स्टार प्लस पर आने वाला शो 'दिया और बाती हम' में संध्या का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर हुई। फिलहाल दीपिका सिंह अपने बच्चे की परवरिश और डांसिंग सीखने में समय दे रही हैं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश अंदाज के लिए दीपिका सिंह अक्सर खबरों में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर अक्सर वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और इन पर उन्हें अपने फैन्स से अच्छा रेसपॉन्स मिलता है। दीपिका फैशन के मामले में काफी चूजी है। इस बारे में उन्होंने HerZindagi से खास बातचीत की। आइए फैशन को लेकर उनकी पसंद और वार्ड्रोब में मौजूद ड्रेसेस के बारे में उन्हीं से जानते हैं-
एक वार्ड्रोब में रहते हैं उड़ीसी डांस परफॉर्मेंस वाले कपड़े
दीपिका सिंह इस समय में अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं और इसके साथ वह अपने पैशन यानी उड़ीसी डांस पर भी ध्यान दे रही हैं। दीपिका बताती हैं,
इसे जरूर पढ़ें: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के ये हैं लेटेस्ट साड़ी लुक्स
View this post on InstagramIt was pleasure meeting you @shrenuparikhofficial . "Gorgeous! Beautiful inside and out ❤️.
हॉट पैंट्स और मिडीज दूसरे वार्ड्रोब में रहते हैं
दीपिका सिंह बाहर जाते हुुए अपने कपड़ों का खास खयाल रखती हैं, वह बताती हैं, 'मैं महीने में 10-15 बार बाहर जाती हूं। इस दौरान मैं हॉट पैंट्स के साथ टी-शर्ट या फिर मिडीज पहन लेती हूं। लॉन्ग मिडीज पहनना भी मुझे अच्छा लगता है। जींस के साथ टॉप पहनना भी मुझे कंफर्टेबल लगता है। लेकिन ये कपड़े बहुत कम यूज हो पाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नोरा फतेही के पिंक हॉट लुक का जलवा है निराला
रोजमर्रा की लाइफ में पसंद है इंडियन ड्रेसेस
दीपिका सिंह को भारतीय कपड़ों से विशेष लगाव है। वह बताती हैं, 'नॉर्मली मैं धोती सलवार और शॉर्ट कुर्ती पहनना पसंद करती हूं। रोजमर्रा की जिंदगी में मुझे इंडियन ड्रेसेस पहनना पसंद है। चूकिं ओडिसी क्लासिकल डांस फॉर्म है और यह ट्रडीशनल कपड़ों में ही होता है। मैं सुबह धोनी-कुर्ती या सलवार कमीज पहनती हूं। लेकिन जब मुझे घर से बाहर निकलना होता है या बच्चों को मॉल घुमाने ले जाना होता है तो मैं मिडीज, जींस-टॉप जैसी ड्रेसेस पहनना ज्यादा पसंद करती हूं।
जगह के हिसाब से रहती है ड्रेसिंग
दीपिका जगह के हिसाब से अपनी ड्रेसिंग रखती हैं और इस मामले में वह काफी सजग रहती हैं। दीपिका बताती हैं,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों