herzindagi

जानिये क्यों स्वरा भास्कर को पसंद है दुनियाभर के देशों की सैर

अलग-अलग देशों की संस्कृति और इतिहास जानने में स्वरा भास्कर की विशेष रुचि है तभी तो उन्हें हाल में घूमा शहर मोरक्को बेहद पसंद आया।

Saudamini Pandey

Updated:- 2018-03-30, 19:43 IST

स्‍वरा भास्‍कर फिल्मों में जितनी शिद्दत के साथ अपने किरदार निभाती है, कुछ वैसा ही पैशन ट्रेवलिंग के लिए भी रखती हैं। इस वीडियो के जरिए आइए जानते हैं कि स्वरा के फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन्स कौन से है और उन्हें कैसी ट्रेवलिंग पसंद हैं। फिल्‍मों के बीच छोटे ब्रेक लेने पर स्‍वरा को घर जाना अच्‍छा लगता है। उनका कहना है कि मुझे अपने परिवार से बहुत ज्‍यादा लगाव है और जैसे ही मौका मिलता है, मैं दिल्‍ली अपनी फैमिली से मिलने चली जाती हूं। स्‍वरा को ट्रेवल करना बहुत अच्‍छा लगता है। वह बताती हैं, 'अगर कई दिन हो गए और मैंने ट्रेवल नहीं किया तो मैं ऐसी जगह चली जाती हूं, जहां मैं पहले नहीं गई। मेरी कुछ फेवरेट जगहें हैं, जहां मैं बार-बार जाना पसंद करती हूं जैसे टर्की में इस्‍तांबुल, लंदन, न्‍यूयॉर्क, लाहौर। न्यूयॉर्क में मेरा परिवार रहता है और लाहौर में मेरे बहुत से दोस्त रहते हैं।

निराला शहर है मोरक्को

मैं हाल ही में मोरक्को गई थी। घूमने के लिहाज से यह बहुत दिलचस्प देश हैं। इस देश की सबसे दिलचस्प बात यहां आपको हर जगह मसालों की दुकानें नजर आ जाती हैं। जाहिर है मसालों से खाने का जायका काफी बढ़ जाता है। इसका reflection यहां के खानपान में भी नजर आता है। यहां फूड आइटम्स में मसालों का खूब इस्तेमाल होता है और इनकी खुशबू से खाने के लिए मन मचलने लगता है। यहां के नेचुरल landscapes ऐसे हैं कि ट्रेवलर्स पूरी तरह रिलैक्स महसूस करते हैं। इतिहास और सांस्कृतिक विरासत समेटे इस देश में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक दिलचस्प जगहें है। मोरक्को का पूरा नाम अल ममलकाह अल मगरिबिया है। इसका अरबी भाषा में अर्थ है पश्चिम का राज्य। अगर आबादी की बात करें तो अरब देशों में यह तीसरे नंबर पर है। इसके बावजूद यहां के लोग बहुत शांत प्रकृति के हैं। अगर आप पहाड़ों पर चढ़ने और ट्रेकिंग की शौकीन हैं तो आपको भी मोरक्को की सैर जरूर करनी चाहिए क्योंकि यहां हर तरफ पहाड़ ही नजर आते हैं। मोरक्को के पहाड़ी गांवों में रंग-बिरंगे फूल आपका मन मोह लेंगे। वहीं रेतीले रेगिस्तान, खूबसूरत समुद्रतट और हरी-भरी उपजाऊ घाटियां देखकर भी काफी अलग तरह की feeling होती है।

इतिहास है पसंद

शहरी चकाचौंध और शोरशराबे के उलट स्वरा को अलग-अलग देशों के इतिहास और वहां की संस्कृति से जुड़ना अच्छा लगता है। वह बताती हैं, 'घूमने के दौरान मुझे कसीनो या मॉल देखने की चाहत नहीं होती। जिस शहर में इतिहास हो, आर्कीटेक्चर हो, उसे देखना मुझे ज्यादा पसंद है।'

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।