घर की मजबूरी में कराया था बोल्ड फोटोशूट, इतना आसान नहीं था सनी के लिए कपड़े उतारना

सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' इन दिनों चर्चा में है क्योंकि इसमें सनी की जिंदगी से जुड़े हर राज का खुलासा किया गया है। इस बायोपिक फिल्म में सनी लियोनी ने टाइटल रोल खुद ही निभाया है।

sunny leone personal life

सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' इन दिनों चर्चा में है क्योंकि इसमें सनी की जिंदगी से जुड़े हर राज का खुलासा किया गया है। इस बायोपिक फिल्म में सनी लियोनी ने टाइटल रोल खुद ही निभाया है।

दस एपिसोड की वेब सीरीज 'करणजीत: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' में सनी लियोनी की जिंदगी के कई ऐसे राज सामने आए हैं जिनसे लोग अब तक अनजान थे। तो चलिए आपको बताते हैं सनी लियोनी की जिंदगी से जुड़े कई राज के बारे में:

sunny leone personal life

सनी की फैमली

सनी लियोनी का जन्म 1981 में सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। सनी 11 साल की थीं तब उनकी फैमिली यूएस शिफ्ट हो गई थी। सनी के पिता इंजीनियर थे जबकि मां हाउस वाइफ और उनका एक भाई संदीप सिंह वोहरा है जो कि अमेरिका में शेफ है।

sunny leone personal life

सनी की पहली कमाई

पहली कमाई से हर किसी के कोई ना कोई इमोशन जुड़े होते हैं। ऐसा ही एक किस्सा सनी की पहली कमाई का भी है। एक समय ऐसा था जब सनी लियोनी की फैमली की स्थिति ठीक नहीं थी और उस दौरान उनकी मां को अपना मंगलसूत्र गिरवी रखना पड़ गया था। जब सनी को यह बात पता चली थी तो उन्होंने अपनी पहली कमाई से अपनी मां के मंगलसूत्र को छुड़वाया था।

Read more: सनी लियोनी ने बिताया गोद ली बेटी संग 1 साल, इस इमोशनल पोस्ट को पढ़ सनी के मां बनने का होगा अहसास

एक दिन सनी लियोनी ने अपनी मां को मार्केट जाते हुए देखा। मां का पीछा करने पर सनी ने देखा कि उनकी मां मंगलसूत्र गिरवी रखने गई थीं। पहले तो सनी को लगा कि मां शराब पीने की आदत की वजह से मंगलसूत्र गिरवी रखने गई है लेकिन जब मां ने उन्हें घर की माली हालत के बारे में बताया तो सनी भी परेशान हो गईं।

sunny leone personal life

बोल्ड फोटोशूट के लिए हुईं मजबूर

सनी लियोनी की जिंदगी से जुड़ा यह अहम किस्सा है, साल 2003 जब सनी को एडल्ट मैगजीन 'पेंटाहाउस' की ओर से बोल्ड फोटोशूट का ऑफर आया था। उन दिनों सनी के पिता की नौकरी जा चुकी थी। घर चलाने में सनी की मां दिक्कतों से जूझ रही थीं। इसी बीच ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद सनी को इस फोटोशूट का ऑफर आया हालांकि सनी असमंजस में थी कि ऑफर एकसेप्ट करे या नहीं लेकिन फैमली की स्थिति को देखते हुए सनी ने इस ऑफर को हां कर दिया था।

इस बायोपिक में सनी लियोनी जर्नलिस्ट अनुपम चौबे को इंटरव्यू देती नजर आती हैं। पोर्न स्टार बनने के बारे में सनी कहती हैं कि इसके लिए गट्स चाहिए। कपड़े उतारने के लिए भी मजबूत इरादों की जरूरत होती है। जब इस पर इंटरव्यू लेने वाले सवाल उठाने लगते हैं तो सनी जवाब देती हैं, ''फिर आप क्यों नहीं ट्राई कर लेते।''

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP