30 की उम्र में ही महिलाएं सोचने लगती हैं कि अब वे बूढ़ी होने लगी हैं और 60 साल की उम्र तक आते-आते वे खुद को पूरी तरह से बुजुर्ग मानने लगती हैं, लेकिन हमारे देश में ऐसी महिलाओं की कमी नहीं, जो उम्र को महज एक सोच मानती हैं और 60 की उम्र में भी 20 साल की महिलाओं की तरह स्टाइलिश अंदाज में नजर आती हैं। ऐसी ही महिलाओं में शुमार हैं टीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस नीना गुप्ता। नीना आज भी अपनी ग्लैमरस ड्रेसेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। चाहें उनकी एथनिक ड्रेसेस हों या वेस्टर्न ड्रेसेस या फिर फ्यूशन वाला एक्सपेरिमेंटल अंदाज, उनके सभी लुक्स बेमिसाल लगते हैं। आज नीना गुप्ता अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनकी सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत अंदाज में उन्हें विश किया है। मसाबा ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मॉम, मुझे जिंदगी में हमेशा पॉजिटिविटी देने के लिए शुक्रिया। यह विनम्रता का सबसे बड़ा सबक है।'
इस पर नीना गुप्ता ने भी खुशी जाहिर की है। बेटी मसाबा गुप्ता और दोस्त सोनी राजदान के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'बर्थडे पर खुश तो होना ही चाहिए ना।'
नीना गुप्ता के बर्थडे के मौके पर आइए देखते हैं उनके कुछ खूबसूरत लुक्स, जिनसे 60 साल की उम्र में भी महिलाएं स्टाइलिश अंदाज में नजर आ सकती हैं।
ट्रेंच कोट में खूबसूरत अंदाज
View this post on InstagramTrench coat pehen liya, lekin zevar pehene ka shauk na gaya abhi tak 💎 @shriparamanijewels
नीना गुप्ता अपने एक हालिया लुक में ट्रेंच कोट में नजर आईं। इस फ्यूशन लुक वाली तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन डाला था, ''ट्रेंच कोट पहन लिया, लेकिन जेवर पहनने का शौक ना गया अभी तक।' इस अवतार में उन्होंने मिनी व्हाइट शर्ट ड्रेस के साथ बीज कलर का ट्रेंच कोट और घुटने तक के लेदर बूट्स पहने हैं।
इसे जरूर पढ़ें: HerZindagi Exclusive:'दिया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह के वार्ड्रोब में रहती हैं कौन सी स्टाइलिश ड्रेसेस, उन्हीं से जानिए
ये फ्यूशन लुक है कमाल
ट्रेंच कोट वाले इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नीना ने shriparamanijewels का स्टेटमेंट चोकर पीस पहना था। इसके साथ साइड पार्टिंग वाले घुंघराले बाल, विंग्ड आईलाइनर, शिमरी आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें:धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के ये हैं लेटेस्ट साड़ी लुक्स
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के लिए ग्लैमरस लुक में नजर आई थीं नीना गुप्ता
नीना गुप्ता अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के प्रमोशनल ईवेंट में भी ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थीं। यहां उन्होंने स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी और इसके साथ नूडल्स स्ट्राइप ब्लाउज डिजाइन भी बेहद दिलकश लग रहा था। shriparamanijewels लेबल वाली ज्वैलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी।
पिंक साड़ी में खूबसूरत अंदाज
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता की डिजाइनर ड्रेसेस काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। अपने बेटी की डिजाइन की हुई ऐसी ही खूबसूरत गोल्डन एंब्रॉएड्री वाली साड़ी में नजर आ रही हैं नीना गुप्ता। इस साड़ी के साथ नीना गुप्ता ने amrapalijewels के खूबसूरत गहने पहने हैं। यहां नीना का आईमेकअप और न्यूड लिपस्टिक उन्हें क्लासी लुक दे रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों