“महिलाओं में भी यौन इच्छाएं हो सकती हैं और यह किसी भी तरह का अपराध नहीं है।“ ऐसा कहना है बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का।
सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ 'पद्मावत' के बाद इस साल की दूसरी सबसे चर्चित फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले जहां इसमें लड़कियों के गाली-गलौज करने, शराब पीने और शारीरिक संबंध से जुड़ी बातें करने को लेकर विवाद हो रहा था वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद हर तरफ सिर्फ एक ही सीन की चर्चा है और वह है स्वरा भास्कर का मास्टरबेट सीन।
ऐसे लोगों की भी कमी नहीं हैं जिन्हें फिल्म बहुत पसंद आई जिसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर करीब 65 करोड़ का दमदार बिजनस कर चुकी है।
फिल्म के इस सीन से स्वरा को किया गया ट्रोल
दरअसल फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के एक सीन में पति से अलग हो चुकी साक्षी यानि की स्वरा मास्टरबेट करती हुई दिखती हैं। बस इस सीन को लेकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि वह यह फिल्म अपनी दादी के साथ देखने गया था और स्वरा के इस सीन की वजह से उसे शर्मिंदा होना पड़ा। दादी ने उससे कहा मैं भारतीय हूं और 'वीरे दी वेडिंग' पर शर्मिंदा हूं लेकिन स्वरा चुप नहीं बैठी और उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
करीना कपूर की कमबैक फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म की चारों हीरोइन करीना, सोनम, शिखा और स्वरा भास्कर की एक्टिंग को सभी ने सराहा है।
कुछ लोगों ने कहा कि स्वरा को शर्म आनी चाहिए। इस पूरे मामले पर पहली बार स्वरा ने खुलकर बात की है।
Read more: लंदन की सड़कों पर पति संग सोनम कपूर का रोमांटिक पोज बटोर रहा है सुर्खियां
महिलाओं में भी होती हैं यौन इच्छाएं
एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने कहा, “फिल्म में मास्टरबेट कर मैंने टेक्निकली गलत नहीं किया है लेकिन शर्म तो आती है ना। लड़के कुछ भी और कहीं भी करें पर हम अपने बेडरूम में भी ऐसा करें तो शर्मिंदा होना पड़ता है।“
साथ ही स्वरा भास्कर ने कहा “औरतों की यौन इच्छाओं को अपराधबोध के साथ जोड़ दिया जाता है। औरतों की ऐसी इच्छाओं के साथ अपराधबोध हमारी संस्कृति में ही डाल दिया गया है।“
स्वरा ने खुद के ट्रोल होने पर कहा, “मैं ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देती जिनकी सोच छोटी और पाखंडी हैं।“
स्वरा की मां का करारा जवाब
इससे पहले स्वरा की मां इरा भास्कर का भी बयान आया था। उन्होंने कहा था, “इंडियन सिनेमा में सेक्शुअलिटी को इतना खुलकर दिखाना थोड़ा अजीब हो सकता है। जबकि पिछले कई सालों में ऐसे सीन पर बहुत काम हुआ है। फिल्मों में ऐसे सीन अलग तरीके से दिखाए जाते हैं।“
स्वरा भास्कर ने की बोलती बंद
स्वरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “ऐसा लगता है कि IT सेल ने टिकटें स्पॉन्सर कर दी हैं, या फिर ट्वीट्स को तो पक्का. इसके अलावा स्वरा ने ये भी ट्वीट किया है कि -मैं उम्मीद करती हूं कि पेड ट्रोल्स कम से कम अपने वाक्यों को तो बदल लेंगे, या कम से कम शब्दों की मात्राएं जांच कर ट्वीट करेंगे।“
स्वरा का बचपन का डर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वरा ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बचपन में जब मैं फिल्में देखती थी तो सभी में एक चीज कॉमन होती थी कि एक्ट्रेस शादी से पहले मां बन जाती थीं। तब मैं छोटी थी तो इसलिए मुझे बायलॉजिकल और फिजिकल टर्म्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। तो इसी वजह से मुझे डर लगता था कि अगर मैं बिना शादी के मां बन गई तो कहां जाऊंगी।“
स्वरा ने आगे कहा, “मैं डरती थी कि अगर ऐसा कुछ हो गया तो मैं कहां जाऊंगी क्योंकि मेरे पास तो कहीं दूसरी जगह जाने का ऑपशन ही नहीं था।“
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों