Split Ac खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा जल्दी खराब

Split AC Buying Tips: अगर आप भी घर के लिए Split Ac खरीदने जा रहे हैं तो फिर आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। वर्षों तक नहीं होगा खराब।

 

things to know before buying split ac

Split AC Buying Guide: देश के लगभग हर हिस्से में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग एसी की दुकान की तरफ भाग रहे हैं ताकि घर के लिए एक बेस्ट एसी खरीद सकें।

जल्दबाजी में कई लोग घर के लिए एसी खरीद तो लाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद एसी खराब हो जाता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि एसी खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दें।

अगर आप घर के लिए Split AC खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको कुछ विशेष बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर एक बेस्ट Split AC खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

स्प्लिट एसी कितने टन का होना चाहिए?

best things to know before buying split ac

मार्केट में स्प्लिट एसी खरीदने जाने से पहले सबसे पहला यह सवाल होना चाहिए कि एसी कितने टन का हो? ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप किसी भी कंपनी का एसी खरीद रहे हो वो एक रूम के लिए अधिक टन का नहीं होना चाहिए।

कई लोगों का मानना है कि एक रूम के लिए 1.5 टन का एसी बेस्ट होता है। हालांकि, रूम बड़ा होता है तो कई लोग 1.5 से 2 टन तक का एसी खरीदना पसंद करते हैं। अगर एक रूम के लिए 2 टन से अधिक स्प्लिट एसी लेते हैं तो बिजली बिल अधिक आ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां टन का मतलब कूलिंग कैपेसिटी से भी है।

इसे भी पढ़ें:वुडेन फर्नीचर खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान

स्प्लिट एसी का रेटिंग चेक करें

Buying Tips of Split Ac

जिस तरह फ्रिज आदि इलेक्ट्रिक सामान खरीदने से पहले आप रेटिंग चेक करते हैं ठीक उसी तरह आपको स्प्लिट एसी खरीदने से पहले भी रेटिंग चेक करना चाहिए।

स्प्लिट एसी का रेटिंग जितना अधिक होता है वो उतना ही सही माना जाता है। कई लोगों का मानना है कि 4-5 रेटिंग वाले स्प्लिट एसी घर के लिए बेस्ट होते हैं। 5 रेटिंग वाले स्प्लिट एसी घर को बहुत जल्दी से ठंडा करते हैं। 5 या 4 से कम रेटिंग वाले स्प्लिट खरीदते हैं तो उसकी कुलिंग एफिशिएंसी कम हो सकती है। 5 रेटिंग स्प्लिट एसी के इस्तेमाल से बिजली बिल भी कम आता है।(इन्वर्टर खरीदने का है प्लान)

स्प्लिट एसी का नॉयज लेवल चेक करें

स्प्लिट एसी खरीदने से पहले नॉयज लेवल चेक करना भी बहुत जरूरी है। अगर एसी ऑन करने के बाद कुछ अधिक आवाज करता है तो आपको दिक्कत हो सकती है। आजकल ऐसी कई कंपनियां हैं जो लेस नॉयज लेवल वाले स्प्लिट एसी बेचती हैं। कई बार यह देखा जाता है कि कम स्टार वाले एसी कुछ अधिक ही आवाज करते हैं। इसलिए आप इसका ध्यान जरूर रखें।

स्प्लिट एसी के फीचर्स चेक करें

Split Ac Buying Tips

कई लोग एसी के कुछ फीचर्स को दरकिनार कर देते हैं और बाद में एसी खराब हो जाता है। इसलिए स्प्लिट एसी के फीचर्स को चेक करना भी बहुत जरूरी है। यह कहा जाता है कि एक बेस्ट स्प्लिट एसी के एयर कंडीशनर में कॉपर कॉइल का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इससे हवा बहुत जल्दी ठंडी हो जाती है।(इंडक्शन खरीदने के टिप्स)

इसके अलावा स्प्लिट एसी में स्लीप मोड, कूलिंग और हीटिंग ऑप्शन, रिमोट के साथ-साथ मोबाइल कंट्रोल एसी और पावर कंजप्शन का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें:इन्वर्टर की बैटरी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वर्षों तक नहीं होगी खराब

इन बातों का भी रखें ध्यान

tips to know before buying split ac

  • स्प्लिट एसी का वारंटी और गारंटी चेक करना सबसे पहले काम होना चाहिए।
  • स्प्लिट एसी कंपनी द्वारा दी जाने वाली सर्विसिंग का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है।
  • आप एक से दो कंपनी के स्प्लिट एसी की तुलना करके ही खरीदने की कोशिश करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP