दुनिया के इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत 50 से भी कम

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि दुनिया के किन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें।

know cheapest petrol countries in the world

'और क्या चल रहा है आजकल? कुछ खास नहीं दोस्त, पहले भारत में हर तरफ कोरोना महामारी की चर्चा थी और अब भारत में हर तरफ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की चर्चा है'। रोज-रोज बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को देखकर गाड़ी भी निकालने का मन नहीं करा रहा है। पांच सौ से लेकर हज़ार रूपये का तेल कब खत्म हो जाता है मालूम ही नहीं चलता है'।

जी हां, भारत में इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। आज के समय में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत घरेलू महिलाओं को गाड़ी न निकालने पर मजबूर कर चुका है। भारत के कई राज्यों में 100-110 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक कीमत में पेट्रोल और डीजल मिल रहे हैं। तेल कीमते बढ़ने से किचन की चीजें भी महंगी हो गई हैं, जिसके चलते महिलाएं भी परेशान हैं।

लेकिन, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि विश्व के किस देश में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है तो आपका जवाब क्या हो सकता है? अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपको भी इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पेट्रोल बहुत ही सस्ता है। आइए जानते हैं।

वेनेजुएला

cheapest petrol countries in the world Inside

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेनेजुएला दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में स्थित एक देश है। कहा जाता है कि वेनेजुएला में सबसे सस्ते दाम पर पेट्रोल मिलता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 0.01 यूएस डॉलर है यानी करीब 76 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है। Globalpetrolprices.com के अनुसार वेनेजुएला एक ऐसा देश है जो कच्चे तेल पर बहुत निर्भर रहता है और यहां कीमत भी बहुत कम है।

इसे भी पढ़ें:इन्वर्टर बैटरी की ऐसे करें हेल्थ चेक, नहीं होगी जल्दी ख़राब

ईरान

cheapest petrol countries in the world Inside

खाड़ी देश में शामिल ईरान भी एक ऐसा देश है जहां पेट्रोल और डीजल बहुत कम कीमत में मिलता है। भारत-पाकिस्तान, नेपाल आदि पड़ोसी देश के मुकालबे भी ईरान में बहुत कम कीमत में पेट्रोल मिलता है। एक तरफ भारत में 100-110 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं ईरान में लगभग 0.067 डॉलर यानी लगभग 5.06 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है। कहा जाता है कि भारत ईरान से कच्चे तेल यानी पेट्रोल और डीजल बहुत अधिक मात्रा में खरीदता है।

अंगोला

cheapest petrol countries in the world Inside

शायद आपने इससे पहले अंगोला देश का नाम नहीं सुना हो, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका में देश है। कहा जाता है कि इस देश में भी पेट्रोल बहुत कम कीमत में मिलता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 0.249 डॉलर है यानी भारतीय रुपये के अनुसार एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 18.82 रुपए है।(इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी खरीदते समय रखें ये ध्यान)

अल्जीरिया

cheapest petrol countries in the world Inside

वैसे तो अफ्रीका महाद्वीप के कई देशों में पेट्रोल और डीजल बहुत ही सस्ता है लेकिन अल्जीरिया एक ऐसा देश है जहां पूरे महाद्वीप में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है। कहा जाता है कि यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 0.344 डॉलर है। अगर भारतीय रुपये के हिसाब से देखा जाए तो अल्जीरिया में लगभग 26.01 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है।(गाड़ी खरीदने को लेकर महिलाओं का होता है अहम रोल?)

यहां भी है कम कीमत

cheapest petrol countries in the world Inside

इन चार देश के अलावा विश्व में ऐसे कई देश है जहां पेट्रोल और डीजल का दाम बहुत ही कम है। जैसे कुवैत में पेट्रोल की कीमत लगभग 0.349 डॉलर है यानी लगभग 26.38 रुपये। इसके अलावा सूडान में लगभग 29 रुपये, कजाकिस्तान में लगभग 29.70 रुपये और क़तर में लगभग 30 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है।

इसे भी पढ़ें:टू व्हीलर खरीदते समय इन बातों पर ध्यान दें, बाद में पड़ सकता है पछताना

यहां है सबसे अधिक कीमत

वहीं अगर ऐसे देश के बारे में जिक्र किया जाए जहां सबसे अधिक कीमत में पेट्रोल मिलता है तो हॉन्गकॉन्ग में लगभग 190 रुपया, नीदरलैंड्स में लगभग 170 रूपया और नार्वे में लगभग 160 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP