दोस्ती की कहानियों में अक्सर बात होती है जय-वीरू, मुन्ना भाई-सर्किट जैसे किरदारों की और जब बात आती है दो एक्ट्रेस के बीच दोस्ती की तो लोग सोच में पड़ जाते हैं मगर, कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी एक दूसरे के बेहद करीब हैं। इन अभिनेत्रियों ये साबित कर दिया है कि दो एक्ट्रेस एक दूसरे की Competitor नहीं होती बल्कि एक अच्छी दोस्त भी बन सकती हैं।
ऐसी ही दो एक्ट्रेस की दोस्ती की कहानी हम आपको बताने वाले हैं। ये हैं फ़िल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की वीरेज़ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर! हाल ही में इस गहरी दोस्ती के बारे में स्वरा ने हमसे खुलकर बात की और कहा कि दोस्ती करना और फिर उसे निभाना दो अलग अलग चीज़ है मगर ये दोनों ही चीज़ें सोनम को बहुत अच्छी तरह आती हैं।
Image Ccourtesy: @reallyswara/Instagram
स्वरा ने कहा कि मैं जब पहली बार सोनम से मिली तो मुझे लगा नहीं था कि वो मुझसे बात करेंगी। जब हम फ़िल्म ‘राँझणा’ के सेट्स पर मिले तो फॉर्मल इंट्रोडक्शन के बाद हम सभी अपने अपने काम पर लग गए।
कुछ समय बाद हमारे सेट पर लाइट चली गई तो, सोनम ने खुद मुझे कहा कि मैं उनकी वैनिटी इस्तेमाल कर सकती हूँ। पहले तो मैंने मना कर दिया फिर सोनम ने मुझे बहुत फोर्स किया और वहीं से हमारी दोस्ती शुरू हुई।
Read more: स्वरा भास्कर ने कहा महिलाओं में यौन इच्छाओं का होना अपराध नहीं
Image Ccourtesy: @reallyswara/Instagram
वो मेरी अच्छी दोस्त है, सिर्फ इसलिए नहीं... मगर वो सच में बहुत अच्छी लड़की है। जो भी उसके आस पास होगा उसके लिए यह बहुत मुश्किल है कि वो सोनम को पसंद ना करे। सोनम दिल की बहुत अच्छी है, ग्राउंडेड है और दोस्ती करने के बाद निभाना भी जानती हैं। मैंने खुद उनसे रिश्तों को संभालना सीखा है, वो जब किसी को अपना मां लेती हैं तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं।
Read more: स्वरा भास्कर की मां को बेटी के ‘मास्टरबेशन’ वाले सीन पर है गर्व
Image Ccourtesy: @reallyswara/Instagram
स्वरा ने आगे कहा कि ‘वीरे दी वेडिंग’ में मुझे अच्छा और स्टाइलिश दिखने का बहुत प्रेशर था। तो ऐसे में कई बार सोनम ने मेरी मदद की है। उन्हें फैशन के बारे में बहुत कुछ पता है और वो कई बार मुझे खुद स्टाइल करती थी। कैसा आय मेकअप और कैसा आउटफिट हो... कई बार वही मुझे बताती थी। मेरे लिए मेकअप और हेयर्स को समझना मुश्किल था मगर सोनम की मदद से यह काफी आसान हुआ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।