महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा पर अक्सर ही हमारा समाज मौन रह जाता है। महिलाओं के साथ मारपीट, शराब पीकर गाली-गलौच और दूसरों के सामने बेइज्जती को बहुत साधारण तरीके से लिया जाता है। महिलाओं को बचपन से ही सिखाया जाता है कि वे धैर्यवान बनें और अपने साथ होने वाली ज्यादतियों को सह लें और गलत करने वालों को माफ कर दें। लेकिन ऐसा करने में अगर महिला के स्वाभिमान को चोट पहुंचे, तो भी क्या उसे बर्दाश्त करना चाहिए। महिलाएं पुरुषों की तरह सम्मान पाने की हकदार हैं और सार्वजनिक तौर पर पुरुष हक जताते हुए या फिर गुस्से में आकर अगर उनके साथ बुरा सलूक करते हैं तो इसके गंभीर परिणामों के बारे में उन्हें सजग होना चाहिए। तापसी पन्नू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है और इस ट्रेलर में यह बात बखूबी जाहिर की गई है। इस ट्रेलर के साथ टैग लाइन है 'हां बस एक थप्पड़, लेकिन नहीं मार सकता।'
ट्रेलर में दिखाया गया है कि तापसी पन्नू को एक पार्टी के दौरान उनके पति थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद वह इसके लिए शर्मिंदा भी होते हैं, लेकिन तापसी इसके लिए तलाक चाहती हैं। फिल्म में वो सारी चीजें दिखाई गई हैं, जो हमारे समाज में देखने को मिलती है। पति की तरफ से ज्यादती होने के बाद ज्यादातर लोग महिला को समझाते हैं कि उन्हें पति से सुलह कर लेनी चाहिए और सह लेना चाहिए, लेकिन क्या पुरुषों को अपनी पत्नी पर हाथ उठाने का हक है? फिल्म में तापसी क्या अपने पति से तलाक ले लेती हैं या फिर उन्हें छोड़ देती हैं, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाकर इस फिल्म ने महिलाओं के साथ पुरुषों को भी सोचने के लिए मजबूर किया है।
थप्पड़ मारना भले ही छोटी सी बात लगे, लेकिन इससे महिला के वजूद को ठेस पहुंचती है और रिश्तों में खटास पैदा होती है। रिश्त में एक बार आई दूरी फिर कभी मिटाई नहीं जा सकती। यह चीज अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' के ट्रेलर में सशक्त तरीके से दिखाई गई है। फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कुमुद मिश्रा, राम कपूर और मानव कौल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
इसे जरूर पढ़ें: फेस्टिव सीजन में कुछ हटकर पहनने का है मन, तापसी पन्नू के इस शरारा स्टाइल से लें इंस्पिरेशन
इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' भी अपने थप्पड़ वाले सीन को लेकर चर्चा में रही थी। शाहिद और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी, लेकिन फिल्म में थप्पड़ मारने के सीन पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। फिल्म में दिखाया गया कि शाहिद कपूर ने कियारा को बीच सड़क पर थप्पड़ मार देते हैं, लेकिन कियारा शाहिद को अपने प्यार की खातिर माफ कर देती हैं और उन्हें अपना लेती हैं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा ने कहा था, 'जब आपका किसी महिला के साथ बहुत गहरा रिश्ता हो तो उसमें काफी ईमानदारी होती है। अगर आपके पास अपनी प्रेमिका को थप्पड़ मारने की लिबर्टी नहीं है, तो मुझे नहीं लगता कि आपके रिश्ते में वो गहराई है।' इस सीन को लेकर सोशल मीडिया में काफी नाराजगी जाहिर की गई थी और इसे महिलाओं को सम्मान ना देने के तौर पर देखा गया था। इस पर यह प्रतिक्रिया भी जाहिर की गई थी कि रिलेशनशिप्स में महिलाओं के साथ हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। लेकिन इससे आगे बढ़ते हुए 'थप्पड़' में गलत व्यवहार होने पर महिलाएं जिस तकलीफ से गुजरती हैं, उसे बहुत बारीकी से दिखाया गया है।
एक महिलाए घर की चार-दीवारी में रहते हुए जिस तरह खुद को परिवार के लिए डेडिकेट कर देती हैं और बदले में उसे जो व्यवहार देखने को मिलता है, अनुभव सिन्हा ने उसे पर्दे पर खूबसूरती से दिखाया है। अगर अपने प्रेम के बदले महिला को अपने पति से सम्मान ना मिले तो यह निश्चित रूप से गलत है। महिला को सम्मान से जीने का अधिकार है और घर-परिवार को एकजुट बनाए रखने की जितनी जिम्मेदारी पत्नी की है, उतनी ही पति की भी है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यही लगता है कि पत्नी के साथ आक्रामक व्यवहार, सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मारने जैसी चीजों पर पुरुषों को अब गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
इसे जरूर पढ़ें: साड़ी को मॉडर्न अंदाज में पहनने की है चाहत, तापसी पन्नू से लें इंस्पिरेशन
View this post on Instagram
इससे पहले तापसी ने फिल्म 'थप्पड़' का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। फिल्म के टाइटल के हिसाब से यह पोस्टर पूरी तरह मुफीद नजर आता है। पोस्टर देखकर लगता है कि तापसी को किसी ने बहुत तेज थप्पड़ मारा है, जिसके भाव उनके चेहरे पर साफ देखे जा सकते हैं। इस पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन शेयर किया है 'थप्पड़', 'क्या ये बस इतनी सी बात है?' क्या प्यार में ये भी जायज है?
तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ महिलाओं के मुद्दों को सशक्त तरीके से उठाती है। महिलाएं जब अपनी समस्याओं पर खुलकर बात करती हैं तो निश्चित रूप से इससे दूसरी महिलाओं को भी स्ट्रॉन्ग रहने और अपनी समस्याओं पर बात करने की इंस्पिरेशन मिलती है। इससे पहले तापसी 'नाम शबाना' और 'पिंक' जैसी फिल्मों में काम किया है। तापसी की यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म महिलाओं को जागरूक करने में सफल रहेगी।
Image Courtesy: Instagram(@taapsee)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।