माना जाता है कि नवरात्रि के 9 दिनों की पूजा तब तक पूरी नहीं होती जब तक कन्या पूजन ना हो। कन्या पूजन पर माता रानी के बाल स्वरूप को खुश करने के लिए विधि-विधान से पूजा पाठ किया जाता है। कन्या पूजन के दौरान नन्ही बच्चियों को गिफ्ट भी दिए जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे गिफ्ट आइटम के बारे में जिन्हें आप कन्या पूजन पर दे सकते हैं।
स्टेशनरी का सामान
कन्या पूजन के लिए घर पर आमतौर पर छोटी कन्याओं को ही बुलाया जाता है। ऐसे में अगर आप उन्हें स्टेशनरी का कोई भी सामान या किट देंगे तो वो उसे बहुत काम आएगी। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप किट में कई चीजों को जोड़ सकते हैं। 50-100 रुपये में भी आप अच्छी किट बनाकर कन्यू पूजन पर दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःChaitra Navratri 2023: नवरात्रि पर बन रहा है विशेष योग, राशियों पर हो सकते हैं ये शुभ प्रभाव
लंच बॉक्स
लंच बॉक्स कुछ ऐसा है जो छोटी कन्याओं को डेली यूज में आता है। अगर आप उन्हें खुश करना चाहती हैं तो लंच बॉक्स भी दे सकती हैं। लंच बॉक्स अगर आप एक साथ खरीदेंगी तो सही ऑफर भी मिलेगा। ध्यान रखें कि आप ज्यादा वैरायटी के लंच बॉक्स ना खरीदें क्योंकि कई बार 1 ही तरह का बॉक्स 2 कन्याओं को पसंद आ जाते हैं।
मेकअप किट
छोटी-छोटी बच्चियों को हेयर बैंड और क्लिप लगाने का बहुत शौक होता है। आजकल मार्केट में कई तरह के बैंड्स मौजूद भी होते हैं जो आपके लिए अच्छा विकल्प हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप मेकअप का कोई सामान या एक साथ किट भी बना सकते हैं।
खाने का सामान
इन सभी चीजों के अलावा आप कन्याओं के लिए खाने का सामान भी खरीद सकते हैं। फ्रूटी और चॉकलेट जैसी चीजों से भी बच्चियां खुश हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ेंःChaitra Navratri Wishes & Quotes in Hindi: चैत्र नवरात्रि के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
तो ये थे कुछ गिफ्ट आइटम जिन्हें आप आसानी से खरीद कन्याओं को खुश कर सकते हैं। अगर आप इसके अवाला नवरात्रि से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Photo Credit: HerZindagi, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों