तापसी पन्नू के ये 6 ब्लाउज डिजाइन हैं बेहद दिलकश

अगर आप तापसी पन्नू की फैन हैं तो उनके इन 6 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन।

taapee pannu actress blouse designs MAIN

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हमेशा ही अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'थप्पड़' इन दिनों काफी चर्चित हो रही है। इसमें महिलाओं के साथ गलत तरीके से पेश आने और उन्हें उचित सम्मान ना देने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया है। फिल्म का प्रोमो काफी इंप्रेसिव है और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए तापसी पन्नू जोर-शोर से लगी हुई हैं। प्रमोशन के ऐसे ही एक ईवेंट में तापसी बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ऑफ वाइट कलर की साड़ी के साथ पिंक कलर का लॉन्ग स्लीव ब्लाउज पहना हुआ था जो काफी ज्यादा पसंद किया गया। तापसी पन्नू हमेशा ही साड़ी को अलग तरीके से ड्रेप करने और ब्लाउज डिजाइन में एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती हैं। अगर आप नॉर्मल तरीके के ब्लाउज डिजाइन से बोर हो गई हैं तो तापसी पन्नू के इन अलग तरह के ब्लाउज डिजाइन से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

Knotted Blouse डिजाइन

View this post on Instagram

💓 Let’s do this !!

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) onFeb 18, 2020 at 9:47pm PST

तापसी पन्नू ने यहां ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी के साथ Knotted Blouse की पेयरिंग की है। इससे साड़ी को बिल्कुल डिफरेंट लुक मिल रहा है और तापसी का यह अंदाज बेहद आकर्षक नजर आ रहा है।

इसे जरूर पढ़ें:60 की उम्र में भी नीना गुप्ता की तरह दिखा जा सकता है स्टाइलिश, देखिए ये खूबसूरत अंदाज

फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज डिजाइन

taapee pannu stylish blouse designs long sleeves

अगर आप ट्रडीशनल तरीके से साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसमें भी ब्लाउज डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसा कि यहां तापसी पन्नू ने किया है। यहां तापसी पन्नू ने साड़ी को बिल्कुल उसी अंदाज में पहना है, जिसमें भारतीय परंपरा की झलक नजर आती है। उनके डार्क ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज की पेयरिंग की है, जो उनकी साड़ी के बॉर्डर से मैच कर रहा है। इस लुक के साथ उनका गजरा और बिंदी उनकी सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें:HerZindagi Exclusive: 'दिया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह के वार्ड्रोब में रहती हैं कौन सी स्टाइलिश ड्रेसेस, उन्हीं से जानिए

साड़ी के साथ डेनिम जैकेट ब्लाउज का कांबिनेशन

View this post on Instagram

Put your hands up 🙌🏼 And dance !

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) onAug 23, 2019 at 11:09pm PDT

अगर आपको लगता है कि साड़ी को डेनिम के साथ पेयर नहीं किया जा सकता, तो एक बार फिर से सोच लीजिए। यहां तापसी पन्नू ने कुछ ऐसा ही लुक अपनाया है, जिससे आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन। यहां तापसी ने 3 अलग-अलग टोन वाली साड़ी के साथ स्लीवलैस डेनिम जैकेट ब्लाउज की पेयरिंग की है और इसके साथ वाइट स्नीकर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस तरह का फ्यूजन आपको डिफरेंट लुक दे सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:देश के इन डिज़ाइनर्स ने पेश किया साड़ी का नया लुक, कर सकते हैं इनमें से कोई एक स्टाइल ट्राय

शियर स्लीव्स वाला ब्लाउज डिजाइन

taapee pannu stylish blouse designs sheer sleeves

अगर आप नेचुरल लुक रखने के साथ अपनी एथनिक ड्रेस में कुछ नया चाहती हैं तो तापसी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां तापसी ने पर्पल कलर की साड़ी के साथ शियर स्लीव्स वाले ब्लाउज की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके झुमके और सिंपल हेयर स्टाइल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।

Spaghetti shirt blouse

View this post on Instagram

You’re the sunflower ... #MoodOfTheDay

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) onAug 16, 2019 at 9:08pm PDT

आमतौर पर वेस्टर्न ड्रेस में शर्ट की पेयरिंग देखने को मिलती है, लेकिन यहां तापसी ने साड़ी के साथ शर्ट की पेयरिंग की है। इस लुक में तापसी ने येलो कलर के प्रिंट वाले Spaghetti shirt blouse के साथ ब्लू साड़ी की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके मैचिंग ईयररिंग्स भी खूबसूरत लग रहे हैं।

वन साइड स्लीव वाला ब्लाउज

View this post on Instagram

Breathe.... live..... smile .... #MissionMangalPromotions

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) onAug 7, 2019 at 5:39am PDT

अगर आप साड़ी को धोती स्टाइल में पहनना चाहती हैं तो तापसी का यह लुक भी कम दिलचस्प नहीं है। यहां उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को धोती स्टाइल में पहना है और साड़ी के साथ उनका वन साइड स्लीव वाला ब्लाउज डिजाइन आकर्षक लग रहा है।

Image Courtesy: Instagram(@taapsee)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP