पेट्रोल-डीजल भरते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान, बनाएं अपनी सुरक्षित यात्रा

फ्यूल स्टेशनों पर कई तरह की धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपको कार या स्कूटी में पेट्रोल-डीजल भरवाते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 

which things to check while refueling your car or scooty in hindi

कई लोग जल्दबाजी के कारण कार या बाइक को फ्यूल अप करवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं और फिर उन्हें इसका नुकसान झेलना पड़ता है। आपको कार या स्कूटी में पेट्रोल-डीजल भरवाते समय कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

1)रिजर्व से पहले भरवाएं पेट्रोल

what to check while refueling your car or scooty

खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से टैंक में अधिक हवा मौजूद रहेगी। ऐसे में आप पेट्रोल भरवाते हैं तो हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम मिलती है इसलिए कम से कम टैंक के रिजर्व तक आने का इंतजार नहीं करें और आधा टैंक हमेशा भरा रखने के बाद ही पेट्रोल भरवाएं। इसके अलावा आपको कभी भी गाड़ी के अंदर बैठ कर या फिर एसी चलाकर पेट्रोल नहीं भरवाना चाहिए। इससे आग लगने का भी खतरा हो सकता है।

2)मीटर चेक करें

सबसे जरूरी काम है कि आप ध्यान रखें कि पेट्रोल या डीजल फिल करने वाली मशीन पर '0' चेक शो हो। अक्सर आपने देखा होगा कि पेट्रोल भरने के समय मीटर बार-बार रुक जाता है। इससे आपको पेट्रोल का नुकसान हो सकता है इसलिए अगर किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से आपको बचना चाहिए। इसके अलावा पेट्रोल भरवाने से पहले ट्रिप मीटर को चेक करने के बाद कितना लीटर फ्यूल डलवाया है उसकी डेट और रीडिंग भी नोट कर लें।(इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी खरीदते समय रखें ये ध्यान)

3)पेट्रोल/डीजल की डेंसिटी देखें

कार या स्कूटी में पेट्रोल भरवाते समय इसकी डेंसिटी जरूर चेक करें। साथ ही फ्यूल स्टेशन पर जाने के बाद तुरंत डीजल या पेट्रोल भरवाने से पहले इनके दामों के बारे में जरूर जानकारी हासिल करें। आपने अक्सर यह देखा होगा कि फ्यूल स्टेशन पर जब पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं तो कई बार कट की आवाज आती है, जिसके बाद ऑटोमेटिक तरीके से पाइप के नोजल से फ्यूल निकलना बंद हो जाता है। उसके बाद आप मैनुअली ही टंकी फुल कर सकते हैं। लेकिन कुछ लोग कीमतों को राउंड ऑफ करने के चक्कर में ओवर फिल कराने के लिए कहते हैं। जो आपको नहीं करवाना चाहिए। इससे आपको अधिक पैसे देने पड़ सकते हैं।इसे भी पढ़ें: गाड़ी खरीदने को लेकर महिलाओं का होता है अहम रोल, जानिए क्या कहते हैं ऑटो इंडस्ट्री के Expert

इन बातों को आपको पेट्रोल-डीजल भरवाते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP