Kakdi Tickle Tips: टेस्टी अचार का नाम सुनते ही मुंह में अपने आप पानी आ जाता है। यह एक ऐसी चीज है जिसे दाल-चावल, पराठे आदि कई व्यंजन के साथ कई लोग बड़े ही चाव के साथ खाना पसंद करते हैं। गर्मी के मौसम में लगभग हर घर में अचार बनता है।
आम, नींबू, कटहल आदि अचार लगभग हर कोई बनता है, लेकिन जब कोई घर पर ककड़ी का अचार बनाता है तो उसका स्वाद ही बिगड़ जाता है। ककड़ी के अचार का स्वाद इसलिए भी बिगड़ जाता है, क्योंकि कई लोग कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान नहीं देते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ कुकिंग टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से ककड़ी का अचार टेस्टी बना सकते हैं। आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:हांडी मटन कैसे हुआ इतना फेमस, जानिए इसका दिलचस्प इतिहास
आम, नींबू और कटहल आदि का अचार बनाने के लिए राई का इस्तेमाल बहुत किया जाता है, लेकिन ककड़ी का अचार बनाते समय अधिक राई का इस्तेमाल करने से अचार का स्वाद ख़राब भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप 1-2 किलो ककड़ी का अचार बना रहे हैं तो फिर आपको 1-2 चम्मच राई पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, कई लोग अचार में साबुत राई का भी इस्तेमाल करते हैं।(हरी मिर्च का खट्टा-तीखा अचार)
जिस तरह किसी अचार को टेस्टी बनाने के लिए 5- 10 दिनों के लिए धूप में रखा जाता है, ठीक उसी तरह ककड़ी के अचार को भी 5-10 दिनों के लिए धूप में ज़रूर रखें। इससे अचार में मौजूद ककड़ी का अतिरिक्त पानी सूख जाता है। अचार को आप खुले बर्तन में भी रख सकते हैं। जब अचार अच्छे से सूख जाए तो फिर आप किसी कंटेनर में रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर पर ऐसे बनाएं स्पेशल मालवणी मसाला, स्वाद को करेगा दोगुना
यह तो आपको मालूम ही होगा कि ककड़ी एक पानी रहित सब्जी है। ककड़ी का अचार बनाते समय अधिक तेल का इस्तेमाल करने से स्वाद भी बिगड़ सकता है, क्योंकि पानी और तेल के चलते अचार सूखा नहीं बनेगा। इसलिए ककड़ी का अचार बनाते समय तेल की मात्रा का जरूर ध्यान रखें। अचार में तेल को डालने से पहले गर्म कर लें और ठंडा होने बाद ही अचार में डालें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।