धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के ये हैं लेटेस्ट साड़ी लुक्स

माधुरी दीक्षित अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। देखिए उनके ये लेटेस्ट साड़ी लुक्स, जो हैं बेहद दिलकश।

madhuri dixit bollywood actress peach saree main

बॉलीवुड में लंबे समय तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए चर्चित रहती हैं। चाहें वेस्टर्न ड्रेस हो या एथनिक माधुरी दीक्षित का हर अंदाज बेमिसाल लगता है। एक ईवेंट में माधुरी दीक्षित पीच कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं और उनका यह लुक भी काफी ज्यादा पसंद किया गया।

पीच कलर की एलिगेंट साड़ी में नजर आईं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित अपने अपने लेटेस्ट एथनिक लुक में पीच कलर की साड़ी में नजर आईं, जिस पर ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर का प्रिंट वर्क खूबसूरत लग रहा था। इस साड़ी के बॉर्डर और पल्ले पर लेस वर्क भी था उनकी साड़ी को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रहा था। इसके साथ माधुरी ने ग्रे कलर का शॉर्ट स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था, जिसकी नेक और स्लीव्स बॉर्डर पर सिल्वर सीक्वंस और क्रिस्टल वर्क उनके लुक में चार चांद लगा रहा था।

अगर ज्वैलरी की बात करें तो माधुरी ने इस साड़ी के साथ क्रिस्टल ब्रेसलेट और रिंग पहने थे, जो उनके ब्लाउज से परफेक्टली मैच कर रहे थे। कानों में भी उन्होंने अट्रैक्टिव डैंगलर्स पहने हुए थे। लाइट पर्पल और ग्रीन स्टोन के साथ पर्ल वाले उनके गोल्डन इयरिंग्स भी उनके ओवरऑल लुक को खूबसूरत बना रहे थे।

इसे जरूर पढ़ें: डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्‍ट में रोजाना लेती हैं ये 1 चीज

बेबी पिंक कलर की साड़ी के साथ सिल्वर कलर का ब्लाउज

madhuri dixit bollywood actress embroidery saree looks

यहां माधुरी दीक्षित ने बेबी पिंक कलर की नेट वाली साड़ी पहनी है, जिसके पल्ले पर खूबसूरत एंब्रॉएड्री देखते ही बनती है। इस साड़ी के साथ माधुरी ने मैचिंग सिल्वर कलर का ग्लिटरी विदाउट स्लीव्स ब्लाउज पहना है। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने एमरेल्ड वाली डायमंड ज्वैलरी पहनी है। इसके साथ माधुरी दीक्षित के खुले बाल भी काफी आकर्षक लुक दे रहे हैं। इस तरह की साड़ी घर में होने वाली पार्टीज, फंक्शन्स और शादी से जुड़े प्रोग्राम्स में बेहद खूबसूरत लुक देगी।

इसे जरूर पढ़ें:माधुरी दीक्षित की कोठी कितने करोड़ में बिकी, आप भी जानें

ओवरऑल एंब्रॉएड्री वाली साड़ी में ग्लैमरस लुक

madhuri dixit bollywood actress ethnic look

यहां माधुरी दीक्षित ने ऑफ व्हाइट कलर की ओवरऑल एंब्रॉएड्री वाली साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने एंब्रॉएड्री वाली विदाउट स्लीव ब्लाउज पहना है। इस लुक के साथ माधुरी दीक्षित की ज्वैलरी भी बेहद आकर्षक लग रही है, उन्होंने गले, कान और हाथों में डायमंड ज्वैलरी पहनी है, जो उनकी साड़ी से परफेक्टली मैच कर रही है।

येलो साड़ी वाला स्टाइलिश लुक

madhuri dixit bollywood actress beautiful saree

यहां माधुरी दीक्षित ने jade_bymk लेबल की येलो कलर की साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर पर खूबसूरत एंब्रॉएड्री देखने को मिल रही है। इस साड़ी के साथ उन्होंने सिल्वर कलर का ग्लटरी ब्लाउज पहना है, जो देखने में स्टनिंग लुक दे रहा है। इसके साथ ही माधुरी दीक्षित का रेड कलर का हार, कान के झुमके और गोल्डन बैंगल्स भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। यह ज्वैलरी shriharidiagems.anirudh लेबल की है।

Image Courtesy: Instagram(@madhuridixitnene)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP