूएशन कराएं। कई ज्वेलर्स आपसे अपनी शर्तों के मुताबिक सोना खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा, कई बार कुछ ज्वेलर्स मेल्टिंग चार्ज के रूप में काफी पैसा काट लेते है। ऐसे में आपको आपके सोने की लगभग 65 प्रतिशत की ही कीमत मिल पाती है। इस बात को आपको ध्यान में रखकर ही पुरानी गोल्ड ज्वेलरी बेचनी चाहिए। 

पुरानी गोल्ड ज्वेलरी को बेचने से पहले चेक करें ये चीजें 

सोने के गहने खरीदने और बेचने को लेकर सरकार के नए नियम के मुताबिक, बिना हॉलमार्क या 6 डिजिट वाले HUID नंबर के ज्वेलरी को खरीदा या बेचा नहीं जा सकता। अगर आपकी पुरानी गोल्ड ज्वेलरी में हॉलमार्क है, तो आपको अपने गहनों में हॉलमार्किंग कराने के लिए, गोल्ड का सामान हॉलमार्किंग सेंटर ले जाना होगा।

हॉलमार्किंग के लिए आपको सेंटर पर 45 रुपये एक आइटम के लिए देना होगा। हॉलमार्किंग फीस देने के बाद, आपका सामान नए नियम के मुताबिक हॉलमार्क कर दिया जाएगा। 

 इसे जरूर पढ़ें- क्या 18 कैरट सोना है 22 कैरट से बेहतर? खरीदारी से पहले जान लें कितना खरा है आपका सोना

ज्वेलरी बेचने से बाद बिल संभालकर रखें 

कई बार ऐसा होता है कि गोल्ड ज्वेलरी या सोने के सिक्के का बिल कहीं खो जाता है या आपको सोना किसी ने उपहार में दिया हो, ऐसी स्थिति में ज्वेलर्स आपसे मनमाने दाम पर सोना खरीदना चाहते हैं। अगर आप सोने की ज्वेलरी बेचने जा रही हैं, लेकिन आपके पास बिल नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप जब सोने की ज्वेलरी बेचकर आएं तो उसका बिल संभालकर रखें। साथ ही सोने की ज्वेलरी को पिघलाकर यह जरूर देखें कि उसका वजन कितना है।

 इसे जरूर पढ़ें- सरकार दे रही है महिलाओं को सोना खरीदने के लिए पैसे, तुरंत करें अप्लाई वरना हो जाएगी देर

पुरानी गोल्ड ज्वेलरी बेचते समय आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

image credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।