तापसी पन्नू बॉलीवुड की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। तापसी पन्नू ने अब तक 'बदला', 'सांड की आंख', 'पिंक', 'मिशन मंगल', 'मनमर्जियां', 'नाम शबाना', 'मुल्क' जैसी इंप्रेसिव फिल्म्स में काम किया है। हाल ही में अनुभव सिन्हा के निर्देशन वाली फिल्म 'थप्पड़' में भी उन्होंने अपनी अदाकारी से महिलाओं को सम्मान दिए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। तापसी पन्नू ने अपने अनूठे किरदारों से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिलहाल वह अपने घर में क्वारंटाइन में हैं। चूंकि इस समय घर से बाहर निकलना नहीं हो रहा, इसीलिए वह अपनी पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट करते हुए तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर बॉडी पॉजिटिविटी से जुड़ी एक इंस्पायरिंग पोस्ट लिखी। आइए जानें इस पोस्ट में उन्होंने क्या लिखा-
तापसी पन्नू ने नीले रंग की एक साड़ी वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और इसके साथ उन्होंने लिखा कि लोगों को अपने नेचुरल लुक्स को स्वीकार करना चाहिए और इसमें उन्हें किसी तरह की झिझक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जिस दिन उन्होंने अपने लुक्स को स्वीकार कर लिया, उसी दिन से उन्होंने अपने रियल सेल्फ से कनेक्ट कर लिया।
इसे जरूर पढ़ें: Thappad Trailer release: तापसी पन्नू के 'थप्पड़' में सशक्त तरीके से उठाया गया है घरेलू हिंसा का मुद्दा
तापसी पन्नूने लिखा,
'मैंने गौरांग के साथ शूट किया था और उसी के दौरान यह तस्वीर खींची गई थी। मुझे याद है कि मैं अपने छोटे बालों को लेकर कितना ज्यादा परेशान थी। मुझे लग रहा था कि मेरे छोटे बाल उनकी डिजाइनर साड़ी पर सूट नहीं करेंगे, क्योंकि वे काफी ट्रडीशनल लगती हैं। लेकिन उन्होंने सोच लिया था कि वह शूट में मेरे बालों की लंबाई, टैक्शचर और मेरी हर चीज नेचुरल ही रखेंगे। इस बात ने मुझे ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि कई बार हमें सिर्फ खुद को स्वीकार करने की जरूरत होती है। क्योंकि तभी दुनिया आपको स्वीकार करती है। अगर आप अपने लुक्स को लेकर कॉन्शस रहते हैं तो आप जिंदगी में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते। जिस दिन मैंने अपनी कमियों को स्वीकार कर लिया, उस दिन मैंने अपने रियल सेल्फ को पा लिया। मेरी कमियों ने ही मुझे एक अलग पहचान देने में मदद की।'
इसे जरूर पढ़ें: तापसी पन्नू के ये 6 ब्लाउज डिजाइन हैं बेहद दिलकश
रियल लाइफ में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब महिलाओं को उनकी कद-काठी, मोटापे, दुबलेपन आदि के लिए शर्मिंदा किया जाता है। दुख की बात ये है कि ज्यादातर महिलाओं ने बॉडीशेमिंग को खामोशी से स्वीकार कर लेती हैं और इसका विरोध नहीं करतीं। वे ये मान लेती हैं कि उन्हीं में कमी होगी और इस कारण वे अपनी आलोचना से आहत होने के बावजूद कुछ कह नहीं पातीं और आत्मविश्वास से हीन हो जाती हैं। महिलाओं की प्रोग्रेस में यह सबसे बड़ी बाधा है, इसीलिए महिलाओं को अपनी कमियों को स्वीकार करते हुए खुद को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट होने की जरूरत है।
तापसी पन्नू ही नहीं, बल्कि सोनाली बेंद्र, कल्कि कनीमनी, भारती सिंह और काजल अग्रवाल जैसी एक्ट्रेसेस भी बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में महिलाओं को इंस्पायर कर चुकी हैं। इन सभी एक्ट्रेसेस ने अपनी काबिलियत से लोगों को प्रभावित किया है और उनकी सोच बदलने में कामयाब रही हैं।
अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें और अपने चहेते सितारों से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: Instagram(@taapsee)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।