तपती दोपहर या गर्मी के मौसम में आधी रात को अचानक से बिजली गुल हो जाए तो मानों कोई बहुत बड़ी विपदा आन पड़ी हो। शायद ऐसी मुसीबत से हर कोई बचना चाहेगा। गर्मी के मौसम में जगह-जगह पॉवर कट यानि बिजली का गुल होना आम बात है। कुछ जगह तो पूरे दिन ही बिजली का आता-पत्ता नहीं रहता है। ऐसे में भीषण गर्मी से बचने के लिए एकमात्र उपाय है इन्वर्टर का उपयोग करना।
लेकिन अचानक से इन्वर्टर की बैटरी भी ख़राब हो जाए तो फिर भीषण गर्मी में जान निकल जाती है। ऐसे में समय-समय पर इन्वर्टर बैटरी की हेल्थ चेक करते रहना बहुत ज़रूरी हो जाता है। अगर आप भी घर में इन्वर्टर का इस्तेमाल करती हैं तो इस लेख को ज़रूरत पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप इन्वर्टर बैटरी की हेल्थ को आसानी से चेक कर सकती हैं। आइए जानते हैं।
एसिड लेवल करें चेक
इन्वर्टर बैटरी की हेल्थ चेक करने के लिए सबसे ज़रूरी काम है एसिड लेवल को चेक करते रहना। गर्मियों के मौसम में इन्वर्टर का कुछ अधिक ही इस्तेमाल होता है। ऐसे में एसिड की खपत भी अधिक होती है। जब बैटरी में एसिड सामान्य स्तर से कम होता है तो बैटरी बहुत जल्दी ख़राब हो सकती है। इसलिए समय-समय पर बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर को डालते रहना चाहिए, जिससे बैटरी की लॉन्ग लाइफ बरक़रार रहे। महीने में कम से कम एक से दो बार एसिड लेवल ज़रूर चेक करें।
इसे भी पढ़ें:अमोनिया की मदद से बाथरूम की इन परेशानियों को करें दूर, जाने कैसे
जब चार्ज हो तभी इस्तेमाल करें
इन्वर्टर बैटरी ख़राब होने का कारण फूल चार्ज न होना भी है। कई बार बैटरी अधिक चार्ज नहीं होती है फिर भी लोग एक साथ फंखा, लाइट आदि चीज इन्वर्टर से ही चलाने लगते हैं। ऐसे में बैटरी जल्दी ही ख़राब हो जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्वर्टर बैटरी फूल चार्ज होने में लगभग 10-15 घंटा लगता है। जब बैटरी फूल चार्ज हो जाए तब ही इन्वर्टर का इस्तेमाल करें।(सोलर इन्वर्टर की देखभाल)
बैटरी पर अधिक लोड न दें
अगर आपको इन्वर्टर बैटरी की हेल्थ को ख़राब होने से बचाना है तो फिर आपको अधिक लोड देने से भी बचना होगा। गर्मियों के मौसम में लगभग सभी रूम में पंखे के साथ-साथ लाइट्स जलाने से इन्वर्टर पर अधिक लोड पड़ता है, जिसके कारण जल्दी ही ख़राब होने का चांस रहता है। कई लोग इन्वर्टर से किचन मिक्सर भी चलाने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको इन्वर्टर बैटरी की हेल्थ को सही रखना है तो ऑवर इस्तेमाल न करें।
टर्मिनल की सफाई करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैटरी में जिस जगह से बिजली की तार को जोड़ा जाता है उसे बैटरी टर्मिनल कहते हैं। कई बार टर्मिनल और उसके आसपास जंग लग जाती है जिसकी वजह से बैटरी ख़राब भी हो सकती है या फिर करंट का प्रवाह भी कम हो सकता है। ऐसे में बैटरी जल्दी खराब नहीं हो इसके लिए नियमित समय पर बैटरी टर्मिनल की सफाई करते रहे। ध्यान रहे, टर्मिनल सफाई करते समय स्विच ऑफ होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:क्या है स्वीट बेसिल और कैसे इसका पौधा घर पर उगाएं, आप भी जानें
इन बातों का भी रखें ध्यान
- किसी भी मौसम में इन्वर्टर बैटरी को नमी वाली जगह न रखें। इससे बैटरी पर असर पड़ता है।
- बैटरी को दीवार से सटाकर न रखें। जमीन पर ईट या लकड़ी रखने के बाद ही उपर से बैटरी को रखें।
- बैटरी की सफाई को लेकर आपको डर लगता है, तो फिर इन्वर्टर एक्सपर्ट को बुलाकर उसी से सफाई करवाएं।
- कम खपत वाली लाइट्स का इस्तेमाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@hz)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों