herzindagi
what things to keep in mind before buying laptop for your child

बच्चों के लिए खरीदने जा रही हैं लैपटॉप तो रखें इन 3 बातों का ध्यान

आजकल बच्चों को भी लैपटॉप की जरूरत पड़ती है और अगर आप अपने बच्चे के लिए लैपटॉप खरीदने जा रही हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-14, 14:00 IST

आजकल पढ़ाई के लिए भी बच्चों को लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का भी इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप बच्चों के लिए नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रही हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा। चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी जरूरी बातें हैं।

1)रेजोल्यूशन चेक करें

things to keep in mind before buying laptop for your child

अपने बच्चे के लिए आपको नॉन रिफ्लेक्टिव स्क्रीन वाला लैपटॉप खरीदना चाहिए और कम से कम 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन का ही लैपटॉप खरीदें। बहुत हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले वाले लैपटॉप को खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अगर आपका बच्चा कॉलेज में है तो आप उसके लिए हाई रेजोल्यूशन वाला लैपटॉप खरीद सकती हैं।

2)स्पेस का भी रखें ध्यान

लैपटॉप में कम से कम 8 जीबी रैम होना चाहिए। कई लोग बच्चों के लिए 4जीबी वाला लैपटॉप ले लेते हैं और फिर कुछ समय बाद उन्हें फिर से नया लैपटॉप लेना पड़ जाता है। कम स्पेस वाला लैपटॉप काम को को भी प्रभावित कर सकता है इसलिए बेहतर यही होगा कि आप बच्चों के लिए लैपटॉप लेते वक्त हार्ड ड्राइव स्पेस का भी ध्यान रखें।

इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि नए लैपटॉप के साथ उसकी सुरक्षा भी जरूरी होती है। इसलिए लैपटॉप खरीदने के साथ-साथ एक बेहतर एंटीवायरस सॉल्यूशन जैसे नॉर्टन इंस्टॉल कर लें। इससे आपके बच्चों का लैपटॉप सुरक्षित रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें: Easy Hacks: 3 गलतियां जो खराब कर सकती हैं लैपटॉप की बैटरी

3)सही प्रोसेसर का करें चुनाव

वैसे तो मार्केट में कई प्रोसेसर वाले लैपटॉप मौजूद हैं, लेकिन बच्चों के लिए लैपटॉप लेते समय आपको कम से कम कोर आई 5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप को खरीदना चाहिए। बच्चे के लैपटॉप को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए समय-समय पर अपडेट करना जरूरी होता है।

इसके अलावा लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन को भी चेक करके ही सेलेक्ट करें, जितने अच्छे स्पेसिफिकेशन होंगे उतना ही बेहतर लैपटॉप वर्क करेगा। साथ ही आपको छोटे लैपटॉप को ही खरीदना चाहिए क्योंकि वह आपके बच्चे आराम से कैरी कर पाएंगे और कोशिश करें कि आप बजट के अंदर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला लैपटॉप खरीदें। इसके लिए आप ऑनलाइन चल रही सेल या डिस्काउंट भी चेक कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: लैपटॉप से या फिर मोबाइल के स्क्रीन से पड़ता है आंखों पर अधिक असर, जानें

बच्चों के लिए लैपटॉप लेते वक्त आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।