कश्मीर की समस्याओं पर बनाई गई हैं बॉलीवुड की ये बेहतरीन फिल्में

'कश्मीर फाइल्स' से लेकर 'हैदर' तक, धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर पर आधारित हैं ये बॉलीवुड फिल्में।

movies based on kashmiri

बॉलीवुड फिल्म कश्मीर फाइल्स आजकल सुर्खियों में है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं IMDB पर इसकी रेटिंग 10 है। फिल्म में साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को दिखाया गया है, जिसे देखकर ऑडियंस के आंसू भी नहीं रुके। हालांकि कश्मीर के मुद्दे पर इससे पहले भी कई फिल्में आ चुकी हैं, जिसमें वहां हो रही समस्याओं और हालातों को दिखाने की कोशिश की गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कई फिल्मों के बारे में बताएंगे, जहां कश्मीर के मुद्दे को उठाया गया है। अगर आप कश्मीर के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं, तो ऐसे में आपको ‘द कश्मीर फाइल्स समेत कई अन्य फिल्मों को भी जरूर देखना चाहिए। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

द कश्मीर फाइल-

movies based on kashmir

यह फिल्म भारत के उस दर्दनाक इतिहास पर बनाई गई है, जिसका घाव आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। यह कहानी उन कश्मीरी पंडितों की है, जिनके नरसंहार को सरकार द्वारा पलायन का नाम दे दिया गया था। देश भर में कश्मीरी पंडित ही केवल एक ऐसी कौम है, जिन्हें आजादी के बाद उनके घरों से बेदखल कर दिया गया था और सरकारें और नेता कुछ भी न कर सके थे। इस फिल्म में कश्मीर की उस घाटी को दिखाया गया है, जहां बड़े पैमाने पर कश्मीरी पंडितों के ऊपर जुल्म किए गए हैं।

फिल्म ने कश्मीरी पंडितों सहित भारत की ऑडियंस को अपनी राइटिंग और एक्टिंग से बांध लिया है। जहां फिल्म को देखकर कुछ लोगों की आंखे नम हुई, तो वहीं कई लोग फूट-फूटकर रोने लगे। कास्ट की बात करें तो एक्टर अनुपम खेर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, वहीं फिल्म के कलाकार भी दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।

शिकारा-

bollywood movies base on kashmir

साल 2020 में आई फिल्म ‘शिकारा’ भी कश्मीरी पंडितों के साथ हुए जुल्म की कहानी को दर्शाती है। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म के जरिए उस दौर की एक प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। कहानी की शुरुआत साल 1987 से होती है, जब घाटी में कश्मीरी पंडितों की संख्या वहां रहने वाले मुसलमानों के बराबर थी। उस दौर में दोनों ही समुदाय बेहद मिलजुल कर रहते थे, धीरे-धीरे हालात बिल्कुल बदल जाते हैं।

अचानक कुछ समय बाद कश्मीरी पंडितों के घर जलाए जाने लगते हैं, उनकी हत्याएं की जाती हैं और इसी कारण उन्हें जान बचाकर शरणार्थी कैंप में जीवन गुजारना पड़ जाता है। हालांकि यह फिल्म अपने मुद्दों से भटकती नजर आई, जहां प्रेम कहानी ज्यादा मात्रा में नजर आती दिखी। फिल्म में आदिल खान और सादिया मुख्य भूमिका में थे।

इसे भी पढ़ें-असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें

हैदर-

bollywood movies based on kashmiri

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ आज भी बॉलीवुड की दमदार फिल्मों में गिनी जाती है। जहां एक्टर शाहिद कपूर एक कश्मीरी युवा की भूमिका में नजर आते हैं। इस फिल्म में के जरिए विशाल ने कश्मीर के राजनीतिक हालातों को दिखाने की कोशिश की है। हालांकि इस यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक हैमलेट का हिंदी रूपांतरण है। शाहिद के अलावा फिल्म में श्रद्धा कपूर, तब्बू, के के मेनन ने भी काम किया है, जिस कारण यह फिल्म सालों बाद भी ऑडियंस की पसंद बनी हुई है।

तहान-

फिल्म तहान में कश्मीर में फैले आतंकवाद को दिखाने की कोशिश की गई है। जहां फिल्म में दिखाया गया है कि एक स्थानीय साहूकार एक आठ साल के बच्चे का पालतू गधा ऋण के एवज में ले जाता है। जब वह बच्चा अपना गधा वापस लेने जाता है, तो वहां उसकी मुलाकात एक आतंकवादी से होती है, वह उसके काम पूरा करने के लिए ग्रेनेड देता है।

रोजा-

bollywood movies based on kashmir issues

फिल्म रोजा एक खूबसूरत लव स्टोरी है, जिसमें आतंकवाद की समस्या को आम आदमी के नजरिए से दिखाने की कोशिश की गई है। बता दें कि इस फिल्म में एक्ट्रेस मनीषा कोईराला और साउथ एक्टर अरविंद स्वामी अहम भूमिका में नजर आए हैं। कहानी में रोज तमिलनाडु की रहने वाली महिला होती है, जिसके पति को एक अंडरकवर ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी उठा कर ले जाते हैं। यह फिल्म उस समय की दमदार फिल्मों में से एक थी, जिसे हिंदी, मराठी, तेलुगू, मलयालम समेत कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया था।

इसे भी पढ़ें-स्पोर्ट्स पर बनीं इन बॉलीवुड मूवीज ने जीता दर्शकों का दिल

मिशन कश्मीर-

कश्मीर में युवाओं को आतंकवादी बनाने की कोशिश सालों से चलती आई है। यह फिल्म भी ऐसी ही एक कहानी पर आधारित है, जहां अल्ताफ नाम का युवक आतंकवाद की राह अपना लेता है। फिल्म में ऋतिक रोशन, संजय दत्त और प्रीति जिंटा अहम भूमिका में नजर आते हैं।

हामिद -

bollywood movies base on kashmiri people

साल 2019 में आई फिल्म हामिद कश्मीर के हालातों पर आधारित है। बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर एजाज खान द्वारा बनाया गया था। इस फिल्म में 7 साल के कश्मीरी बच्चे की कहानी को दर्शाया गया है, जिसके पिता अचानक से गायब हो जाते हैं। जिसके बाद वो उन्हें खोजने की तलाश में जुट जाता है। बता दें कि यह फिल्म मोहम्मद अमिन भट्ट के नाटक ‘फोन नंबर 786 पर आधारित है।

यहां-

फिल्म ‘यहां’ में आतंकवादियों और आर्मी के बीच हुए टकराव को दिखाया गया है। बता दें कि इस फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, मिनिषा लांबा, यशपाल शर्मा और मुकेश तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

तो ये थीं कुछ बॉलीवुड फिल्में , जिनमें कश्मीर में हुई घटनाओं और समस्याओं को दिखाने की कोशिश की गई है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit- imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP