Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के दौरान माता रानी के 9 स्वरूप की पूजा की जाती है। श्रद्धालु व्रत रख मां को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। अगर आप भी नवरात्रि के दौरान माता रानी को खुश करना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें। दरअसल हर पूजा के अलग नियम होते हैं। ऐसे में नवरात्रि के दौरान भी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।
नवरात्रि के दौरान क्या करें (Things to do During Chaitra Navratri)
- नवरात्रि के दौरान माता रानी को खुश करने के लिए रोजाना सुबह घर की सफाई करें।
- सुबह शाम विधि विधान से पूजा अर्चना करें।
- नवरात्रि के दौरान दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत अच्छा माना जाता है।
- नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन ही ग्रहण करें।
- पूजा-पाठ के साथ जितनी मदद हो सके करें।
नवरात्रि के दौरान क्या ना करें (Things Not to do During Chaitra Navratri)
- नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान घर में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल ना करें। साथ ही घर के बाहर भी खाने से बचे।
- प्याज-लहसुन के साथ-साथ मांसाहारी भोजन भी ना खाएं।
- नवरात्रि के दौरान घर में गंदगी ना रखें।
- रोजाना सुबह शाम पूजा में देरी किए बिना माता रानी की आराधना करें।
- नवरात्रि के 9 दिन बाल, नाखुन काटने और दाढ़ी-मूंछ बनवाने के लिए भी मना किया जाता है।
- कन्या पूजन के दौरान काला रंग पहनने से भी बचें।
चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है (Chaitra Navratri 2023 Date)
चैत्र नवरात्रि 22 मार्च यानि कल से शुरू है। ऐसे में आपको कल सुबह ही कलश स्थापना करनी होगी जिस दौरान ताजे फूल, चावल और कुमकुम आदि सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप इसके अलावा नवरात्रि से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट जरूर करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों