इन चीज़ों के Collection की आदत आपके बच्चे के लिए हो सकती है फायदेमंद

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा हॉबी पूरी करते हुए कुछ सीखे भी तो अपने बच्चे को इन चीज़ों का कलेक्शन करना जरूर सिखाएं।

Collection Hobby Must Learn Every Child TIPS

जब बच्चे को उनके पसंदीदा काम करने दिए जाते हैं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं होता। वो खुश होकर इन कामों को करते हैं और इसके बेस्ट रिजल्ट भी पेश कर देते हैं। कहीं न कहीं हॉबीज बच्चों पॉजिटिव एनर्जी डेवलप करती हैं। अपनी हॉबीज के जरिए बच्चे आत्मविश्वासी बनते हैं साथ ही उनमें सोचने की क्षमता भी विकसित होती है।

लेकिन, अगर आपका बच्चा किसी एक्टिविटी में रूचि नहीं दिखाता है तो जरूरी हो जाता है कि आप उसके सामने कुछ एक्टिविटी करें। बच्चे जल्द ही अपने पेरेंट्स को कॉपी करने लगते हैं। फिर चाहें आपकी अपनी ही हॉबी क्यों न हो आपको करते देख वो भी उनको करने की कोशिश करेगा। अपने बच्चे की पर्सनलिटी डेवलपमेंट के लिए आप उसके साथ अपनी कोई भी हॉबी शेयर कर सकते हैं। जिसमें से एक होती है Collecting Hobby और आप अपने बच्चे में इन चीज़ों को कलेक्ट करने की आदत ड़ाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:बच्चों को हेल्दी फूड खाने के लिए इन 5 तरीकों से करें इंस्पायर

Coin और Currency कलेक्टिंग हॉबी

Collection Hobby Must Learn Every Child INSIDE

यह बच्चों के लिए बहुत ही मजेदार हॉबी है। बच्चे तरह-तरह के Coin और Currency इकट्ठे करते हैं। वो अपने देश के अलावा अन्य देशों के Coin भी कलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए वह अपने किसी विदेश जाने वाले रिलेटिव से भी पूछ सकते हैं। कुछ लोगों का काम के सिलसिले में अकसर विदेश आना जाना लगा रहता है। ऐसे लोग बच्चों को Currency कलेक्टिंग हॉबी में कॉन्ट्रिब्यूट कर सकते हैं। साथ ही वह आपके बच्चे को करेन्सी और उस देश से जुड़ी बातें बताकर उसकी नॉलिज भी बढ़ा सकते हैं।इन 4 Healthy Indian foods को मां खिलाए तो बच्‍चा चाव से खाए


फोटो कलेक्टिंग

Collection Hobby Must Learn Every Child INSIDE

अगर आप और आपकी फैमिली हर अवसर पर फोटो क्लिक कराने की शौकीन है। तो जरूर आपके पास फोटो का कलेक्शन होगा। आप अपने बच्चे को हर एक फोटो से जुड़ी कहानी बताएं। इसे बच्चे को सुनने में तो मज़ा आएगा ही साथ ही अगली बार जब भी मौका मिलेगा तो वह भी उन पलों को फोटो में जरूर कैद करेगा। धीरे-धीरे यह उसकी हॉबी बन जाएगी।अपने सेंसिटिव बच्चे को इन 5 तरीकों से रखें अनुशासित और खुश

इसे भी पढ़ें:बच्चे को सिखाएं पैसे बचाने का हुनर


यह एक बहुत मज़ेदार हॉबी है। बहुत सारे बच्चे स्टाम्प कलेक्ट करते हैं। अगर यह आपकी भी हॉबी रही है तो आप इसको अपने बच्चे के साथ जरूर शेयर करें। उसको अपना Stamp Collection दिखाएं। आप अपने बच्चे को अलग अलग तरह के स्टाम्प कलेक्ट करने को कहें। वो आपके कलेक्शन में ही अपने स्टाम्प एड करेगा तो इनके कलेक्शन से बनी स्टाम्प एल्बम आपको और आपके बच्चे दोनों को ख़ुशी देगी। क्योंकि इसमें दो पीढ़ियों की कोशिश जो शामिल है। अगर आपके पास कोई कलेक्शन नहीं है तो आप अपने बच्चे को इसमें मदद करें। क्योंकि इनका कलेक्शन वो किसी बड़े की मदद बिना नहीं कर सकता।

अलग अलग नेताओं, खेल और देश की स्टाम्प को देखकर आपके बच्चे के मन में कुछ सवाल उठेंगे। जिससे उनमें सोचने की क्षमता विकसित होगी। और इन प्रश्नों की जवाब उसके ज्ञान को बढ़ाएंगे।

Image Credit:(@engageny)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP