स्टार प्लस पर आने वाला शो 'दिया और बाती हम' में संध्या का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर हुई। फिलहाल दीपिका सिंह अपने बच्चे की परवरिश और डांसिंग सीखने में समय दे रही हैं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश अंदाज के लिए दीपिका सिंह अक्सर खबरों में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर अक्सर वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और इन पर उन्हें अपने फैन्स से अच्छा रेसपॉन्स मिलता है। दीपिका फैशन के मामले में काफी चूजी है। इस बारे में उन्होंने HerZindagi से खास बातचीत की। आइए फैशन को लेकर उनकी पसंद और वार्ड्रोब में मौजूद ड्रेसेस के बारे में उन्हीं से जानते हैं-
दीपिका सिंह इस समय में अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं और इसके साथ वह अपने पैशन यानी उड़ीसी डांस पर भी ध्यान दे रही हैं। दीपिका बताती हैं,
'मेरे वार्ड्रोब में दो कंपार्टमेंट हैं। एक में मेरे रेगुलर यूज के कपड़े रहते हैं और दूसरे में बाहर जाने के लिए अलग कपड़े रहते हैं। हालांकि मेरा फिलहाल बहुत ज्यादा बाहर जाना नहीं होता। मैं एक ओडिसी डांसर हूं और मैं रोजाना प्रैक्टिस करती हूं। एक वर्कआउट में सबसे ज्यादा वर्कआउट और उड़ीसी डांस के कपड़े रहते हैं। इनका इस्तेमाल में सबसे ज्यादा करती हूं।'
इसे जरूर पढ़ें: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के ये हैं लेटेस्ट साड़ी लुक्स
View this post on Instagram
It was pleasure meeting you @shrenuparikhofficial . "Gorgeous! Beautiful inside and out ❤️.
दीपिका सिंह बाहर जाते हुुए अपने कपड़ों का खास खयाल रखती हैं, वह बताती हैं, 'मैं महीने में 10-15 बार बाहर जाती हूं। इस दौरान मैं हॉट पैंट्स के साथ टी-शर्ट या फिर मिडीज पहन लेती हूं। लॉन्ग मिडीज पहनना भी मुझे अच्छा लगता है। जींस के साथ टॉप पहनना भी मुझे कंफर्टेबल लगता है। लेकिन ये कपड़े बहुत कम यूज हो पाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नोरा फतेही के पिंक हॉट लुक का जलवा है निराला
दीपिका सिंह को भारतीय कपड़ों से विशेष लगाव है। वह बताती हैं, 'नॉर्मली मैं धोती सलवार और शॉर्ट कुर्ती पहनना पसंद करती हूं। रोजमर्रा की जिंदगी में मुझे इंडियन ड्रेसेस पहनना पसंद है। चूकिं ओडिसी क्लासिकल डांस फॉर्म है और यह ट्रडीशनल कपड़ों में ही होता है। मैं सुबह धोनी-कुर्ती या सलवार कमीज पहनती हूं। लेकिन जब मुझे घर से बाहर निकलना होता है या बच्चों को मॉल घुमाने ले जाना होता है तो मैं मिडीज, जींस-टॉप जैसी ड्रेसेस पहनना ज्यादा पसंद करती हूं।
दीपिका जगह के हिसाब से अपनी ड्रेसिंग रखती हैं और इस मामले में वह काफी सजग रहती हैं। दीपिका बताती हैं,
'मैं मीरा रोड पर रहती हैं और यहां अमूमन महिलाएं हॉट पैंट्स नहीं पहनती हैं, इसीलिए अगर मुझे बाहर जाना होता है तो मैं जींस-टॉप या मिडीज में बाहर जाती हूं। उसमें मुझे ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ता। मेरी सोच यही होती है ड्रेसिंग को लेकर मुझे वक्त बर्बाद नहीं करना पड़े। जब मैं अपने बेटे और पति के साथ बाहर घूम रही होती हूं तो मैं हॉट पैंट्स पहनती हूं, लेकिन जब मैं अपने परिवार के साथ होती हूं तो मैं फुल लेंथ कपड़े पहनती हूं। मैं अगर दोस्त या सिस्टर के साथ घूमती हूं तो अपनी मनपसंद ड्रेसेस में रहती हूूं, लेकिन बाकी लोगों के साथ मैं जगह के हिसाब से अपनी ड्रेसिंग रखती हूं।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।