herzindagi
bollywood celebs possessive main

इन बॉलीवुड सेलेब्स की तरह क्या आप भी अपने पार्टनर के लिए हैं बेहद पज़ेसिव

बॉलीवुड में सेलेब्स के रोमांटिंक किस्से आम हैं, लेकिन इनमें भी ऐसे सेलेब्स पर ध्यान ज्यादा जाता है, जो अपने पार्टनर के लिए पज़ेसिव फील करते हैं। आइए जानें ऐसे ही सेलेब्स के कुछ मजेदार किस्से। <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-14, 09:15 IST

प्यार में हर इंसान के इमोशन्स एक जैसे ही होते हैं, फिर चाहें वो कोई आम इंसान हो या फिल्मी शख्सीयत। बॉलीवुड में गुड लुक्स और टैलेंट की कमी नहीं। जाहिर है यहां बनने वाली जोड़ियां हर आम-ओ-खास को अपील करती हैं। ये सेलेब्स भी अपने पार्टनर से इतना ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं कि उनके लिए पज़ेसिव हो जाते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ सेलेब्स और उनकी लव रिलेशनशिप से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में-

रणवीर सिंह

bollywood celebs possessive inside

दीपिका पादुकोण जैसी हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस जिसकी गर्लफ्रेंड हो, उसका पज़ेसिव होना बहुत स्वाभाविक है। रणवीर सिंह अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के सेट्स पर पहुंच जाते हैं और इसे उनकी पज़ेसिवनेस ही कहा जाएगा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की एक्टिविटीज में काफी दिलचस्पी लेते हैं 

सैफ अली खान

bollywood celebs possessive inside

बॉलीवुड के हार्टथ्रॉब माने जाने वाले सैफ के स्टाइल की दुनिया दीवानी है, लेकिन बात जब उनकी पत्नी करीना कपूर खान की आती है, तब उनकी कूलनेस हवा हो जाती है और वह उनके लिए एक प्रोटेक्टिव हसबैंड बन जाते हैं। पटौदी के प्रिंस इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है, 'जब कोई करीना के पास आता है तो मुझे बहुत जलन होती है। कई बार ऐसा हुआ है कि जब किसी एक्टर ने करीना को बाहों में लिया, तो मेरा मन करने लगा कि मैं उसकी जान ले लूं।' 

सलमान खान

bollywood celebs possessive inside

सलमान खान अपनी रिलेशनशिप में अक्सर इतने पज़ेसिवहो जाते हैं कि इससे उनकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐश्वर्या राय के साथ उनकी रिलेशनशिप सबसे ज्यादा चर्चित रही। सलमान ऐश्वर्या के लिए इतने ज्यादा पज़ेसिव थे कि अलग होने के बाद भी वह उनका पीछा किया करते थे। कहा जाता है कि जब वह कैट के साथ रिलेशनशिप में थे तो अक्षय कुमार के साथ उनकी एक आईपीएल मैच की तस्वीर देखकर उन्होंने कैट को थप्पड़ जड़ दिया था। 

Read more : दिव्यांका त्रिपाठी की निजी जिंदगी से जुड़ी वो 3 बातें जो आपकी लाइफ भी बदल देंगी

More For You

अक्षय कुमार

bollywood celebs possessive inside

अक्षय कुमार अपनी लव-लाइफ को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं। पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, रेखा जैसी सेलेब्स के साथ उनका  नाम जोड़ा गया। अपनी एतराज को-स्टार के साथ भी उनके लिंक-अप के किस्से सुनने को मिलते हैं। हालांकि इससे उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को फर्क नहीं पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने पति को प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से भी बैन कर दिया। 

शाहरुख खान

bollywood celebs possessive inside

शाहरुख प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी नजदीकियों के चलते काफी ज्यादा चर्चित हुए थे लेकिन इस बात की शर्त लगाई जा सकती है कि अगर ऐसा कुछ गौरी खान की तरफ से होता तो शाहरुख को यह कतई पसंद नहीं आता। अपने फ्रेंड सर्कल में शाहरुख खान काफी पज़ेसिव माने जाते हैं। एक बार तो बात यहां तक बढ़ गई थी कि उन्होंने गौरी के बाल खुले रखने पर बैन लगा दिया था ताकि कोई और उनकी तरफ आकर्षित ना हो जाए। 

बिपाशा बसु

bipasha karan london

फिलहाल बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज करती नजर आती हैं, लेकिन जब बिपाशा का बॉलीवुड के कूल हंक जॉन अब्राहम के साथ ब्रेकऑफ हुआ, उस समय उनके फैन्स को काफी हैरानी हुई थी। इसके बाद वह हर्मन के साथ रिलेशनशिप में आगे बढ़ी, लेकिन आप समझ सकते हैं कि इस रिलेशनशिप में किसका दबदबा रहा होगा। बिपाशा उस समय हरमन बावेजा के लिए इतनी पजेजिव थीं कि वह उनकी फिल्म के प्रोड्यूस के पास पहुंच गई थीं ताकि उनकी फिल्म के लव सीन्स को कटवा सकें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।