सनी लियोनी की जिंदगी जल्द ही होगी एक खुली किताब

सनी ने अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से काम शुरू किया और कैसे बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी पहचान बनाई इस बारे में कई लोग जानते होंगे लेकिन उनकी ऐसी बातें जो उन्होंने आज तक किसी को नहीं बताई। 

sunny leone biopic

सनी लियोनी के बारे में हर छोटी से बड़ी बात ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं, आज की तारीख में करणजीत कौर उर्फ सनी लियोनी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सनी ने अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से काम शुरू किया और कैसे बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी पहचान बनाई इस बारे में कई लोग जानते होंगे लेकिन उनकी ऐसी बातें जो उन्होंने आज तक किसी को नहीं बताई, उन तमाम बातों से पर्दा उठ जाएगा।

अब सनी लियोनी अपनी ही बायॉपिक के साथ नजर आने वाली हैं। सीरीज है जिसका नाम 'करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' है और इसमें सनी खुद अपना किरदार निभा रही हैं। अब इसका टीजर भी सामने आ गया है। लगभग 40 सेकंड के इस विडियो में सनी लियोनी के दो बिल्कुल अलग पहलू दिखाई दे रहे हैं। इस वेबसीरीज की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी।

sunny leone biopic

सनी लियोनी भी समय-समय पर इसके सेट से अपनी तस्वीरें कर रही थीं। अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका टीजर शेयर किया है। इस टीजर के साथ कैप्शन में सनी ने लिखा है, 'मेरी जिंदगी जल्द ही एक खुली किताब होगी।'

सनी लियोनी फिल्मी करियर

इंडिया में सनी लियोनी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सिलेब्रिटी भी बनीं तो कई बार उनके शोज विवादों में भी घिरे। सनी लियोनी पहली बार रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आईं थीं। इस शो के दौरान ही सनी ने पोर्न स्टार होने की बात को स्वीकारा था।

Read more: सनी लियोनी की शादी को हुए 7 साल पूरे, देखिए उनके पति के साथ उनकी ये तस्वीरें

इसी शो के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। सनी ने 'जिस्म 2', 'रागनी एमएमएस 2' और 'एक पहले लीला' जैसी फिल्मों में लीड रोल प्ले किया।

sunny leone biopic

करियर की शुरूआत में कई सेलिब्रिटीज और दर्शकों ने सनी लियोनी की बॉलीवुड एंट्री का विरोध भी किया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पॉर्न स्टार इमेज को खत्म करने के लिए सनी को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी हालांकि अब वो एक बॉलीवुड हीरोइन के नाम से जानी जाती हैं। शायद ही सनी के फैंस को ये बात पता हो कि सनी ने अपनी पहली जॉब 19 साल की उम्र में शुरू कर दी थी। पॉकेट मनी के लिए उन्होंने एक जर्मन बेकरी में वेट्रेस का काम किया था।

sunny leone biopic

ऐसा कहा जाता है कि किन्ही कारणों से भले ही सनी लियोनी भले ही एक पॉर्न स्टार के तौर पर फेमस हुईं, लेकिन सनी का हमेशा से नर्स बनने का सपना था। सनी नर्स बनकर गरीब मरीजों का इलाज करने का सपना देखती थीं। बॉलीवुड में सनी लियोनी फिल्म 'जिस्म 2' से डेब्यू किया था और इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP