इंडक्शन खरीदने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान

Induction Buying Tips: अगर आप भी किचन के लिए बेस्ट इंडक्शन खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको इन बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 

 

things to know before buying induction

Induction Buying Tips In Hindi: रसोई में ऐसे कई सारे इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज होते हैं जिनका इस्तेमाल हर रोज होता है। जैसे- कॉफ़ी मेकर, जूस मेकर आदि। इन्हीं इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज में से एक है इंडक्शन।

आजकल लोग खाना बनाने के लिए इंडक्शन का बहुत अधिक ही इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह काफी आसान होने के साथ-साथ आरामदायक भी है। गैस न जलाने वाला व्यक्ति भी इंडक्शन के इस्तेमाल से आसानी से चाय, कॉफ़ी आदि बना सकता है, क्योंकि इससे आग लगने का डर नहीं रहता है।

लेकिन कई यह देखा जाता है कि कई लोग इंडक्शन खरीदने में गलती कर देते हैं और कुछ समय बाद वो खराब भी हो जाता है। इसलिए एक आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके बेस्ट इंडक्शन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

कितने वाट का है इंडक्शन?

know before buying induction

किचन के लिए इंडक्शन खरीदने के दौरान सबसे पहले यह ध्यान रखने की जरूरत है कि वह कितने वाट का है। इंडक्शन का वाट जितना अधिक होना आपका भोजन उतना ही जल्दी बनेगा।

अगर बात करें कि बेस्ट इंडक्शन कितने वाट का होना चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1000 -2000 वाट के बीच का इंडक्शन बेस्ट माना जाता है। इससे काम वाट का लेते हैं तो खाना बनाने में अधिक समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें:ककड़ी का अचार बनेगा परफेक्ट, फॉलो करें कुकिंग टिप्स

ऑटो स्विच ऑफ चेक करें

induction buying guide

शायद आपको मालूम होगा, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि अब मार्केट में ऐसे इंडक्शन मिल रहे हैं जिन्हें ऑफ भी करने की जरूरत नहीं है। आजकल के इंडक्शन में ऑटो स्विच ऑफ एक फीचर होता है, जो आपके खाने को ओवर हीटिंग से बचाता है। जैसे ही आप इंडक्शन से बर्तन को हटाते है वैसे ही इंडक्शन बंद हो जाता है।(दुनिया का सबसे महंगा शहद)

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन चेक करें

induction buying tips

आजकल मार्केट में इंडक्शन चूल्हे की मांग बहुत अधिक है, इसलिए हर चूल्हे का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन चेक करना बहुत जरूरी है। इंडक्शन में गैस की तरह नॉब नहीं होता है, लेकिन तापमान को कम और अधिक करने के लिए बटन जरूर होता है। कई इंडक्शन में टाइमर भी मौजूद रहता है। इंडक्शन का हीटिंग टाइम कितना है यह भी चेक करना बहुत जरूरी है।

ब्रांड और वारंटी चेक करें

किसी भी इंडक्शन को खरीदने से पहले उसका ब्रांड चेक करना बहुत जरूरी है। खरीदने के दौरान कंपनी का आईएसआई मार्क जरूर चेक करना भी बहुत जरूरी होता है।(दूध का रंग सफेद ही क्यों होता है?)

किसी भी इंडक्शन चूल्हा को खरीदने पर एक साल या इससे अधिक की ही वारंटी मिलती है। अगर किसी इंडक्शन में वारंटी और आईएसआई मार्क नहीं हो तो फिर आपको उसे खरीदने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:हांडी मटन कैसे हुआ इतना फेमस, जानिए इसका दिलचस्प इतिहास

इन बातों का भी रखें ध्यान

Recommended Video

  • इंडक्शन को ऑनलाइन खरीदने से बचें। ऑनलाइन खरीदा इंडक्शन कई बार खराब भी निकल जाता है और वारंटी के लिए तामझाम भी करना पड़ता है।
  • इंडक्शन पर हमेशा स्टेनलेस बर्तनों का ही इस्तेमाल करें।
  • वैसे तो सिंगल इंडक्शन चूल्हे की मांग कुछ अधिक ही रहती है, लेकिन आप जरूरत के हिसाब से 2 चूल्हे वाला इंडक्शन खरीद सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP