अगर आप सोशल मीडिया पर थोड़ा भी एक्टिव हैं तो आपने 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में जरूर सुना होगा या फिर आपने इस फिल्म को देखा होगा। यकीनन विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म पिछले कई दिनों से न्यूज़ में है और कई राज्यों में ये टैक्स फ्री कर दी गई है। 'द कश्मीर फाइल्स' की पूरी कहानी कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है और उनके ऊपर हुए अत्याचार की कहानी है।
कश्मीर में मिलिटेंट्स की संख्या बढ़ी थी और भारत सरकार के खिलाफ एक विद्रोह शुरू हुआ था। इसी के साथ कश्मीर में पंडितों के खिलाफ आंदोलन चलाया गया था। उनके साथ कितनी भयावह हरकतें की गईं और कैसे उन्हें अपने ही घर से बाहर निकाला गया ये भारत के इतिहास की कुछ सबसे खराब घटनाओं में से एक है।
फिल्म के हर किरदार के बारे में सोशल मीडिया पर बातचीत चल रही है और एक के बाद एक इसे लेकर नई चीज़ें कही जा रही हैं। पल्लवी जोशी जो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं, वो कह रही हैं कि कश्मीर फाइल्स का उनका कैरेक्टर उन्हें ही पसंद नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- कश्मीर की समस्याओं पर बनाई गई हैं बॉलीवुड की ये बेहतरीन फिल्में
पल्लवी जोशी के कैरेक्टर को लेकर कुछ बातें
पल्लवी जोशी फिल्म में राधिका मेनन का किरदार निभा रही हैं जो जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर हैं जो स्टूडेंट्स को 'आज़ाद कश्मीर' की लड़ाई लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
पल्लवी ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'जब मैंने कश्मीरी पंडितों के ट्रॉमा को देखा और ये समझा कि वो किस विलेन की ओर देख रहे हैं तो मैंने ये कैरेक्टर निभाने का फैलसा किया। मैंने ये फैसला किया कि मैं अपना कैरेक्टर इतनी इमानदारी से निभाऊंगी कि हर भारतीय उससे नफरत करेगा।'
पल्लवी जोशी का किरदार कथित तौर पर बुकर प्राइज विनिंग ऑथर अरुणधती रॉय पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में ही आप उनके कैरेक्टर को कहते हुए सुन सकते हैं कि, 'कश्मीर कभी भी भारत का अभिन्न अंग नहीं था और ये एक तथ्य है। अगर भारत ब्रिटेन से अपनी आज़ादी के लिए लड़ सकता है तो फिर कश्मीर क्यों नहीं?'
इस फिल्म को लेकर ऐसे सवाल भी उठ रहे हैं कि इसमें जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसपर विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ फैक्ट्स के आधार पर ही बनाई है।
इसे जरूर पढ़ें- असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें
क्यों पल्लवी जोशी को नहीं पसंद है उनका कैरेक्टर?
इसका जवाब साफ है। पल्लवी जोशी का कैरेक्टर कश्मीर में होने वाली स्थिति को सही मानता है और इसलिए उन्हें ये नहीं पसंद है। पल्लवी का कहना है कि उनके कैरेक्टर को देखकर हर भारतीय के दिल में नफरत पैदा हो जाएगी।
इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत बहस छिड़ी हुई है और हर किसी की अपनी अलग राय है। यकीनन किसी एक ही पहलू के बारे में सोचकर व्यक्ति विशेष या फिर समुदाय विशेष से नफरत करना या फिर उनके बारे में धारणा बनाना सही नहीं है।
आप फिल्म देखें और अपनी सोच खुद स्थापित करें।
Recommended Video
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों