बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल उन्होंने कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हाल ही उन्होंने एक बार फिर नाना पाटेकर पर निशाना साधा है। तनुश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी जान को खतरा है। इस पोस्ट के बाद से एक बार फिर तनुश्री और नाना पाटेकर का मामला चर्चा में आ गया है। आप भी जानिए आखिर तनुश्री दत्ता ने अपने पोस्ट में क्या खुलासा किया है।
View this post on Instagram
तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा "मुझे कभी भी कुछ होता है तो उसके पीछे नाना पाटेकर, उनके वकील, सहयोगी और बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार हैं!" उन्होंने आगे लिखा "कौन हैं बॉलीवुड माफिया?? वही लोग जिनके नाम एसएसआर मौत के मामले में बार-बार सामने आया था। (ध्यान दें कि सभी के पास आपराधिक वकील है)
इसे भी पढ़ेंःएक ईसाई एक्ट्रेस जो बनी हिंदू राजघराने की राजमाता, जानें गुजरे जमाने की टॉप एक्ट्रेस के बारे में
तनुश्री ने अपने पोस्ट पर मीडिया कर्मियों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन सभी उद्योग जगत के चेहरों और पत्रकारों के पीछे जाओ जिन्होंने मेरे और पीआर लोगों के बारे में फर्जी खबरें फैलाई हैं। तनुश्री दत्ता ने कहा इन सभी के जीवन को नर्क बना दो क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया! कानून और न्याय ने भले ही मुझे विफल कर दिया हो लेकिन मुझे अपने राष्ट्र के लोगों पर पूरा विश्वास है।
तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। तनुश्री कहना था कि नाना पाटेकर 2009 में हॉर्न ओके प्लीज' के गाने की शूटिंग के दौरान उनके बहुत करीब आने की कोशिश कर रहे थे। उनके इस खुलासे के बाद बॉलीवुड की और भी कई एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती खुलकर साझा की थी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान भी तनुश्री ने बताया कि वो करियर में कमबैक करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन कुछ लोग लगातार उनकी छवि खराब कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःरूपाली गांगुली से लेकर करण कुंद्रा तक, टीवी के ये 10 स्टार चलाते हैं अपना खुद का बिजनेस
तनुश्री के पोस्ट ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। वहीं नाना पाटेर की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Tanushree Dutta/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।