लड़कियों को तरह-तरह के हेयरबैंड्स को पहनना काफी पसंद होता है। अगर आपके घर में भी बेटियां हैं तो वह अक्सर आपसे तरह-तरह के हेयर बैंड्स खरीदने की जिद करती ही होंगी। हालांकि, मार्केट में मिलने वाले हेयर बैंड्स काफी महंगे होते हैं और इस तरह बेटी के लिए दो-तीन हेयरबैंड खरीदना ही काफी कॉस्टली साबित हो सकता है।
लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपनी बेटी को हेयर बैंड लेने से मना करें। यह उनकी क्यूटनेस को कई गुना बढ़ा सकता है। हालांकि, आप इसे मार्केट से खरीदने के स्थान पर खुद घर पर भी बना सकती हैं। इस तरह आप बेहद कम दाम में तरह-तरह के हेयर बैंड्स को बना सकती हैं और इस तरह आप पुरानी चीजों को भी रियूज कर सकती हैं। साथ ही कई यूनिक तरह के हेयर बैंड्स को बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ घर पर ही तरह-तरह के हेयर बैंड्स बनाने के कुछ आइडियाज शेयर कर रहे हैं-
यह एक बेहद ही क्यूट हेयरबैंड है, जिसे बनाना भी बेहद आसान है। आप कुछ बचे हुए कपड़े के टुकड़ों की मदद से इस हेयरबैंड को बना सकती हैं। बस आप अपने सिर के नाप के अनुसार कपड़े के पीस को उससे थोड़ा बड़ा काट लें। इसके बाद आप इसे फोल्ड करके उसे उल्टा सिल लें। अब इसे सीधा करें और एंड्स को स्टिच कर लें और बस आपका हेयरबैंड बनकर तैयार है। अगर आप अलग-अलग सिर के साइज के लिए एक ही हेयरबैंड बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इसमें इलास्टिक लगा सकती हैं। इससे यह अधिक स्ट्रेचेबल बनता है और फिर आप व आपकी बेटी दोनों ही इसे आसानी से पहन सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज
अगर आपको सिलाई नहीं आती है, लेकिन फिर भी आप एक खूबसूरत हेयरबैंड बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप नॉटेड हेयरबैंड बना सकती हैं। इसके लिए आप टी-शर्ट या वुलन क्रोशेट का एक पीस लें। अब आप इसे अपने सिर पर नीचे से उपर की तरफ लेकर आएं। इसके बाद आप दोनों कोनों की मदद से एक नॉट बनाएं और बस आपका हेयर बैंड बनकर तैयार है।
अगर आपकी पुरानी टी-शर्ट बेकार हो गई हैं और अब आप उन्हें एक नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्रेडेड टी शर्ट हेयरबैंड को बना सकती हैं। इसके लिए आप टी-शर्ट से पांच एक समान पट्टिया काटें। अब आप इन्हें एक के उपर एक रखकर कच्ची सिलाई कर दें। अब आप इन पांच पट्टियों की मदद से एक फाइव स्ट्रैंड ब्रेड बनाएं। (पुरानी टी-शर्ट को फेंकने की जगह इस तरह करें इस्तेमाल) अंत में इसे पिन की मदद से सिक्योर कर लें, ताकि आपकी ब्रेड खराब ना हो। अब आप टी शर्ट की पट्टियों के दोनों सिरों को आपस में मशीन की मदद से सिल लें और बस आपका हेयरबैंड बनकर तैयार है।
इस हेयरबैंड को बनाना बेहद ही आसान है, लेकिन यह देखने में बेहद क्यूट लगता है। इसके लिए आपको एक पुराने हेयरबैंड, फेल्ट और एक कपड़े की आवश्यकता होगी। सबसे पहले एक कपड़े की हेयरबैंड पर रैप करें। अंत में आप उसे फोल्ड करके स्टिच कर दें ताकि हेयरबैंड के कॉर्नर्स आपको चुभे नहीं। अब आप कलरफुल फेल्ट लेकर उससे डिफरेंट साइज के हार्ट काट लें और उसे आपस में चिपका दें। अंत में, आप इसे हेयरबैंड पर चिपकाएं और बस आपका क्यूट हेयरबैंड बनकर तैयार है।
इसे ज़रूर पढ़ें-हेयर स्टाइलिंग को करना है स्पाइस अप तो इन तीन तरीकों से पहनें हेडबैंड
अगर आप बिना सिलाई के एक हेयरबैंड बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप विंटेज बटन की मदद से एक हेयरबैंड बना सकती हैं। (रबर बैंड के इन अनोखे इस्तेमाल को जानने के बाद कहेंगी कि पहले क्यों नहीं बताया) सबसे पहले, आप एक पुराना हेयरबैंड लें। अब आप इस पर स्प्रे पेंट करके इसे एक न्यू लुक दे सकती हैं। अब पेंट को अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद आप कुछ विंटेज बिग साइज बटन लें और उसे अपने हेयरबैंड पर चिपकाएं। आपका हेयरबैंड रेडी है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, happiestcamper, hellowonderful
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।