बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हमेशा ही अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'थप्पड़' इन दिनों काफी चर्चित हो रही है। इसमें महिलाओं के साथ गलत तरीके से पेश आने और उन्हें उचित सम्मान ना देने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया है। फिल्म का प्रोमो काफी इंप्रेसिव है और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए तापसी पन्नू जोर-शोर से लगी हुई हैं। प्रमोशन के ऐसे ही एक ईवेंट में तापसी बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ऑफ वाइट कलर की साड़ी के साथ पिंक कलर का लॉन्ग स्लीव ब्लाउज पहना हुआ था जो काफी ज्यादा पसंद किया गया। तापसी पन्नू हमेशा ही साड़ी को अलग तरीके से ड्रेप करने और ब्लाउज डिजाइन में एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती हैं। अगर आप नॉर्मल तरीके के ब्लाउज डिजाइन से बोर हो गई हैं तो तापसी पन्नू के इन अलग तरह के ब्लाउज डिजाइन से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
Knotted Blouse डिजाइन
तापसी पन्नू ने यहां ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी के साथ Knotted Blouse की पेयरिंग की है। इससे साड़ी को बिल्कुल डिफरेंट लुक मिल रहा है और तापसी का यह अंदाज बेहद आकर्षक नजर आ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें:60 की उम्र में भी नीना गुप्ता की तरह दिखा जा सकता है स्टाइलिश, देखिए ये खूबसूरत अंदाज
फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज डिजाइन
अगर आप ट्रडीशनल तरीके से साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसमें भी ब्लाउज डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसा कि यहां तापसी पन्नू ने किया है। यहां तापसी पन्नू ने साड़ी को बिल्कुल उसी अंदाज में पहना है, जिसमें भारतीय परंपरा की झलक नजर आती है। उनके डार्क ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज की पेयरिंग की है, जो उनकी साड़ी के बॉर्डर से मैच कर रहा है। इस लुक के साथ उनका गजरा और बिंदी उनकी सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:HerZindagi Exclusive: 'दिया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह के वार्ड्रोब में रहती हैं कौन सी स्टाइलिश ड्रेसेस, उन्हीं से जानिए
साड़ी के साथ डेनिम जैकेट ब्लाउज का कांबिनेशन
अगर आपको लगता है कि साड़ी को डेनिम के साथ पेयर नहीं किया जा सकता, तो एक बार फिर से सोच लीजिए। यहां तापसी पन्नू ने कुछ ऐसा ही लुक अपनाया है, जिससे आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन। यहां तापसी ने 3 अलग-अलग टोन वाली साड़ी के साथ स्लीवलैस डेनिम जैकेट ब्लाउज की पेयरिंग की है और इसके साथ वाइट स्नीकर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस तरह का फ्यूजन आपको डिफरेंट लुक दे सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:देश के इन डिज़ाइनर्स ने पेश किया साड़ी का नया लुक, कर सकते हैं इनमें से कोई एक स्टाइल ट्राय
शियर स्लीव्स वाला ब्लाउज डिजाइन
अगर आप नेचुरल लुक रखने के साथ अपनी एथनिक ड्रेस में कुछ नया चाहती हैं तो तापसी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां तापसी ने पर्पल कलर की साड़ी के साथ शियर स्लीव्स वाले ब्लाउज की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके झुमके और सिंपल हेयर स्टाइल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।
Spaghetti shirt blouse
आमतौर पर वेस्टर्न ड्रेस में शर्ट की पेयरिंग देखने को मिलती है, लेकिन यहां तापसी ने साड़ी के साथ शर्ट की पेयरिंग की है। इस लुक में तापसी ने येलो कलर के प्रिंट वाले Spaghetti shirt blouse के साथ ब्लू साड़ी की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके मैचिंग ईयररिंग्स भी खूबसूरत लग रहे हैं।
वन साइड स्लीव वाला ब्लाउज
अगर आप साड़ी को धोती स्टाइल में पहनना चाहती हैं तो तापसी का यह लुक भी कम दिलचस्प नहीं है। यहां उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को धोती स्टाइल में पहना है और साड़ी के साथ उनका वन साइड स्लीव वाला ब्लाउज डिजाइन आकर्षक लग रहा है।
Image Courtesy: Instagram(@taapsee)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों