herzindagi
the kerala story controversy

क्यों हो रही है फिल्म ‘The Kerala Story’ को बैन करने की मांग?

रिलीज से पहले ही विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', चलिए जानते हैं आखिर क्यों इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं लोग।
Editorial
Updated:- 2023-05-04, 18:36 IST

'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज होने वाली हैं। हालांकि, इस फिल्म की चर्चा रिलीज से पहले से हो रही हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अदा शर्मा निभा रही हैं। इस फिल्म में कथित तौर पर केरल की उन हजारों लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका ब्रेनवॉश करके पहले धर्म परिवर्तन कराया गया था। ऐसे में अब केरल की सरकार इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रही हैं।

फिल्म की कहानी क्या है

ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही यह फिल्म चर्चा में आ गई थी। कहानी के आंकड़ों को कुछ लोग हवा-हवाई बता रहे हैं। ट्रेलर आने के साथ ही तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक हिन्दू महिला से शुरू होती हैं। वह चार लड़कियों के साथ हॉस्टल में पढ़ाई करती हैं। वहीं उनकी एक दोस्त का कहना होता है कि इस दुनिया को अल्लाह चला रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की अपनी दोस्त शालिनी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए ब्रेनवॉश करती है।

फिल्म को क्यों नहीं पसंद कर रहे लोग

'द केरला स्टोरी' पर बैन लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जा चुकी है जिसमें कहा गया कि फिल्म हेट स्पीच को बढ़ावा देती नजर आ रही है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया है।

पिनाराई विजयन फिल्म बैन करने की कर रहे हैं मांग

बता दें कि इस फिल्म की कहानी को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरुर भी ऐतराज जता चुके हैं। पिनाराई विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह फिल्म केरल को बदनाम करने और राज्य को सांप्रदायिक रूप से बांटने के लिए बनाई गई है।

इसे भी पढ़ें :विवाद के चलते इन फिल्मों का बदल दिया गया नाम

भारतीय जनता पार्टी कर रही सपोर्ट

More For You

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी इस फिल्म का समर्थन कर रही हैं। वहीं इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर और निदेशक का कहना है कि पहले फिल्म देखें फिर अपनी राय रखें।

इसे भी पढ़ें :असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें

फिल्म के सींस हुए है कट

हालांकि इन सबके बाद भी यह फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरे तरीके से तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है और फ़िल्म के क़रीब 10 सींस में कट लगवाए हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।